डबल डोर फ्रिज चुनते समय कूलिंग, स्टोरेज और बिजली की खपत सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और यहीं Samsung और Whirlpool का मुकाबला सामने आता है। सैमसंग अपने इन्वर्टर कंप्रेसर, शांत कूलिंग और ताजगी लंबे समय तक बनाए रखने वाली तकनीक के लिए जाना जाता है जिससे दूध सब्जियां और बचा हुआ खाना जल्दी खराब नहीं होता। दूसरी ओर Whirlpool की तरफ से आने वाले Double Door Fridge तेजी से कूलिंग और बड़े स्टोरेज स्पेस के कारण परिवारों में लोकप्रिय है क्योंकि इसमें कम्पार्टमेंट विभाजन अधिक व्यवस्थित मिलता है। कई व्हर्पुल मॉडल कम बजट में अच्छे फीचर्स दे देते हैं इसलिए बजट में यह सही विकल्प बन जाता है। वहीं डिज़ाइन लुक और प्रीमियम अनुभव में सैमसंग थोड़ा आगे माना जाता है। कौन-सा लेना है इसका चुनाव पूरी तरह से आपकी जरुरतों पर निर्भर करता है।
नीचे देखें दोनों ब्रांड के 2-2 बेस्ट मॉडल्स की सूची और जानें विस्तार से।