Move to Jagran APP

पहला प्यार

पहला प्यार अद्भुत-अलौकिक होता है। टीनएज में होने वाले इस प्रेम पर बहुत-कुछ लिखा गया है, मगर कई बार इस काल्पनिक पहले प्यार में कुछ ऐसे पड़ाव आ जाते हैं कि इसकी किरचें बिखरते देर नहीं लगती। होश आता है तो सब टूटा-बिखरा दिखता है। एक मार्मिक स्पैनिश कहानी। अनुवाद

By Edited By: Published: Thu, 24 Sep 2015 02:30 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2015 02:30 PM (IST)
पहला प्यार

पहला प्यार अद्भुत-अलौकिक होता है। टीनएज में होने वाले इस प्रेम पर बहुत-कुछ लिखा गया है, मगर कई बार इस काल्पनिक पहले प्यार में कुछ ऐसे पडाव आ जाते हैं कि इसकी किरचें बिखरते देर नहीं लगती। होश आता है तो सब टूटा-बिखरा दिखता है। एक मार्मिक स्पैनिश कहानी। अनुवाद किया है भद्रसैन पुरी ने।

loksabha election banner

तब मेरी आयु क्या होगी? ग्यारह, बारह या तेरह, क्योंकि इसी उम्र में मन प्यार में पडऩे लगता है....।

प्यार कब हुआ, इस पचडे में पडऩे के बजाय यह जानना ज्य़ादा सही होगा कि यह कैसे हुआ। मैं तब चाची के घर पर था। चाची चर्च जाती, मैं उनके बेडरूम में जाकर संदूक और दराजों की तलाशी लेता और उन चीज्ाों को खोजता, जिन्हें वह बहुत संभाल कर रखती थीं। उनका संदूक अजायबघर की तरह था, जहां कुछ न कुछ अतुल्य मिल जाता। जैसे संदल की सुगंध, जो उनके सफेद कपडों को सुगंधित करती थी। आलपिन खोंसने की साटन की गद्दी फीकी पड गई थी। बुने हुए दस्ताने बारीक काग्ाज्ा में लपेटे गए थे, संतों के चित्र, सीने-पिरोने की चीज्ों, नीले मखमल का जालीदार बटुआ जिस पर बगुले काढे गए थे, कोनों में पडी अंबर और चांदी की माला। मैं इन्हें देखता और फिर यथास्थान रख देता। लेकिन एक दिन संदूक के ऊपर वाले हिस्से में जहां एक छोटी सी दराज थी, वहां मुझे सोने जैसी चमकने वाली कोई चीज्ा दिखी। मैंने अपना हाथ वहां बढा दिया और सोने के चौखटे में लगा लगभग तीन इंच लंबा हाथी दांत का सूक्ष्म चित्र वहां से निकाल लिया। वह कोई सुंदर सी तसवीर थी, बिलकुल मेरे सपनों की परी सरीख्ाी। चित्र वाली लडकी की उम्र लगभग बीस वर्ष होनी चाहिए। उसका चेहरा अंडाकार था, होंठ भरे-भरे और अधखुले से, वह किसी को तिरछी नज्ार से देखती प्रतीत हो रही थी, उसके गालों में गड्ढे देख कर लग रहा था मानो कामदेव ने उसे फुर्सत से बनाया था। उसके सिर पर बेहद नफासत से स्कार्फ बंधा था, जिसमें से कसकर बांधा हुआ लटों का गुच्छा....चेहरे को अद्भुत आभा दे रहा था। यह स्कार्फ पुराने ढंग का था, जो उसकी गर्दन के पिछले भाग से उठता था और उसकी युवा गर्दन को सलीके से दर्शाता था, माथे के करीब आता तो गालों में पडते डिंपल्स को और ख्ाूबसूरत बना देता। मैं चित्र को हाथ में लिए न जाने कितनी कल्पनाओं से भर गया।

मुझे एहसास हुआ कि मेरी नानी-दादी के समय की स्त्रियां शरीर को उतना नहीं ढकती थीं, जितना हमारे समय की स्त्रियां ढकती हैं। हालांकि ऐसा मैं पुराने समय के चित्रों को देख कर ही अंदाज्ाा लगा सकता था। कमर के ऊपर वे लगभग पारदर्शी जाली सी पहनती थीं, जिनमें उनकी युवा सुंदरता और उभर कर दिखती थी। गले में पहनी गई मोतियों की माला पूरी शान से उनके वक्ष को सुशोभित करती। चित्र में बडी अदा से उठा हुआ उनका हाथ दिखता था, जिसमें हमेशा कोई प्यारा सा कढा हुआ रुमाल होता था।

आज भी मैं उस प्रभाव को भूल नहीं पाता, जो मुझे उस चित्र को देख कर महसूस हुआ। मैं न जाने कितनी देर सुख के क्षणों में डूबा रहा, कठिनाई से सांस लेता रहा और अपनी आंखों से चित्र की ख्ाूबसूरती पीता रहा। न जाने कितनी सुंदरियों के चित्र देख चुका हूं। मगर उस चित्र में क्या था कि सुंदरी की मूक मुस्कुराहट और चंचल छवि ने मुझे उद्वेलित कर दिया था। यह किसी चित्रकार की कोरी कल्पना नहीं थी, रक्त-मांस की जीती-जागती छवि थी। उसकी गहरी रेखाएं शंका में डालती थीं, सफेद सुंदर दंत-पंक्ति दिखाने के लिए होंठ ज्ारा से खुले थे....। मैंने तसवीर को पकडा, उसे सांसों में भरा और अपने होंठों को उसके पास ले जाने लगा कि....बरामदे में पांव की आवाज्ा सुनी। चर्च से लौट कर आती मेरी चाची थीं। मैंने उनकी दमे वाली खांसी और गठिया से पीडित पांव घसीटने की आवाज्ा सुनी। सूक्ष्म चित्र को वापस दराज में रखने, बंद करने, खिडकी में जाने और निर्दोष और उदास भाव-भंगिमा बनाने के लिए मेरे पास बहुत कम समय था।

चाची ने शोर मचाते हुए प्रवेश किया, क्योंकि चर्च की सर्दी ने उनके ज्ाुकाम को बिगाड दिया था, जो अब पुराना मज्र्ा बन चुका था। मुझे देख कर उनकी छोटी झुर्रीदार आंखें चमक उठीं। मेरी चोरी पकडते हुए वह मुझे थपकी देते हुए सामान्य भाव से पूछने लगीं कि क्या मैं हमेशा उनकी संदूक खंगालता हूं?

फिर धीमे-धीमे मुस्कुरा कर बोलीं, 'अच्छा ज्ारा रुको तो, तुम्हारे लिए मेरे पास कुछ है, जिसे तुम ज्ारूर पसंद करोगे। उन्होंने अपनी बास्कट की जेब से काग्ाज्ा में लिपटे केक और बर्फी के टुकडे निकाले, जिन्हें देख कर ही मेरा जी मिचला गया।

चाची की बूढी-बीमार छवि को देखने और चिपचिपी मिठाइयां खाने की इच्छा मुझे बिलकुल नहीं थी। वर्षों की दौड, क्षतिग्रस्त दांत, कमज्ाोर निगाहें, मुरझाया चेहरा, मूंछें, भूरी कनपटियों पर खिंच आए भूरे बाल, पीली-लटकती हुई गर्दन....उस सुंदर चित्र के आगे यह छवि कितनी बेजान थी। मैंने मिठाई लेने से इंकार कर दिया। एक क्रोध भरा पौरुष भाव मेरे मन में जगा और मैंने ज्ाोर देकर कहा, 'मैं नहीं चाहता, मुझे नहीं चाहिए।

'तुम्हें नहीं चाहिए? क्या अजूबा है! तुम तो बिल्ली से भी अधिक लालची हो।

'पर मैं छोटा बच्चा नहीं हूं, अपने को ऊपर उठाते हुए मैंने कहा और पंजे के बल खडे होकर कहा, 'मुझे मिठाई की परवाह नहीं।

मेरी चाची ने मुझे कुछ स्नेह और कुछ क्रोध भरी नज्ार से देखा, अंतत: वह हंसीं। उनका भयावह जबडा मुझे दिखाई देने लगा। वह इतनी हंसी कि होंठों को छिपाते हुए उनकी ठोडी और नाक मिल गई और झुर्रियों का पहाड सा गालों पर दिखाई देने लगा। मुंह के साथ ही सिर व शरीर भी पूरी तरह हिल रहे थे।

मैं शीघ्रता से मां के कमरे में गया, जहां मैंने साबुन और पानी लिया और अपने हाथ-मुंह को मल-मल कर धोया और चित्र वाली लडकी की कल्पना में डूब गया।

उस दिन से यह नियम बन गया...। ज्यों ही चाची बाहर जातीं, मैं कमरे में सरक जाता, संदूक खोलता, सूक्ष्म चित्र निकालता और विचारों में खो जाता। यह सब एक मिनट की गतिविधि होती। मुझे लगता कि उसकी आंखें मेरी आंखों के भीतर झांक रही हैं और सांस चल रही है। मैं उसका चुंबन लेने की कोशिश करता लेकिन डरता कि कहीं मेरी धृष्टता पर वह नाराज्ा न हो जाए। फिर मैं उसे अपनी छाती से चिपका लेता, अपने गालों से सटाता। मैं कोमल व्यवहार करता कि कहीं उसे कोई चोट न पहुंचे।

चाची के कमरे में जाकर संदूक खोलने से पहले मैं बाल धोता, कंघी करता, ख्ाुद को सुंदर बनाता, मानो कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा हो। मैं प्राय: बाज्ाार में हमउम्र लडकों से मिलता, जो अपनी पे्रमिकाओं के पत्र, फोटो और फूल मुझे दिखा कर पूछते थे कि क्या मेरी कोई प्रेमिका नहीं है? शर्म से मेरा गला जकड जाता और उत्तर में मैं केवल अपनी गूढ मुस्कान छोड देता। जब वे अन्य लडकियों की तारीफ के पुल बांधते तो मैं कंधे झटका कर उन्हें तिरस्कार से कहता, 'हुं-हुं।

एक रविवार मैं छोटी चचेरी बहनों से मिलने और उनके साथ खेलने उनके घर गया। वे वास्तव में सुंदर थीं और उनमें से सबसे बडी अभी पंद्रह वर्ष की नहीं हुई थी। हम दूरबीन से मनोविनोद कर रहे थे। तभी लडकियों में से एक ने, जो अभी 12 की भी मुश्किल से हुई थी, चुपचाप मेरा हाथ पकडा और थोडा शर्माती हुई अपनी मुट्ठी मेरे हाथ में खोलती बोली, 'इसे ले लो। मैंने हथेली खोली तो देखा कि वह एक गुलाब की कली थी।

छोटी लडकी मुस्कुराकर मेरी ओर टेढी नज्ार से देखती भाग गई, लेकिन मैं तुरंत चिल्लाया, 'अरे नहीं-नहींं, इसे तुम ही रखो! उस पूरी दोपहर फिर उसने मुझसे बात नहीं की और आज तक इसके लिए मुझे क्षमा भी नहीं किया। हालांकि अब उसका ब्याह हो चुका है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

सुबह-शाम मिला कर जो दो-तीन घंटे मेरी चाची चर्च में बिताती थीं, उसमें उस चित्र को देखने की चाह पूरी नहीं होती थी। आख्िार मैंने उस चित्र को अपनी जेब में रखने का निश्चय किया। पूरे दिन मैं उसे लोगों से छिपाता रहा, मानो कोई अपराध कर दिया हो। मैंने सोचा कि चित्र में मौजूद लडकी मेरी गतिविधियां देखती होगी तो सोचती होगी कि मैं किस हद तक मूर्ख हूं। यदि मैं ज्ाुराबें उतारना चाहता या कोई भौंडा सा काम करना चाहता तो मैं पहले चित्र को किसी सुरक्षित स्थान पर रख देता, ताकि आज्ाादी से उस काम को कर सकूं। चित्र को मैं रात भर तकिए के नीचे छिपाता। कई बार जागता कि कोई मुझे ख्ाज्ााने से वंचित न कर दे। अंत में मैं उसे तकिए को नीचे से निकालता और अपनी छाती पर रख कर सो जाता। सुबह मुझे अपने सीने पर उसकी छाप दिखाई देती।

चित्र की वह स्त्री फोटो की तरह नहीं, बल्कि जीवित, मिलनसार, सुंदर छवि के साथ मेरी ओर आती और मुझे उडऩखटोले में ले जाने को आतुर हो जाती। मधुर अधिकार से वह मेरे करीब आती, मुझे स्टूल पर बिठाती, मेरी भौंहों, आंखों पर अपनी झूलती लटों से दुलार दिखाती, अपना हाथ मेरे सिर पर फेरती। मैं उसके लिए प्रार्थना पुस्तक से पंक्तियां पढता, बांसुरी बजाता और फिर वह मुस्कुरा कर मुझे धन्यवाद देती। अंत में कुछ अजीब सी यादें मेरे मस्तिष्क पर छाने लगीं। मैं कहीं अतीत में खो गया। मुझे लगता मानो मैं किसी जन्म में सेवादार था, सडकों पर गाना गाता था....।

धीरे-धीरे मैं दुबला होने लगा, जिससे मेरे माता-पिता, चाचा-चाची चिंतित हो गए।

'इस आयु में हर चीज्ा डराने वाली है। मेरे पिता ने कहा, जो स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुडी कई किताबें पढा करते थे। मेरी काली पलकों को, सिकुडी आंखों, पीले होंठों को पढते और फिर भूख न लगने की मेरी परेशानी से चिंतित होते।

'खेलो बेटा, खाओ-पीयो। वह कहते और मैं उदासीनता से उत्तर देता, 'मेरा मन नहीं।

उन्होंने मेरी बेचैनी को जानने की कोशिश की, फिर मुझे थिएटर ले जाने लगे। कुछ समय बाद मेरी पढाई छुडवा दी गई और ताज्ाा झागदार दूध पीने को देने लगे। बाद में वह मेरे सिर और पीठ पर ठंडा पानी डालते। मैंने ध्यान दिया कि जब मैं अपने पिता को शुभ प्रभात कहने जाता तो वह काफी देर तक मुझे घूरते और कई बार तो अपनी रीढ पर मैं उनकी निगाहें जमी हुई महसूस करता। मैं चालाकी से अपनी आंखें नीची कर लेता था, यह निश्चय करते हुए कि अपना अपराध स्वीकार करने के बजाय मर जाना अच्छा है।

जैसे ही मुझे परिवार के स्नेही अकेलेपन से छुट्टी मिली, मैंने अपने आपको चित्र के साथ अकेला पाया। एकाएक पवित्र भावना कहीं उड गई और मैं चतुराई से फोटो का फ्रेम निकालने और हाथी दांत से उस सुंदरी को बाहर निकालने में सफल हो गया। जैसे ही मैंने अपने होंठ चित्र पर जमाए और उसके बालों की सुगंध को महसूस किया, मैंने एहसास किया कि यह सचमुच कोई जीवित छवि थी, जिसे मेरे कांपते हाथों ने थाम रखा था। मुझ पर बेहोशी तारी हो गई और चित्र पकडे हुए ही मैं सोफे पर अचेत होकर गिर पडा। होश आया तो मैंने अपने माता-पिता और चाची को चिंतामग्न देखा। मेरे पिता बडबडाते हुए मेरी नाडी देख रहे थे। चाची पंजे जैसी अपनी अंगुलियों से मुझसे वह चित्र लेने का प्रयास कर रही थीं और मैं उसे ज्ाोर से पकडे हुए था।

'मेरे प्यारे बच्चे... इसे छोड दो। तुम इसे गंदा कर रहे हो। उन्होंने पुकारा, 'देखो, जब भी तुम चाहोगे, मैं इसे तुम्हें दिखा दूंगी, लेकिन अभी तुम इसे नष्ट करने में लगे हो।

'इसे इसके पास ही रहने दो। लडके की हालत ठीक नहीं है, मां ने प्रार्थना सी की।

चाची ने उत्तर दिया, 'अरे कैसे रहने दूं? आख्िार कौन ऐसा दूसरा चित्र बना सकेगा? आजकल कोई ऐसा सूक्ष्म चित्र नहीं बना पाता। यह मेरे बीते दिनों की याद है और मैं भी बीते दिनों की चीज्ा हंू। अब मैं वैसी नहीं हूं, जैसी इसमें दिखाई गई हंू। ये मेरी जवानी की तसवीर है...।

भय से मेरी आंखें फैल गईं। मेरी अंगुलियों की पकड ढीली पड गई। पता नहीं कैसे मुंह से निकला, 'इस चित्र में तुम हो चाची?

'क्यों तुम्हें भरोसा नहीं कि कभी मैं सुंदर थी? हूं तो अब भी सुंदर, लेकिन तब 23 साल की थी और अब? अब तो भूल गई हूं कि कितने साल की हूं।

मेरा सिर शर्म से झुक गया। मैं फिर से अचेत हो गया। पिता ने मुझे उठाकर बिस्तर पर लिटाया और दवा खिलाने लगे। इसके बाद मैं जल्दी ही ठीक हो गया, लेकिन फिर कभी भी मैंने चाची के घर जाने की इच्छा ज्ााहिर नहीं की।

साभार : स्पेन की श्रेष्ठ कहानियां, प्रभात प्रकाशन, दिल्ली

स्पैनिशकहानी/एमिलिया पार्डो बज्ाान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.