Move to Jagran APP

जब करना हो सोफा साफ़

सोफा आपके ड्रॉइंग रूम की ख़्ाूबसूरती में चार चांद लगा देता है लेकिन यह चार्म तभी तक बना रहता है जब तक वह पुराना नहीं होता। इसलिए इसकी साज-संभाल ज़्ारूरी है।

By Edited By: Published: Sat, 30 Jan 2016 03:55 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2016 03:55 PM (IST)
जब करना हो सोफा साफ़

सोफा आपके ड्रॉइंग रूम की ख्ाूबसूरती में चार चांद लगा देता है लेकिन यह चार्म तभी तक बना रहता है जब तक वह पुराना नहीं होता। इसलिए इसकी साज-संभाल ज्ारूरी है।

loksabha election banner

एक परफेक्ट सोफा आपके ड्रॉइंग रूम की ख्ाूबसूरती में चार चांद लगा देता है लेकिन यह चार्म तब तक ही बना रहता है, जब तक कि वह पुराना नहींहोता। जैसे-जैसे वह पुराना पडऩे लगता है, गंदा दिखने लगता है। दरअसल सोफा लगातार इस्तेमाल में आने वाला फर्नीचर है, जिसके चलते वह जल्दी गंदा हो जाता है। सोफा हर वक्त साफ करना किसी के लिए संभव नहींहोता। अगर आप अपने सोफे को हमेशा नया बनाए रखना चाहती हैं तो जानें कुछ आसान टिप्स-

फैब्रिक सोफा

बाज्ाार में इन दिनों ख्ाूबसूरत फैब्रिक से सजे सोफे चलन में हैं। ये सोफे देखने में जितने अच्छे लगते हैं। उनकी मेंटनेंस या सफाई उतनी ही मुश्किल होती है, लेकिन थोडा समय देने और एहतियात बरतने से सोफे की चमक और सुंदरता को बनाए रख सकते हैं।

-फैब्रिक वाले सोफे की सफाई के लिए 6 टीस्पून नहाने के साबुन का चूरा एक कप उबलते पानी में डालें। इसमें दो छोटे चम्मच अमोनिया या सुहागा मिला लेें। ठंडा होने पर एगबीटर या फिर हाथ से ही झाग बनाएं।

इस झाग को साफ कपडे या स्पंज में लगाकर फैब्रिक के ज्य़ादा मैले हिस्से को साफ करेें, फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोडेें और फिर से कपडे को साफ करें। एक साथ पूरे कपडे पर झाग न फैलाएं। साफ हिस्से को धूप में नहीं, बल्कि पंखे की हवा में सुखाएं।

लेदर सोफा

लेदर सोफे काफी महंगे होते हैं इसलिए इनका रखरखाव और सफाई थोडी मुश्किल हो जाती है।

-लेदर सोफे को साफ करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप इसे हलके क्लीनर से साफ करें।

-आप चाहेें तो मैन्युफैक्चरर द्वारा बताए गए क्लीनर भी ख्ारीद सकते हैं।

-सोफा को सॉफ्ट ब्रश से वैक्यूम क्लीन करेें। इस बात का ख्ायाल रखें कि क्लीनर फर्नीचर पर जमा सारी धूल को अच्छी तरह साफ कर दे।

-सोफा साफ करने के लिए पानी और सिरके का मिश्रण भी काफी कारगर होता है। पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर इस घोल से सोफे को साफ करें।

-सोफे पर जमी धूल को साफ करने के लिए नम कपडे का इस्तेमाल करें। एक ही कपडे से पूरे सोफे को साफ करें और ज्ारूरत पडऩे पर इसे क्लीनिंग सॉल्युशन में भिगोएं।

-अंत में एक साफ कपडे से सोफे को सुखा लें। ध्यान रहे, सोफे को कभी भी ब्लो ड्रायर से न सुखाएं। इससे लेदर को नुकसान पहुंच सकता है।

सोफे की कंडिशनिंग के लिए

-सोफे पर चमक लाने या इसकी कंडिशनिंग के लिए आप सिरका और अलसी के तेल का इस्तेमाल करें। इसे 2:1 के अनुपात में मिला लें और सोफे पर लगाने के बाद सूखने दें। अगले दिन एक साफ कपडे से सोफे को पोंछ लें। सोफे की चमक देखकर आप ख्ाुद भी दंग रह जाएंगे।

कैसे करें सोफा कवर साफ

-सोफे के कवर को नॉर्मल पानी में सर्फ डालकर 30 से 60 मिनट तक के लिए भिगो दें। अगर आप ज्य़ादा डर रही हैं तो कवर को केवल पानी में भिगो कर रख सकती हैं।

-अगर कवर अच्छी तरह साफ नहीं हो रहा है तो किसी अच्छे सॉल्युशन को सूती कपडे में थोडा सा डालकर कवर रगड सकती हैं। इससे न केवल सोफा कवर, बल्कि कुशन कवर्स को भी साफ किया जा सकता है।

-अगर आप कवर को धोना नहीं चाहतीं तो वैक्यूम क्लीनर या फिर सोफे के ब्रश से ही इसे साफ करें।

याद रखें, अगर आप अपने इस महंगे और ज्ारूरी फर्नीचर की नियमित सफाई करेंगी तो आपको सोफे के कवर को धोने की ज्ारूरत ही नहींपडेगी।

सखी फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.