Move to Jagran APP

सेल्फी ली क्या

खुशनुमा पलों को यादों के रूप में संजो कर सभी अपने साथ रखना चाहते हैं। बढ़ते तकनीकी संसाधनों से ऐसा कर पाना मुमकिन भी हो पाया है। जहां पहले दूसरों से या प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से तसवीरें खिंचवाई जाती थीं, वहीं अब सेल्फी का क्रेज़ हर किसी के सिर पर चढ़

By Edited By: Published: Tue, 29 Mar 2016 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2016 04:19 PM (IST)
सेल्फी ली क्या
खुशनुमा पलों को यादों के रूप में संजो कर सभी अपने साथ रखना चाहते हैं। बढते तकनीकी संसाधनों से ऐसा कर पाना मुमकिन भी हो पाया है। जहां पहले दूसरों से या प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से तसवीरें खिंचवाई जाती थीं, वहीं अब सेल्फी का क्रेज हर किसी के सिर पर चढ कर बोल रहा है। कई पर्यटन स्थलों पर भी अब सुंदर बैकग्राउंड वाले सेल्फी कॉर्नर्स बना दिए गए हैं। आज हर किसी के पास स्मार्ट फोन होना बेहद आम बात है। सेल्फी के बढते क्रेज के कारण लोग मोबाइल फोन के फ्रंट (सेल्फी) कैमरा और उसी से जुडे अन्य फीचर्स के आधार पर भी फोन लेने लगे हैं। इसका फायदा यह होता है कि फोटोज खिंचवाने के लिए दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं रह जाती। सेल्फी स्टिक लॉन्च हो जाने के बाद से तो सेल्फी लेना और भी आसान हो गया है। जानते हैं बेस्ट सेल्फी क्लिक करने के कुछ बेहतरीन टिप्स- सेल्फी लेने से पहले बैकग्राउंड लाइट्स जरूर चेक कर लें। ध्यान रखें कि पीछे से किसी भी तरह की कोई लाइट न आ रही हो। ऐसा होने पर आपकी फोटो बिगड सकती है। जहां से आप सेल्फी क्लिक करने वाले हैं, उसके सामने और साइड से अच्छी और काफी रोशनी आनी चाहिए। यह फोटो क्लिक करने का एक बेहद जरूरी उसूल होता है। आर्टिफिशियल लाइट के बजाय नैचरल लाइट सोर्स सबसे बेहतरीन होता है। अच्छा रहेगा अगर आप कमरे से बाहर निकलकर या खिडकी-दरवाजे खोल कर सेल्फी लें। बैकग्राउंड सुंदर और साफ होने से भी फोटो की क्वॉलिटी अच्छी हो जाती है। वॉल पेंटिंग या ग्रीनरी के आसपास वाली सेल्फीज अलग ही नजर आती हैं। आसपास सफाई जरूर कर लें, जिससे कि बाद में अजीब न लगे। सेल्फी बहुत सीरियस होकर क्लिक न करें। मुस्कुराते हुए चेहरे से फोटो में ख्ाुद-ब-ख्ाुद रौनक आ जाती है। कभी-कभी दांत दिखाने वाले पोज भी बेहद सुंदर आ जाते हैं। भले ही आप प्रोफेशनल न हों, फिर भी कैमरे का ऐंगल सेट कर ही फोटो लें। ग्रुप में सेल्फी लेते टाइम अकसर ऐसा हो जाता है कि कुछ लोगों के आधे चेहरे ही फ्रेम में आ पाते हैं। ऐसी स्थिति से बचें। अगर आप फ्लैश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कैमरा अपने चेहरे से थोडा दूर रखें, क्योंकि फ्लैशलाइट आपकी आंखों के लिए काफी नुकसानदायक होती है। अपना फोन या कैमरा अच्छी तरह से पकडें। सेल्फी लेते वक्त अकसर ही ऐसा होता है कि कैमरा हिल जाता है, जिससे फोटो धुंधली आती है। कैमरे में टाइमर सेट कर भी सेल्फी ले सकते हैं। इससे आपको बैकग्राउंड एडजस्ट कर पोज देने का भी भरपूर वक्त मिल जाता है। नैचरल पोज बेस्ट आते हैं। सेल्फी लेना तो बहुत ही आसान काम है, पर परफेक्ट सेल्फी लेने के लिए जरा मेहनत करनी पडती है। अच्छे पोज और बैकग्राउंड से सेल्फी की क्वॉलिटी में बहुत अंतर आ जाता है। ख्ाराब या धुंधली फोटो कहीं पोस्ट करेंगे तो मजेदार कमेंट्स और लाइक्स की बाढ से चूक सकते हैं। सखी फीचर्स

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.