Move to Jagran APP

नेट से बनाएं नेटवर्क

विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अकाउंट बनाना बेहद आम बात है। कोई उनका इस्तेमाल अपने संपर्क बढ़ाने के लिए करता है तो कोई मौज-मस्ती के लिए। उन्हीं साइट्स में से एक लिंक्डइन का इस्तेमाल प्रोफेशनल कार्यों के लिए किया जाता है।

By Edited By: Published: Wed, 30 Mar 2016 03:59 PM (IST)Updated: Wed, 30 Mar 2016 03:59 PM (IST)
नेट से बनाएं नेटवर्क

विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अकाउंट बनाना बेहद आम बात है। कोई उनका इस्तेमाल अपने संपर्क बढाने के लिए करता है तो कोई मौज-मस्ती के लिए। उन्हीं साइट्स में से एक लिंक्डइन का इस्तेमाल प्रोफेशनल कार्यों के लिए किया जाता है।

loksabha election banner

प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखने से पहले ही अपनी ऑनलाइन पहचान से जुडी कुछ चीजों को लेकर बेहद सतर्क हो जाना चाहिए। इंटरव्यू के लिए जाने से पहले आपकी मेल आईडी ही लोगों के मन में आपकी इमेज बनाती है। इसलिए रिज्यूमे भेजने से पहले भी कुछ जरूरी तैयारी कर लें। जानते हैं उन बातों के बारे में -

अगर स्कूल-कॉलेज के दिनों में आपने अजब-गजब यूजर नेम से मेल आईडी बना रखी हो तो अब उसे ध्यान से बदल लें। बेहतर यही होगा कि अपने फॉर्मल नाम से ही अकाउंट बनाएं।

आजकल कंपनियां किसी एंप्लॉई को अपने यहां रखने से पहले उसके सोशल अकाउंट्स भी खंगालती हैं। फेसबुक व ट्विटर पर कुछ भी शेयर करने में पूरी सतर्कता बरतें।

फेसबुक अपने यूजर्स को कई ऐसी सुविधाएं देता है जिससे वे अपना अकाउंट सिक्योर रख सकें। उनका फायदा जरूर उठाएं। कुछ भी पोस्ट करते वक्त ओन्ली फ्रेंड्स और पब्लिक शेयरिंग ऑप्शंस का सही से इस्तेमाल करें।

अगर दोस्त अकसर आपको फोटो या पोस्ट्स में टैग करते रहते हों तो आप टैगिंग ऑफ कर सकते हैं। कई बार दूसरों की पोस्ट की हुई चीजें हमें फंसा देती हैं।

बिना पढे या देखे कुछ भी शेयर या लाइक करते रहने वाली आदत से बचें। अपनी फ्रेंड लिस्ट भी फिल्टर कर लें। ऐसे लोगों को हटा दें जो गलत भाषा या शब्दावली का इस्तेमाल करते हों।

फेसबुक, हैंगआउट्स व ट्विटर पर कुछ शब्दों में अपना परिचय भी लिखना होता है। उसे ऐसा बनाएं कि पढऩे वाला आपके बारे में सकारात्मक राय बना ले।

फेसबुक पर अपने प्रोफेशनल सर्कल के ग्रुप्स से जुडें। अगर आपके क्षेत्र से संबंधित कोई पेज हों तो उन्हें भी लाइक कर फॉलो करें। इससे आपका संपर्क, दायरा और जानकारियां बढेंगी।

अगर मेल या सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये आप कहीं अप्लाई कर रहे हों तो वहां जाने से पहले उस कंपनी के बारे में आवश्यक जांच-पडताल जरूर कर लें।

अकसर ऐसा देखा जाता है कि लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं। अगर कोई नौकरी के लिए आपसे रुपयों की डिमांड कर रहा हो तो बिना सोचे-समझे कोई निर्णय न लें। कहीं फंसने से बेहतर है कि थोडी मेहनत करके नौकरी ढूंढी जाए।

कई बार देखा गया है कि सोशल साइट्स पर फेक नाम से अकाउंट, पेज या ग्रुप बना दिए जाते हैं। किसी से कोई भी जानकारी ध्यानपूर्वक बांटें। कहीं ऐसा न हो कि कोई उसका गलत फायदा उठा ले।

ऐसी साइट्स पर अपना फोन नंबर पब्लिकली न डालें। जिसके साथ नंबर शेयर करना जरूरी हो, उसी के साथ करें।

फोटोज शेयर करने के बाद उन्हें अपनी टाइमलाइन से हटा दें। इससे जब कोई आपका प्रोफाइल देखेगा तो उसे सिर्फ काम के स्टेटस और अपडेट्स ही नजर आएंगे।

काम के बहाने अगर कोई बिना मतलब की बातें कर रहा हो तो बिना देर किए उसे ब्लॉक कर दें, वर्ना आपको परेशानी हो सकती है। कई बार लोग ढेर सारे म्यूचुअल फ्रेंड्स को देखकर किसी को ऐड तो कर लेते हैं, पर बाद में परेशान हो जाते हैं।

व्हॉट्सएप पर भी प्रोफेशनल ग्रुप्स बनाने का चलन बढता जा रहा है। कोशिश करें कि ऐसे ग्रुप्स में चर्चा सिर्फ काम से जुडी हो। अगर आपको लगे कि ग्रुप में बेकार की बातें हो रही हैं तो उससे एग्जिट करने में न हिचकिचाएं।

अगर आप किसी से नंबर शेयर न करना चाह रहे हों, पर वह ग्रुप में हो तो ऐसे लोगों का नंबर अपने फोन में सेव न करें। व्हॉट्सएप व हाइक के प्राइवेसी फीचर्स का इस्तेमाल करें। वे आपकी फोटो व लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे।

जब लिंक्डइन पर हो अकाउंट

कुछ लोग लिंक्डइन का इस्तेमाल जॉब ढूंढने के लिए करते हैं तो कुछ अपने पुराने कलीग्स और भविष्य के क्लाइंट्स से संपर्क साधने के लिए। अगर इस पर सही लोगों से जुडा जाए तो यह साइट प्रोफेशनल स्तर पर काफी उपयोगी साबित हो सकती है। यह उन दूसरी साइट्स की तरह नहीं है जहां कुछ भी यूं ही शेयर किया जा सके। इस पर प्रोफाइल बनाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ख्ायाल रखा जाना चाहिए।

प्रोफाइल बनाते समय ऐसे कीवड्र्स का इस्तेमाल करें, जिससे वह ढूंढने पर जल्दी दिखाई दे जाए।

इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल कामों के लिए किया जाता है। अपने सही नाम से अकाउंट बनाएं। निकनेम या फनी नामों का प्रयोग न करें। आपसे जुडऩे वाले को आपकी गंभीरता का अंदाजा होना चाहिए।

फोटो बेहद शालीन लगाएं। किसी पार्टी या दोस्तों के साथ की फोटो न लगाएं। अगर फोटो में लुक प्रोफेशनल होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपका प्रोफाइल देखेंगे। फंकी फोटोज आपकी गंभीरता ख्ात्म कर देती हैं।

अपने क्रिएटिव कामों को यूट्यूब पर पोस्ट करें। उसका लिंकअपने सोशल प्रोफाइल पर पोस्ट करें। चाहें तो पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी डाल सकते हैं।

अपनी लोकेशन का बिलकुल सही जिक्र करें। कई कंपनियां योग्य उम्मीदवार की तलाश में लोकेशन को भी महत्व देती हैं। हो सकता है कि आपको अपने शहर या उसके आसपास के किसी शहर में ही जॉब के लिए अवसर मिल जाए।

जिस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, उसका उल्लेख जरूर करें। इससे उस क्षेत्र से जुडे लोग आसानी से आपसे संपर्क कर सकेंगे। वर्ना उन्हें आपकी रुचि समझ में ही नहीं आएगी।

अपना स्टेटस नियमित अपडेट करें और इंडस्ट्री से जुडी ख्ाबरें शेयर करते रहें। अगर कहीं जॉब करते हों या पूर्व में कहीं की हो तो उसका उल्लेख अवश्य करें।

ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड कर अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बनाएं। इससे आपके प्रोफाइल पर अधिक लोगों की नजर पडेगी।

अगर आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया हो या टेस्ट पास किया हो तो उसके माक्र्स, स्कोर या सर्टिफिकेट प्रोफाइल पर जरूर जोडें। इससे आपका प्रोफाइल विजिट करने वाला सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा।

शुरुआत में यह न दिखाएं कि आप वहां नौकरी ढूंढने आए हैं। ऐसा लगना चाहिए कि आप कुछ अनुभव कमाना चाहते हैं।

लिंक्डइन पर प्रोफेशनल ग्रुप्स भी बनते हैं। अपनी रुचि के क्षेत्र वाले ग्रुप्स से जुडें। वहां हो रही चर्चाओं में भाग लें। इससे आप अपना स्तर ख्ाुद परख सकेंगे।

प्रोफाइल में ईमेल एड्रेस और फेसबुक/ट्विटर के लिंक्स भी दें जिससे कि लोग आपसे वहां भी कनेक्ट हो सकें।

कोई भी ऐसी बात न शेयर करें जिससे आपका पोटेंशियल क्लाइंट या एंप्लॉयर आपकी नकारात्मक इमेज बना ले। हमेशा काम की बात ही करें और ऐसे ही लोगों से जुडें भी।

अपने पर्सनल अकाउंट का प्रोफेशनल लाइफ में पूरा फायदा उठाएं। कई बार फेसबुक से भी नौकरी के बेहतरीन प्रस्ताव मिल जाते हैं, बशर्ते आपकी लिस्ट में ऐसे लोग हों। कभी आपको लगे कि कोई अकाउंट या पेज फेक है और उससे लोग गुमराह हो सकते हों तो उसे रिपोर्ट करने में बिलकुल देरी न करें। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग फजर्ी अकाउंट में किसी कंपनी की सही जानकारी अपडेट कर लोगों को चकमा दे जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर न•ार रखना और लोगों को नुकसान से बचाना भी •ारूरी है। द्य

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.