Move to Jagran APP

प्रीमियम कलेक्शन लिव इन स्टाइल

अगर आपको घर सजाने का शौक है तो फर्नीचर की समझ भी बनानी होगी। जानना होगा कि कौन सा फर्नीचर आपके लिए ठीक रहेगा।

By Edited By: Published: Sun, 04 Sep 2016 12:38 PM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2016 12:38 PM (IST)
प्रीमियम कलेक्शन लिव इन स्टाइल
जब घर को सजाने की बात आती है, तो सबसे पहले जिस चीज की जरूरत होती है, वह है फर्नीचर। अगर फर्नीचर हलका, स्टाइलिश और बजट में हो तो घर ही नहीं, जेब भी खिल उठती है। ऐसे में सुप्रीम फर्नीचर के मोल्डेड फर्नीचर से बेहतरीन क्या हो सकता है। प्रीमियम मोल्डेड फर्नीचर सुप्रीम फर्नीचर मोल्डेड फर्नीचर की दुनिया में शानदार रंग, डिजाइन और वुड फिनिश का शानदार कलेक्शन लेकर आया है। यह कलेक्शन कंटेमपरेरी डिजाइन, क्रिएटिविटी और इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण है। 60 से ज्य़ादा मॉडल्स में उपलब्ध इस फर्नीचर की दो नई रेंज मार्केट में पेश की गई है। एक है लैकर (रोगन) फिनिश रेंज और दूसरी है अपहोल्स्ट्री और प्रीमियम मैट फिनिश चेयर रेंज। फर्नीचर की दुनिया में कैसे नई क्रांति हो रही है, यह रेंज इसका अदभुत नमूना है। सुप्रीम सबसे बेहतरीन ग्रेड के वर्जिन पॉलीमर और उच्च क्वॉलिटी के पॉलीमर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा क्वॉलिटी के मामले में कंपनी कभी किसी प्रकार का समझौता नहीं करती। इसी कारण सुप्रीम फर्नीचर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। गुणवता की उच्च तकनीक के कारण सुप्रीम फर्नीचर को टीपीएम से सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली सुप्रीम फर्नीचर इकलौती कंपनी है। सुप्रीम फर्नीचर के ज्य़ादातर मॉडल इंटरनेशनल क्वॉलिटी मैनेजमेंट पर स्थापित किए गए हैं। ये भारत में पांच जगह निर्मित किए जाते हैं। जहां से डिस्ट्रीब्यूटर इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाते हैं। हर घर का फर्नीचर चाहे परिवार बडा हो या छोटा, सुप्रीम फर्नीचर हर परिवार की जरूरत पर खरा उतरता है। सुप्रीम फर्नीचर आज की जरूरत को पहचानता है और उसी के अनुरूप फर्नीचर बनाता है। छोटे घरों के लिए रंग-बिरंगे, कॉम्पेक्ट डाइनिंग सेट बनाए गए हैं, जो सालों-साल टिकने वाले हैं। यह इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि घर में किसी भी तरह का डेकोर क्यों न हो, यह हर जगह मैच कर जाएंगे। इसके साथ ही लकडी के फर्नीचर की तुलना में इनकी कीमत भी काफी कम है। इस फर्नीचर की उपयोगिता की बात की जाए तो यह हलके होते हैं। एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट किए जा सकते हैं। जो लोग ट्रांस्फरेबल जॉब में होते हैं या जो लोग किराये के घर में रहते हैं, उनके लिए तो सुप्रीम फर्नीचर का मोल्डेड कलेक्शन एक वरदान की तरह है। कैंब्रिज के साथ ऑलिव टेबल क्लास और स्टाइल के मामले में कैंब्रिज चेयर्स के साथ ऑलिव टेबल बेजोड लगता है। इंटरनेशनल स्टाइल का यह फर्नीचर कंटेमपररी डेकोर के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। ज्य़ादा देर तक बैठने वालों के लिए यह कंफर्ट का एहसास कराता है। वेब और ऑलिव टेबल वेब के यूनीक मॉर्डन डिजाइन किसी भी ऑफिस की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। यह पूल साइड, रेस्तरां, कैफेटेरिया और लॉन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। दीवा विद ऑलिव टेबल एलीगेंस और उपयोगिता में इसका कोई जोड नहीं। यह पूल कैफेटेरिया, बैंक्वेट हॉल, ऑफिस और रेस्तरां के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। बिजॉन डाइनिंग टेबल यह कलेक्शन अपनी एक्स्ट्रा चौडाई, स्टाइलिश चेयर्स के कारण ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसका प्रयोग जहां भी किया जाएगा, वह उस जगह की शोभा बढाएगा। सिक्स सीटर डाइनिंग टेबल सेट अपनी जंबो साइज टेबल के कारण घर में किसी गेस्ट के आने पर गेस्ट की चेयर के लिए भी आसानी से जगह बना देता है। इस समय यह मार्केट का प्रीमियम डाइनिंग टेबल सेट है। ल्यूमिना विद बिजॉन टेबल बिजॉन सौम्य रंगों और सूदिंग टेक्सचर का टॉप मॉडल है। यह किसी भी घर के डेकोर में चार-चांद लगाने का काम करेगा। चाहे घर के अंदर इस्तेमाल किया जाए या फिर घर के आउटडोर में। नंबर वन कंपनी भारत की नंबर वन प्लास्टिक कंपनीइंडियन प्लास्टिक इंडस्ट्री में सुप्रीम ग्रुप एक लीडर की तरह उभरा है, जो हर साल तीन लाख पॉलिमर बनाता है। देशभर के 25 राज्यों में इसके प्लांट लगाए गए हैं जो नई प्रौद्योगिकी के आधार पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रुप का लक्ष्य ग्राहक को उसके पैसों का सही मोल दिलाना है। 5 महाद्वीपों में सुप्रीम फर्नीचर अपना परचम लहरा रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.