Move to Jagran APP

अभी तो पार्टी शुरू हुई है...

क्या आप इस बार घर पर अपनी नन्ही परी या प्रिंस का बर्थ डे मनाने के बारे में सोच रहे हैं? यदि हां तो कुछ ऐसा करें कि बच्चों को पार्टी में मज़्ाा आए। कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि पार्टी बन जाए यादगार। बच्चों की बर्थ डे पार्टी हो

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 03:03 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 03:03 PM (IST)
अभी तो पार्टी शुरू हुई है...

क्या आप इस बार घर पर अपनी नन्ही परी या प्रिंस का बर्थ डे मनाने के बारे में सोच रहे हैं? यदि हां तो कुछ ऐसा करें कि बच्चों को पार्टी में मज्ाा आए। कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि पार्टी बन जाए यादगार।

prime article banner

बच्चों की बर्थ डे पार्टी हो तो उसे बच्चों के ही अंदाज्ा में मनाया जाना चाहिए। अगर आप भी पार्टी प्लैन कर रहे हों तो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, ताकि बच्चे पार्टी का पूरा मज्ाा ले सकें और आप भी तनावमुक्त रह सकें।

प्लैनिंग

बच्चों की उम्र को देखते हुए पार्टी ऑर्गेनाइज्ा करें। कितने बच्चे आएंगे, कितनी दूर से आएंगे, कितना समय लगेगा, बच्चे क्या खाना या खेलना पसंद करेंगे और उन्हें कैसा संगीत भाएगा..., ये बातें पहले से प्लैन करें। यह भी देखें कि उस तारीख्ा पर सभी बच्चे रहेंगे या नहीं। उस दिन कोई और व्यस्तता तो नहीं होगी। बच्चों की स्कूल टाइमिंग, एग्ज्ौम्स, स्पोट्र्स डे जैसी बातों पर भी ध्यान दें, ताकि बच्चे उस दिन फ्री रह सकें। वीकेंड पार्टी का विकल्प बेहतर होगा। संडे दोपहर या शाम का समय भी अच्छा रहता है।

थीम

यह ध्यान रखना ज्ारूरी है कि ढेरों थीम में से बेस्ट थीम कैसे चुनें कि वह बच्चों को अच्छी लगे। उनकी पसंदीदा कार्टून फिल्मों के चरित्रों, बुक्स से प्रेरणा लें और उसी पर थीम तय कर लें। कोई अन्य क्रिएटिव थीम भी सोची जा सकती है। इसके लिए कुछ बच्चों से भी बात कर सकते हैं कि उन्हें किस तरह की थीम चाहिए। प्लैनिंग में अपने बच्चों व उनके दोस्तों की मदद भी लें।

हेल्दी-टेस्टी ट्रीट

टेस्टी खाना भी हेल्दी हो सकता है। बच्चों की पार्टी में सबसे अधिक ध्यान उनकी ट्रीट पर देना चाहिए। पेस्ट्रीज्ा, चॉकलेट्स, जूसेज्ा, पास्ता या तेल में डूबे हुए समोसे, कचौडी, चीज्ाी सैंडविच का कोई नया व सेहतमंद विकल्प तलाशें। जैसे बर्थडे केक पर फ्रेश फ्रूट्स मिला कर उसे हेल्दी बना सकते हैं। वेजटेबल सैंडविच, ढेर सारी सब्ज्िायों वाला पास्ता या पिज्ज्ाा सर्व करें और मीठे में फ्रेश जूस या हलका मीठा फ्रूटी कस्टर्ड सर्व करें।

फोटोग्राफी

सेल्फी और डिजिटल दौर में भी कैमरा क्लिक का अलग महत्व है। घर के नन्हे मुन्नों की बर्थडे पार्टी है तो फोटोग्राफी तो बनती है। पार्टी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुलाएं या किसी पारिवारिक सदस्य या दोस्त को ही यह ज्िाम्मेदारी सौंपें। तभी यादगार लमहों को हमेशा के लिए संजो कर रख सकेंगे। फोटोज्ा को पेन-ड्राइव में स्टोर करने या सोशल साइट्स पर शेयर करने के साथ ही प्रिंट ज्ारूर कराएं और बच्चे की सबसे बेहतरीन फोटो को फ्रेम कराएं। बच्चे जब बडे होकर यादों की अपनी अलबम में फोटोज्ा देखेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।

गेम तो चलेगा

गेम्स के नाम पर विडियो या कंप्यूटर गेम न चला दें। इस ख्ाास मौके पर स्पेशल गेम्स का अरेंजमेंट करना चाहिए। यूं तो इस मौके पर बच्चों के लिए इंडोर गेम्स ही बेहतर होते हैं, लेकिन पार्टी लॉन या खुली जगह में है तो आउटडोर गेम्स का आयोजन भी हो सकता है। बच्चों की उम्र को देखते हुए गेम्स रखें। छोटे बच्चे म्यूज्िाकल चेयर्स या पज्ाल्स जैसे गेम्स पसंद करते हैं। उन्हें बबल्स उडाने दें और उन्हें कैच करने को कहें। बच्चे थोडे बडे हैं तो दिलचस्प क्विज्ा आयोजित कर सकते हैं। अपने बचपन के भी कुछ गेम्स उन्हें खिला सकते हैं।

रिटर्न गिफ्ट्स

बच्चों को रिटर्न गिफ्ट्स में दिलचस्पी होती है। इसलिए इनकी ख्ारीदारी समझदारी से की जानी चाहिए। बच्चों की रुचि और उम्र को ध्यान में रखते हुए रिटर्न गिफ्ट्स ख्ारीदने चाहिए। स्टेशनरी, पिगी बैंक, दिलचस्प क्राफ्टी आइटम्स के अलावा आजकल पर्सनलाइज्ड़ गिफ्ट्स काफी लोकप्रिय हैं। जैसे बच्चे की फोटो वाले कॉफी मग, टी-शट्र्स, बैग्स, कुशंस, लंच बॉक्स या पानी की बॉटल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

बोरियत से बचाएं

बच्चे एक जगह पर जल्दी उकता जाते हैं। इसलिए पार्टी को उतनी ही देर रखें, जितने में उन्हें बोरियत न हो। दो घंटे आदर्श समय है। बडे बच्चे लंबी पार्टीज्ा एंजॉय कर सकते हैं, मगर छोटे बच्चों को देर तक न बिठाएं।

इंदिरा राठौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.