Move to Jagran APP

ई-राखी से रिश्ता बनाएं खास

यूं तो करीबी रिश्तों को निभाने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, फिर भी रक्षाबंधन का इंतजार हर किसी को रहता है। भाई-बहन के चुहल भरे प्यारे से रिश्ते का त्योहार होता ही है इतना खास। इसलिए जब दोनों में से कोई एक भी दूर होता है,

By Edited By: Published: Thu, 23 Jul 2015 04:06 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2015 04:06 PM (IST)
ई-राखी से रिश्ता बनाएं खास

यूं तो करीबी रिश्तों को निभाने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, फिर भी रक्षाबंधन का इंतजार हर किसी को रहता है। भाई-बहन के चुहल भरे प्यारे से रिश्ते का त्योहार होता ही है इतना खास। इसलिए जब दोनों में से कोई एक भी दूर होता है, तो बेचैनी होना स्वाभाविक है।

loksabha election banner

कहीं भाई की लाडली बहन होती है, तो कहीं बहन का लाडला भाई.. एक-दूसरे को बडों की

डांट-फटकार से बचाते, मौज-मस्ती करते, झूठी शिकायतें करते और फिर परेशान कर मुस्कुराते.. यही प्यारा सा रिश्ता होता है

भाई-बहन का। वे एक-दूसरे को चाहे जितना परेशान कर लें, पर किसी दूसरे की मजाल नहीं होती है कि उन्हें कुछ कह सके। यही प्यार भरी नोक-झोंक, केयर, चुहलबाजी याद आती है जब इस खास मौके पर वे दूर होते हैं। पर अब टेंशन किस बात की? टेक्नोलॉजी के युग में इन दूरियों को कम करने के सारे तरीके मौजूद हैं।

दूरियां भी लाती हैं पास

काम की उलझनों में अकसर हम इतना फंस जाते हैं कि त्योहारों पर भी घर नहीं जा पाते। ऐसे मौकों पर घर की याद आना स्वाभाविक है। घर में भले ही लडते-झगडते,

रूठते-मनाते रहते हों, पर इन खास अवसरों पर उन्हीं पलों की बहुत याद आती है। तब भले ही भाई की पसंदीदा चॉकलेट या बहन का गिफ्ट लाने में आनाकानी की हो, पर दूर होने पर एक-दूसरे की डिमांड पूरी करने को दिल मचलता है। फिर तो ऐसे प्यार उमडता है कि भाई के लिए खरीदी गई राखी देख कर भी आंखों में आंसू उमड पडते हैं और अपनी सूनी कलाई देख कर भाई का तो हाल ही मत पूछिए। सच ही कहा जाता है कि दूरियां प्यार को बढाती हैं।

टेक्नोलॉजी से मनाएं त्योहार

जितना जरूरी आपका काम है, उतना ही जरूरी अपनों के साथ रहना भी। इंटरनेट पर मौजूद तमाम ऐप्स की सहायता से आप दूर हो कर भी अपनों के साथ हर त्योहार मना सकते हैं, विडियो कॉलिंग से घर में हो रहे रीति-रिवाजों में हिस्सा ले सकते हैं। अपने भाई या बहन को ऑनलाइन गिफ्ट पसंद करवा सकते हैं।

ई-काड्र्स भेज कर आप पास होने का अहसास दिला सकते हैं। विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ऐप्स पर सलेबे्रशन की फोटोज शेयर करके आप उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करें।

मनाएं डिजिटल रक्षाबंधन

दूरियों से तब तक फर्क नहीं पडता जब तक आप दिल से करीब हैं। आप डिजिटली भी अपने त्योहार मना कर अपनी यादों के एलबम में नई यादें जोड सकते हैं। भाई या बहन के आपके पास न होने पर परेशान न हों, इस रक्षाबंधन को ऐसे बनाइए 'ई-राखी का बंधन-

-कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिनसे आप

ई राखी काड्र्स भेज सकते हैं। बहनों और भाइयों के लिए बेहद खास कोटेशंस वाले

ई-काड्र्स आपको आसानी से मिल जाएंगे।

-ऑनलाइन पेमेंट कर आप शॉपिंग साइट्स से उनके पसंदीदा गिफ्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं। यकीन मानिए, वे गिफ्ट जब उनके पास पहुंचेंगे, तब उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।

-आप उनकी पिज्जा की डिमांड को भी ऑनलाइन ऑर्डर कर पूरा कर सकते हैं।

-फेसबुक, व्हॉट्सऐप व हाइक जैसे सोशल प्लैटफॉम्र्स पर अपनी साथ वाली फोटोज लगा कर आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

-उनके लिए एक खूबसूरत सा स्टेटस तो अपडेट किया ही जा सकता है। शब्दों की गहराई से रिश्ता बेहद मजबूत होता है।

-ऑनलाइन राखी भेजना न भूलें। मुहुर्त के समय भाई को विडियो कॉल करें और उसे उसी समय अपनी कलाई पर राखी बांधने को कहें।

ये तरीके मामूली भले हों, पर इनकी कीमत महंगे गिफ्ट्स से भी बहुत ज्य़ादा होती है। इस बार त्योहारों को डिजिटली मना कर आप अपने रिश्ते में नयापन जरूर लाएं।

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.