Move to Jagran APP

चुनें सही डिजाइनर

होम डेकोर के लिए आजकल लोग इंटीरियर डिजाइनर की सलाह ले रहे हैं। अगर आपने भी नया घर खरीदा है या अपने घर को रेनोवेट कराना चाहती हैं तो डेकोरेटर चुनने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान।

By Edited By: Published: Sun, 04 Sep 2016 12:34 PM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2016 12:34 PM (IST)
चुनें सही डिजाइनर
घर के किसी एक हिस्से का या पूरे घर का इंटीरियर बदलने के लिए डेकोरेटर चुनना आसान काम नहीं है। आप अपने सपनों के आशियाने में हर चीज परफेक्ट चाहते हैं तो जानें 10 ईजी स्टेप्स। 1. अपना स्टाइल पहचानें- डेकोरेटर का इंटरव्यू लेने से पहले आप अपने स्टाइल को पहचानें। अगर आपको स्टाइल पहचानने में कोई परेशानी हो रही है तो कुछ समय निकालकर वेबसाइट्स खंगालें। हर डिजाइनर का अपना खास स्टाइल होता है, हालांकि अच्छे डिजाइनर वे होते हैं, जो अपने क्लाइंट की पसंद को पहचानकर काम करें। 2. पोर्टफोलियो देखें- इंटीरियर डिजाइनर का पोर्टफोलियो देखें। उसमें देखें कि उनके पास क्या क्रिएटिव है और कल्पना करें कि आप उनके डिजाइन किए हुए कमरों में हैं। यह आपको बताएगा कि आपके लिए किस तरह का इंटीरियर करवाना बेहतर रहेगा। 3. बजट तय करें- घर की रीमॉडलिंग से पहले बजट तय करना बहुत जरूरी है। कुछ डिजाइनर अपनी सेवाओं के लिए तय रकम लेते हैं तो कुछ घंटे के हिसाब से काम करते हैं। इससे बहुत सारे डिजाइनर्स में से अपने मतलब का डिजाइनर और सही चॉइस पहचानने में मदद मिलेगी और आपके पास 4-5 डिजाइनर्स की लिस्ट तैयार हो जाएगी। 4. डिजाइनर्स से मिलें- एक बार आपकी लिस्ट तैयार हो जाए तो उनसे मुलाकात करना शुरू कीजिए। ज्य़ादातर डिजाइनर इस सेशन के लिए चार्ज नहीं करते। इस बारे में पहले फोन पर पूछ लेना ही सही रहेगा। 5. पूछें जरूरी सवाल- मुलाकात के दौरान अपने डिजाइनर से जरूरी सवाल पूछें। डिजाइनर से जानें कि उसने कहां-कहां काम किया है और कहां उसका काम देखा जा सकता है। उसकी क्वॉलिफिकेशन और चार्ज क्या हैं, ऐसे सवाल पूछना न भूलें। 6. ओपन माइंडेड रहें- ऐसा बहुत मुश्किल से होता है कि आपको डिजाइनर की हर चीज पसंद आए। कई बार काम की बारीकियों को लेकर दोनों की पसंद में अंतर हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि ओपन माइंडेड रहें और डिजाइनर के प्रस्ताव को सीधे न नकारें। उसे आइडिया को समझाने का मौका दें मगर ध्यान रखें कि वह अपनी बात आप पर थोप न दे। 7. नोट्स कंपेयर करें- लिस्ट में शामिल सभी डिजाइनर्स से मिलकर आपने कुछ नोट्स बनाए होंगे। अब इन नोट्स को कंपेयर करने का वक्त आ गया है। उन्होंने आपको जो बजट बताया है, उसे भी कंपेयर करें। हां, यह ध्यान रखें कि सस्ता ही सबसे अच्छा हो, यह जरूरी नहीं होता। 8. जब करें कॉन्ट्रैक्ट साइन- अब तक आपको पता चल ही गया होगा कि किस डिजाइनर के साथ आपको काम करना है। उससे मिलें और बताएं कि आप कैसा काम करवाना चाहते हैं। काम शुरू होने और किसी भी भुगतान से पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन करें। इसमें डिजाइन, डेडलाइन और पेमेंट जैसी अहम चीजें दर्ज रहेंगी। 9. प्लैन बनाएं- अब मिलकर प्लैन बनाएं कि कब और कहां से शुरुआत होगी। सारे कमरे रीडिजाइन करने हैं तो पहले फेज में कितना सामान खरीदना होगा, कौन सी चीजें हैं, जिन्हें रखना चाहते हैं और कौन सी चीजें निकालना चाहते हैं, यह सब प्लैन में शामिल होगा। 10. अपना शेड्यूल बदलें- घर को रीडिजाइन करते हुए आपको अपनी दिनचर्या भी बदलनी पडेगी। इस दौरान आपका घर अस्त-व्यस्त रहेगा, हो सकता है कि आप घर के कुछ हिस्से का इस्तेमाल न कर सकें। इन स्थितियों के लिए तैयार रहें, तभी आपके सपनों का महल तैयार हो सकेगा। गीतांजलि

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.