Move to Jagran APP

वेडिंग प्लैनिंग में करियर शानदार

शादी हो या सगाई, हर परिवार अपनी ख़्ाुशियों को यादगार बनाना चाहता है। आयोजन की बड़ी ज़्िाम्मेदारी कोई अकेला नहीं संभाल सकता। समय की कमी के कारण आजकल लोग शादियों में वेडिंग प्लानर्स की मदद ले रहे हैं, यानी बेहतरीन करियर के द्वार इस क्षेत्र में खुलने लगे हैं।

By Edited By: Published: Fri, 20 Nov 2015 04:31 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2015 04:31 PM (IST)
वेडिंग प्लैनिंग में करियर  शानदार

शादी हो या सगाई, हर परिवार अपनी ख्ाुशियों को यादगार बनाना चाहता है। आयोजन की बडी ज्िाम्मेदारी कोई अकेला नहीं संभाल सकता। समय की कमी के कारण आजकल लोग शादियों में वेडिंग प्लानर्स की मदद ले रहे हैं, यानी बेहतरीन करियर के द्वार इस क्षेत्र में खुलने लगे हैं।

loksabha election banner

सौरभ को अपने घर के इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करना बेहद पसंद है और वह अपने मिलनसार स्वभाव के चलते लोगों के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाता है। अपने स्वभाव और इंट्रेस्ट को सौरभ ने अपने करियर से जोडा और उसने वेडिंग प्लैनर बनने का फैसला किया। अगर आप की सोच भी इनोवेटिव और क्रिएटिव है, आप दूसरों की मांग को समझते हैं, मार्केट के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में आपको सारी जानकारी रहती है और आपके पास अच्छे कॉन्टैक्ट्स भी हैं तो आप वेडिंग प्लैनर बनकर अपने करियर को एक शानदार मुकाम दे सकते हैं। यह एक नया उभरता हुआ क्षेत्र है और इस फील्ड की ख्ाासियत यह है कि इसमें कभी मंदी नहीं आ सकती, क्योंकि भारत में शादियां हमेशा धूमधडाके वाली होती हैं।

चैलेंजिंग है यह करियर

वेडिंग प्लैनर का कार्य शादी के समारोह में तमाम तैयारियों को सही समय पर बेहतर तरीके से संचालित करना होता है। वेडिंग प्लैनर को रस्मों से लेकर हर छोटे-छोटे प्रबंध करने पडते हैं। यह एक चैलेंजिंग करियर है। अगर आप वेडिंग प्लैनर बनना चाहते हैं तो सबसे पहली बात कि आपको जिम्मेदार होना चाहिए और साथ ही इस क्षेत्र में आपकी रुचि होनी भी जरूरी है। अगर आपकी रुचि शादी, समारोह आदि के प्रबंधन में है तो आप एक बेहतरीन वेडिंग प्लैनर बन सकते हैं। इसके लिए आपके भीतर निर्णय लेने की क्षमता, रचनात्मकता, प्रबंधन के गुण, मिलनसार स्वभाव, लोगों से बातचीत का ढंग, टीम में कार्य करने की क्षमता, किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने का साहस और लास्ट मिनट चेंजेज्ा के लिए तैयार रहने जैसे गुण हैं तो इस क्षेत्र में आपके लिए सुनहरा

अवसर है।

टाइम मैनेजमेंट है महत्वपूर्ण

हर काम समय से करना अगर आपकी आदत है तो इसका फायदा आपको अपने इस काम में भी बहुत होगा। वेंडिग अरेंज्मेंट करते समय आपको समय प्रबंधन का ख्ाास ख्ायाल रखना होता है। शादी में आए हर मेहमान की चाहत होती है कि उसे सारी सुविधाएं समय पर प्राप्त हों। समय का सही प्रबंधन आपको अपने क्लाइंट की मांग समझने में मदद करता है। अपनी टीम पर नियंत्रण और टीम से कार्य कराने के गुण भी आपके भीतर होने आवश्यक हैं। वेडिंग प्लैनर को आम से लेकर ख्ाास हर मेहमान की जरूरत मालूम होना भी जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता

वेडिंग प्लैनर के रूप में करियर बनाने के लिए आप इवेंट मैनेजमेंट

से जुडे कोर्स कर सकते हैं। यदि आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तो इवेंट मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में

आपकी एंट्री हो सकती है। यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हो। शैक्षिक तौर पर सक्षम होने के बाद आप किसी भी अच्छी इवेंट कंपनी से जुड कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

संभावनाएं हैं अपार

भारत में शादी का समारोह किसी मिनी फैशन शो से कम नहीं होता है। शादी के समारोह पर ख्ाूब पैसे खर्च किए जाते हैं। िफलहाल भारत में इस इंडस्ट्री को शुरुआती अवस्था में ही माना जा सकता है, लेकिन इस क्षेत्र में तेजी बढ रही है। इसका बढता दायरा करियर के तौर पर भी ढेर सारी संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। एक बार आपकी साख मार्केट में जम जाए तो इस क्षेत्र में आपको आगे बढऩे में कोई बाधा नहीं होगी। चूंकि यह क्षेत्र उद्यमिता से जुडा हुआ है इसलिए आय भी प्रॉफिट के हिसाब से ही होती है। समय की कमी के कारण अब हर आय वर्ग के लोग अपने घर के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए अपनी सुविधा अनुसार वेडिंग प्लैनर या फिर इवेंट कंपनी का सहारा लेते हैं।

प्रमुख संस्थान

इवेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, मुंबई।

एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली।

यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे।

पिकासो अकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, जयपुर द वेडिंग फैक्टर : तापसी पन्नू

बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी ऐक्टिंग के जलवे बिखेरने के बाद तपसी ने अपने करियर को एक नया रुख्ा दिया है। वह अब वेडिंग प्लैनर बन गई हैं। तापसी का कहना है कि अगर आपकी सोच रचनात्मक है तो उसे एक्प्लोर करने के लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है। वेडिंग प्लैनिंग का क्षेत्र करियर को एक नई दिशा से जोड रहा है। पैसे के साथ ग्लैमर और शोहरत से जुडा यह क्षेत्र आपकी सोच और इंट्रेस्ट को नई ऊंचाइयां देने में सहायक है। शादी की परंपरा और इससे जुडी हर रस्म को अलग-अलग थीम और रंग देने का काम वेडिंग प्लैनर करते हैं। आपकी सोच दूसरों के इतने बडे सेलब्रेशन को ख्ाास बना देती है। इस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए समझदारी का फैसला हो सकता है।

क्रिएटिव होना है जरूरी: सुबोध गुप्ता

वेडिंग एक्सपर्ट

वेडिंग प्लैनर एक ऐसा करियर है जिसमें रिसेशन कभी

आ ही नहीं सकता। भारतीय समाज में शादी का बहुत महत्व होता है और उसी के हिसाब से हर रस्म की पार्टी और अरेंज्मेंट भी अलग होते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको किसी कोर्स की कोई ख्ाास जरूरत भी नहीं होती। अगर आप क्रिएटिव सोच रखते हैं और हार्ड वर्क में विश्वास रखते हैं तो आप एक बेहतर वेडिंग प्लैनर बन सकते हैं। शादियों के सीजन में आपका काम इतना ज्य़ादा बढ जाता है कि आपको चौबीस घंटे की जॉब करनी होती है। वहीं दूसरी ओर जब आपका ऑफ सीजन होता है तब आप अपने स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं। इस फील्ड में आपको आराम से 30 प्लस सैलरी मिल जाती है। अगर आपकी योग्यता और आइडिया आपकी कंपनी को पसंद आ जाते हैं तो आपका करियर ग्राफ बढता चला जाता है। आपका सारा फोकस क्रिएटिविटी पर होना चाहिए क्योंकि आपकी

यही क्षमता आपके करियर का स्ट्रॉन्ग पार्ट होती है।

इस क्षेत्र में ग्लैमर, शोहरत और पैसा सब कुछ है। बस आपका विजन बिलकुल साफ होना चाहिए और इस प्रोफेशन में कडी मेहनत करना भी बहुत जरूरी है।

वंदना यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.