Move to Jagran APP

ऐसे बनें सबके चहेते

जितना मुश्किल अच्छी जॉब पाना है, उतना ही मुश्किल है सबका चहेता बनना। साथ काम करने वाला हर एंप्लॉई दक्ष होता है, इसलिए प्रतिस्पर्धा कड़ी हो जाती है।

By Edited By: Published: Fri, 09 Sep 2016 11:38 AM (IST)Updated: Fri, 09 Sep 2016 11:38 AM (IST)
ऐसे बनें सबके चहेते
तारीफ पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है और कुछ लोग अपने अच्छे काम से बॉस या बाकी स्टाफ की वाहवाही अकसर बटोर भी लेते हैं। उसके बावजूद यह जरूरी नहीं है कि वे हर किसी के चहेते हों। इसका कारण होता है उनका व्यवहार। कुछ लोग सेल्फ प्रोजेक्ट में तो अच्छा प्रदर्शन देते हैं पर टीम वर्क में वे उतना बेहतरीन नहीं कर पाते हैं। ऑफिस के हर काम में सही सामंजस्य की जरूरत होती है। जानते हैं कि सबका फेवरिट बनने के लिए आपमें किन खूबियों का होना जरूरी है। खुद करें पहल बॉस कोई काम असाइन करे या न करे, आपको कोशिश करनी चाहिए कि खुद पहल कर उनसे अपने मतलब का काम लें। इससे उन्हें यह एहसास होगा कि आप काम व कंपनी के प्रति समर्पित हैं और उसके विकास के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं। हालांकि इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है कि काम का अत्यधिक बोझ होने के बावजूद आप अपने जिम्मे ज्य़ादा काम लेते रहें। जब आपको लगे कि आपका काम पूरा हो गया है या समय पर हो जाएगा, तभी पहल करें वर्ना आपका काम भी प्रभावित हो सकता है और ऐसा होने पर तारीफ की जगह बॉस की डांट ही नसीब होगी। बनें अच्छे टीम लीडर अगर आप टीम लीडर बनना चाहते हैं या आपको नेतृत्व करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है तो अपनी पर्सनैलिटी को ग्रूम करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको ऑलराउंडर बनना पडेगा। अपने फील्ड में निपुण होने के साथ ही नए ट्रेंड और टेक्नोलॉजी से भी अपडेट होते रहें। हर मौके पर अपनी टीम का मनोबल बढाएं और व्यक्तिगत तौर पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहें। टीम के सदस्यों को प्रेरित करते रहें और उनसे अच्छे निजी व व्यावसायिक रिश्ते कायम करें। अच्छा काम करने पर उनकी तारीफ करें तो कोई गलती होने पर उन्हें टोकें भी। ऐसा करने से वे प्रोजेक्ट में ज्यादा रुचि लेंगे। उनकी प्रतिभा को परखें और उसी हिसाब से काम का बंटवारा करें। जो जिस काम में अधिक निपुण हो, उसे उसी काम की जिम्मेदारी सौंपें। पूरे करें लक्ष्य आप किसी भी सेक्टर के हों, कंपनी ने आपको अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए ही नियुक्त किया होगा। आपको जो भी लक्ष्य दिया गया हो, उसे समय पर पूरा करने की आदत डालें। अगर आप प्रोफेशनल कार्यों में कोताही बरतेंगे तो सहकर्मियों या बॉस से आपके पर्सनल रिश्तों का भी कोई मोल नहीं रह जाएगा क्योंकि व्यावसायिक स्थल पर पहली पहचान तो काम से ही बनती है। अपने काम का आधा-अधूरा सब्मिशन करने से भी बचना चाहिए। कंपनी के लक्ष्य पूरे करने के साथ ही खुद के लिए भी कुछ लक्ष्य निर्धारित करें। इससे काम समय पर करने में आसानी रहती है। अपडेट करें खुद को अपनी कार्यक्षमता और पेशेवर ज्ञान को अपडेट करते रहें। आपके काम से संबंधित जो भी जरूरी सॉफ्टवेयर्स हों, उन पर अपना पूरा कमांड रखें। इससे यह पता चलेगा कि आप नया सीखने को आतुर रहते हैं। अपने काम के मतलब के एप्स भी अपने फोन में जरूर रखें। उसके साथ ही अपना वॉर्डरोब भी फैशन और सीजन के अनुसार अपडेट करते रहें। हमेशा उसी ट्रेंड को अपनाएं जो आपके ऑफिस कल्चर के हिसााब का हो। अपना ड्रेस सेंस सभ्य और शालीन रखें। ऐसा न हो कि सबसे जुदा दिखने के लिए आप कुछ ज्यादा ही अलग से नजर आएं। सुझाव हों बेहतरीन कई कंपनियां अपनी तरक्की के लिए एंप्लॉइज से सुझाव मांगती हैं। यह मौका खुद को बेहतरीन एंप्लॉई साबित करने के लिए उपयुक्त है। इसके लिए सबसे पहले तो नए व अलग आइडियाज विकसित करें, फिर उसकी सफलता की गुंजाइश दिखने पर ही कंपनी के साथ साझा करें। अगर इंटर्नल मीटिंग्स में अपने सुझाव देने होते हों, तब भी कोशिश कर ऐसे ही सुझाव दें जो आपको जरूरी लगें। सिर्फ इसलिए न बोलते रहें कि कि कुछ बोलना जरूरी है। अपने विचार बॉस के सामने तभी रखें जब आपको पता हो कि आप या आपका कोई सहकर्मी उस पर काम कर सकता है। हमेशा रहें ऑन ड्यूटी कभी-कभी हो सकता है कि आपके ऑफिस में स्टाफ की कमी हो या अचानक वर्कलोड बढ जाए, ऐसे में घबराने या पीछे हटने के बजाय मेहनत करने के लिए तैयार रहें। उस समय यह न सोचें कि आपका काम या ड्यूटी का समय पूरा हो चुका है। अपनी क्षमता से बहुत अधिक काम करने की भी जरूरत नहीं है, वर्ना कंपनी के साथ ही आपको भी लॉस होगा। वैसे तो सबको अपने काम की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए पर ओवरऑल काम की जिम्मेदारी हर किसी की होनी चाहिए। कोई परेशानी होने पर सभी को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए। आप जहां भी जॉब कर रहे हों, वहां अपनी पहचान बनाना बहुत जरूरी होता है। बेहतर काम के इतर अपना व्यवहार भी ऐसा रखें कि लोग आपको याद रखें। इसका फायदा यह रहता है कि भविष्य में अगर आप कहीं और भी जॉइन करेंगे तो आपका व्यवहार आपकी पहचान बरकरार रखेगा। सबका चहेता बनने की ख्वाहिश में अपने मूल्यों से कभी समझौता न करें और न ही ऐसा हो कि आप काम छोड कर दूसरों की जी-हुजूरी करने में अपना कीमती समय व्यर्थ कर रहे हों। सबसे दोस्ताना व्यवहार बनाए रखने के साथ ही एक उचित दूरी भी बनाए रखें, इससे रिश्तों में सम्मान बना रहता है। सखी फीचर्स (लाइफ कोच एंड मोटिवेशनल स्पीकर अनामिका यदुवंशी से बातचीत पर आधारित)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.