Move to Jagran APP

इन 23 आदतों से रहें दूर

पहनावा और रहन-सहन कितना ही अच्छा क्यों न हों, आचरण व व्यवहार ठीक नहीं है तो व्यक्तित्व कभी भी प्रभावशाली नहीं हो सकता।अच्छा इंसान बनने के लिए किन बुरी आदतों से दूर रहना अच्छा है, बता रही है सखी।

By Edited By: Published: Sat, 26 Dec 2015 01:26 PM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2015 01:26 PM (IST)
इन 23 आदतों से रहें दूर
पहनावा और रहन-सहन कितना ही अच्छा क्यों न हों, आचरण व व्यवहार ठीक नहीं है तो व्यक्तित्व कभी भी प्रभावशाली नहीं हो सकता।अच्छा इंसान बनने के लिए किन बुरी आदतों से दूर रहना अच्छा है, बता रही है सखी।

अकसर जिन बातों को मामूली समझ कर टाल दिया जाता है, वही व्यक्तित्व-निर्माण में बडी भूमिका निभाती हैं। यदि किसी की आदतें ऐसी हैं, जो उसकी नकारात्मक छवि तैयार करती हैं तो उसे संभलने की ज्ारूरत है। जानें किन आदतों से रहें दूर -

loksabha election banner

1. किसी के घर जाने पर डोरबेल बजाने के तुरंत बाद दरवाजा न खुले तो इंतजार करने के बजाय बार-बार बेल बजाना।

2. हॉकर पडोस में न्यूज पेपर डाल गया हो तो चुपके से जाकर अखबार उठा लेना और पूरा पढऩे के बाद वापस करना।

3. पान मसाला-गुटखा खाकर थूकना।

4. सोशल साइट्स पर अपनी तसवीरों के साथ दूसरों को भी जबरन टैग करना, भले दूसरा व्यक्ति इसे नापसंद करता हो।

5. सार्वजनिक स्थलों पर लाइन तोडकर आगे बढऩा और अगर कोई आपत्ति जताए तो उससे झगडऩा।

6. मेरे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, यह कहते हुए दूसरों के फोन का इस्तेमाल करना और देर तक बातें करना।

7. उधार लिया हुआ पैसा वापस न करना। मांगने पर यूं दिखाना कि गोया उधार देने वाले ने ही कोई गलती कर दी हो।

8. किसी से पहली मुलाकात में ही उसके धर्म, प्रांत, जाति समेत तमाम निजी बातें पूछने लगना।

9. कार्यस्थल में बिजली के सामान जैसे पंखे, ए.सी. या कंप्यूटर्स को प्रयोग न होने की स्थिति में खुला छोड देना।

10. मोबाइल पर सार्वजनिक स्थलों में तेज-तेज बातें करना।

11. आस-पडोस के लोगों को तंग करने के लिए जानबूझकर फुल वॉल्यूम में गाने सुनना। घर में पार्टी का आयोजन करने पर शोर मचाना, भले ही पडोस में कोई बीमार हो या किसी की परीक्षा चल रही हो।

12. सॉरी, धन्यवाद जैसे शब्दों से परहेज्ा।

13. यदा-कदा लोगों को मुफ्त की राय देना। भले ही किसी को बुरा लग जाए।

14. सहेलियों का पर्स खोल कर नेल पॉलिश और लिपग्लॉस जैसे कॉस्मेटिक्स की तारीफ करना और बेझिझक प्रयोग कर लेना।

15. किसी की गाडी मांगकर ले जाना और पूरा पेट्रोल खत्म करने के बाद लौटाना।

16. अपने ऊधमी बच्चों को खेलने के लिए पडोस के घर भेजना और खुद चैन की नींद सोना, घूमना या मूवी देखने चले जाना।

17. किसी से मैगजीन-किताबें, सीडीज मांगकर फटी-पुरानी और खराब हालत में वापस करना या फिर रख कर भूल जाना।

18. इलेक्ट्रॉनिक सामान मांगना और खराब होने पर बिना ठीक कराए वापस करना।

19. बिना इजाजत किसी के बगीचे या घर के लॉन में लगे फूल तोडऩा।

20. यह सोचते हुए मीटिंग में समय से न पहुंचना कि अगर समय पर पहुंचे तो लोग सोचेंगे कि इनके पास कोई काम नहीं है।

21. बात-बात पर असभ्य शब्दों का प्रयोग करना। निरर्थक बहस करना।

22. किसी की कमजोरी या भावनात्मक परेशानियों का फायदा उठाना।

23. रास्ता पूछने के लिए कहीं भी गाडी खडी कर देना, जिससे पीछे गाडिय़ों का रेला लग जाए और ट्रैफिक जाम हो जाए।

ऐसी आदतें लोगों के बीच एक नकारात्मक छवि बनाती हैं। इसलिए ऐसी आदतों से दूर रहें और बेहतर नागरिक बनें।

सखी फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.