Move to Jagran APP

नया-नया सा लगे आशियाना

क्या आप अपने घर को रेनोवेट कराना चाहती हैं? अगर हां, तो यह जानना जरूरी है कि वॉल पेंट्स,फ्लोरिंग,आदि में क्या नया ट्रेंड आने वाला है, सखी से जानिए वर्ष 2016-17 का इंटीरियर फोरकास्ट

By Edited By: Published: Sun, 04 Sep 2016 11:51 AM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2016 11:51 AM (IST)
नया-नया सा लगे आशियाना
बदलाव प्रकृति का नियम है। यह नियम हर जगह लागू होता है, घर के इंटीरियर में भी। घर के रूटीन डेकोरेशन से हटकर जब भी कुछ नया किया जाता है, घर नई उमंग और स्फूर्ति से भर जाता है। इस साल इंटीरियर में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जानिए सखी से, ताकि घर को उसी हिसाब से सजा सकें। पेंट कलर्स घर में जैसे ही पेंट कराने की बात आती है, कलर्स को लेकर कंफ्यूजन शुरू हो जाता है लेकिन नया ट्रेंड इस कंफ्यूजन को पूरी तरह से खत्म कर देगा। ब्राइट एंड लाइट कलर्स पेंट थीम इस बार आउट हो गई है। उसकी जगह सोबर कलर्स जैसे व्हाइट, ऑफ व्हाइट, ग्रे, लाइट येलो, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन जैसे रंगों ने ले ली है। अपनी पसंद के हिसाब से रंग चुनें और एक ही कलर थीम से पूरे घर को पेंट कराएं। चाहें तो इन्हींसोबर कलर्स से आप अलग-अलग कमरों को रंग सकती हैं लेकिन ऐसा करते वक्त ध्यान रखें कि अब तक चली आ रही डबल थीम वॉल को इसके साथ मिक्स न करें। कमरे को वाइब्रेंट लुक देने के लिए फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स को बोल्ड कलर्स में इस्तेमाल कर सकती हैं। वॉल पेपर्स टेक्सचर्ड वॉल को इस बार वॉल पेपर्स रिप्लेस कर रहे हैं। वॉल पेपर में भी इस बार कई तरह की वरायटी मौजूद है। आप चाहें तो टेक्सचर्ड वॉल पेपर्स, सोबर वॉल पेपर्स या फिर थ्रीडी वॉल पेपर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें लगाने के बाद दीवारों पर पेंट की जरूरत नहींरह जाती। बच्चों के लिए उनकी कल्पना के अनुरूप पैटर्न या कार्टून्स से लेकर चांद-सितारों तक की दुनिया है तो बुजुर्गों के लिए हलके रंगों के सादे पैटर्न मौजूद हैं। इसलिए घर के सदस्यों की पसंद के हिसाब से ही वॉल पेपर्स चुनें। एक बार लगाने के बाद वॉल पेपर्स 10 से 12 साल तक चलते हैं। बशर्ते दीवार पर सीलन न आती हो और वह समतल और साफ हो। इसकी सफाई सामान्य तरीके से हो सकती है। इसकी कीमत 600 रुपये से 3000 रुपये तक हो सकती है। यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप किस रेंज का वॉलपेपर खरीदेंगे। वॉलपेपर खरीदते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। कमरे के आकार, रंग और फर्नीचर के हिसाब से इसे खरीदना चाहिए। परदे इस साल ब्लाइंड्स ट्रेंड से आउट हो गई हैं। ब्लाइंड्स की जगह शीयर परदों ने ले ली है। शीयर परदों के साथ चाहें तो डबल लेयरिंग भी कर सकती हैं। डबल लेयरिंग करते वक्त ध्यान रखें कि अगर एक फैब्रिक भारी है तो दूसरा हलका होना चाहिए। घर के परदों के रंग का चयन करते वक्त रूम फर्नीचर और वॉल कलर्स का ध्यान भी रखना चाहिए। वैसे तो सोबर कलर्स की दीवारों के साथ ब्राइट या लाइट दोनों तरह के परदे अच्छे लगते हैं लेकिन इनका चयन करते समय मौसम का भी खयाल रखना चाहिए, जैसे सर्दियों में रस्टी ब्राउन और मरून जैसे रंग भाते हैं तो गर्मियों में हलके प्रिंट और रंग ही अच्छे लगते हैं। फ्लोरिंग वुडन फ्लोरिंग इस साल आउट हो रही है, इसकी जगह फ्लोरिंग में टाइल्स का ट्रेंड इन होगा। टाइल्स मार्केट में 50 से 500 रुपये तक मिल सकती हैं। टाइल्स की कीमत उनके साइज और क्वॉलिटी पर निर्भर करती है। टाइल्स लगाते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि फ्लोर पर जॉइंट्स नजर न आएं। इसलिए जहां ज्य़ादा जॉइंट्स हो सकते हों, कोशिश करें कि वह एरिया कवर हो सके। इस जगह पर फर्नीचर रखने से जॉइंट्स दिखाई नहीं देंगे। लाइट्स इस साल इंटीरियर में एलईडी लाइट्स इन रहेंगी। लाइट्स का चयन करने से पहले आपको वॉर्म और कूल लाइट्स के अंतर को समझना होगा। तभी आप इनका सही इस्तेमाल कर सकेंगी। वॉर्म लाइट्स का प्रयोग सुकून के लिए किया जाता है, जबकि कूल लाइट्स एनर्जी का एहसास दिलाती हैं। इसलिए वॉर्म लाइट्स का इस्तेमाल बेडरूम में किया जाता है और कूल लाइट्स का इस्तेमाल किचन और ड्रॉइंग रूम में किया जाता है। अगर आप किसी रूम को ग्लैमर का टच देना चाहती हैं, तो वॉर्म लाइट्स यूज करें, ये बहुत खूबसूरत दिखती हैं। इसके अलावा घर की पार्टी में भी वॉर्म लाइट्स का इस्तेमाल बेहतर रहता है। फायर प्लेस फायर प्लेस का कॉन्सेप्ट इंडिया में नया है। बेहद ठंडी जगहों में फायर प्लेस बनाए जाते हैं। हाल के वर्षों में भारत में भी इसका चलन शुरू हुआ है। भारतीय घरों में चिमनी वाला फायर स्पेस क्रिएट करना मुमकिन नहीं है, इसलिए आर्टिफिशियल फायर प्लेस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए एथनॉल गैस के सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है या फिर एलईडी लाइट्स से भी फायर का इफेक्ट दिया जाता है। संगीता सिंह (इंटीरियर डिजाइनर अमृतदीप सिंह, एनएम कंपनी से बातचीत पर आधारित)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.