Move to Jagran APP

वो सर्दियां हैं याद

बिना किसी बॉलीवुड बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में आईं मंजरी फडणीस को फिल्म 'जाने तू...या जाने न' से शोहरत मिली। ऐक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग और पेंटिंग जैसे कलात्मक क्षेत्रों में रुचि रखने वाली मंजरी की कई फिल्में रिलीज़ को तैयार हैं।

By Edited By: Published: Wed, 16 Nov 2016 11:53 AM (IST)Updated: Wed, 16 Nov 2016 11:53 AM (IST)
वो सर्दियां हैं याद
आर्मी बैकग्राउंड से आने के कारण मंजरी देश के अलग-अलग शहरों में रहीं। शहर बदलने के साथ ही उन्होंने बदलते मौसमों को भी देखा, जिनमें से सर्दियों से उन्हें विशेष लगाव रहा। उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश। विंटर मस्ट हैव्स लाइट जैकेट, मॉयस्चराइजर, लिप बाम और सॉक्स (अकसर फ्लाइट में ट्रैवल करने की वजह से इन्हें हमेशा ही बैग में रखती हूं) बेस्ट कैजुअल ड्रेस अप शॉट्र्स एंड टी शर्ट फेवरिट विंटर कलर्स मुझे ब्राइट, वाइब्रेंट और हैप्पी कलर्स बहुत पसंद हैं। मौसम कोई भी हो, रंग मुझे यही भाते हैं। सर्दियों में सबसे ज्यादा क्या करना पसंद है? कंबल में घुस कर अपनी पसंदीदा मूवीज देखना। कोई खास विंटर मेमरी? फरवरी में मैं अमेरिका में शूटिंग कर रही थी। वहां का टेंपरेचर उस समय -11 डिग्री सेंटीग्रेड था। मैं बहुत ज्यादा गर्म कपडे नहीं ले गई थी, जिसका एहसास मुझे वहां पहुंचने के बाद हुआ था। इतनी सर्दी थी कि मेरे आंसू तक फ्रीज हो गए थे। विंटर ब्यूटी रेजीम मैं ढेर सारा पानी पीती हूं और अपनी स्किन मॉयस्चराइज करती रहती हूं। फेवरिट विंटर डेस्टिनेशन भारत में शिमला और वैसे मैं फिनलैंड में इगलू में जाकर रहना चाहती हूं। सर्दियों में क्या मिस करती हैं? जब मैं दिल्ली में थी, पापा और मम्मी के साथ रात में स्कूटर पर घूमा करती थी। उसके अलावा सर्दियों में स्कूल जाते समय बस की खिडकियां खोल देती थी, जिसके बाद बाकी बच्चे खूब चिल्लाया करते थे, यह सब मैं बहुत मिस करती हूं। मैं बचपन में काफी शैतान थी। दीपाली पोरवाल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.