Move to Jagran APP

बेहद नाजुक है यह दौर..

यह सच है कि शादी से पहले होने वाली मुलाकातों के जरिये एक-दूसरे को समझना आसान हो जाता है, पर इस दौरान युवा जोड़ों को कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

By Edited By: Published: Fri, 01 Nov 2013 02:46 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2013 02:46 PM (IST)
बेहद नाजुक है यह दौर..

अकसर लोग सगाई और शादी के बीच की अवधि यानी कोर्टशिप  पीरियड को केवल मौज-मस्ती और रोमैंस से जोड कर देखते हैं। वास्तव में ऐसा नहीं है। रूमानियत भरा यह दौर आपके लिए बेशकीमती होता है। इसी के आधार पर भविष्य में आपके खुशहाल दांपत्य की बुनियाद टिकी होती है। इस दौरान होने वाली छोटी-छोटी ्रगलतियां भी रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। इसलिए कोर्टशिप पीरियड की अहमियत समझना जरूरी है। कोर्टशिप के दौरान संयम, सावधानी, समझदारी और परिपक्वता चाहिए, साथ ही इस बात का ख्ायाल रखना भी जरूरी है कि आपकी किसी बात से भावी पार्टनर की भावनाएं आहत न हों। भविष्य के सुनहरे सपने जरूर पालें, लेकिन यथार्थ से नजर भी न हटाएं। हलका-फुलका मजाक सहज माहौल में करें, लेकिन सामने वाले के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचने दें। कोर्टशिप पीरियड न सिर्फ एक-दूसरे को समझने का मौका देता है, बल्कि इस दौरान दोनों के परिवार वालों के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता है।

loksabha election banner

दिल्ली की मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अशुम गुप्ता लडकियों और लडकों को दे रही हैं कुछ सुझाव, जिनसे एक-दूसरे को समझना उनके लिए आसान हो जाएगा। क्या हैं ये सुझाव, जानें आगे..।

लडकियों के लिए

-आप जब भी अपने फीआंसे से मिलने जाएं तो चाहे भले ही वेस्टर्न आउटफिट्स  पहनें, लेकिन पहनावे और मेकअप में शालीनता होनी चाहिए।

-आपकी बातचीत के अंदाज और बॉडी-लैंग्वेज  में सहजता होनी चाहिए। आप जैसी हैं, वैसी ही नजर आएं। स्मार्ट लडके बनावटीपन को मिनटों में पहचान लेते हैं।

-सामने वाले व्यक्ति से नजरें मिलाकर बातें करना आत्मविश्वास और सच्चाई की निशानी है। होने वाले पति से मुलाकात के दौरान आप भी इस बात का ध्यान रखें।

-आपकी बातचीत में संतुलन होना चाहिए। ऐसा न हो कि हमेशा खुद ही बोलती रहें। उसे भी अपनी बातें कहने का मौका दें। एक ही मुलाकात में उसके बारे में सब कुछ जान लेने की उत्सुकता न दिखाएं।

-यह सही है कि हर जोडे को एक-दूसरे के प्रति ईमानदार होना चाहिए। भावनाओं की शेयरिंग अच्छी बात है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसके सामने अपना दिल खोल कर रख दें और उसे अपने सभी राज बता दें। शुरुआत की दो-चार मुलाकातों तक आपको यह भी मालूम नहीं होता कि आपकी कौन सी बात पर वह किस तरह रिएक्ट  करेगा? इसलिए थोडा इंतजार करें और अपने भावी पार्टनर को समझने की कोशिश करें। फिर जब आपको ऐसा लगे कि आपके बीच अच्छी समझ विकसित हो गई है, तभी आप उसके साथ अपने दिल की बातें शेयर करें।

-दो-चार मुलाकातों के बाद जब आपके रिश्ते में सहजता आ जाए तो धीरे-धीरे अपने होने वाले पति से भविष्य की योजनाओं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करें।

-लडके से उसकी सैलरी और बचत आदि के बारे में सीधे-सीधे पूछताछ न करें। इससे बेवजह आपका इंप्रेशन  खराब  होगा। भावी पति की नजरों में आपकी गलत छवि बन सकती है। अगर आप थोडे धैर्य से काम लेंगी तो कुछ दिनों के बाद आपको ये बातें अपने आप मालूम हो जाएंगी।

-आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि पुरुषों के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। इसलिए आपको अपने होने वाले जीवनसाथी की खानपान की आदतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

-आप जब भी उससे मिलें तो सचेत तरीके से उसके व्यक्तित्व को समझने की कोशिश करें कि वह गंभीर किस्म का है या बातूनी? उसे किन बातों पर गुस्सा आता है और कौन सी बातें उसे सबसे ज्यादा  खुशी देती हैं? इससे शादी के बाद आपको एडजस्टमेंट में कोई परेशानी नहीं होगी।

-हमारे समाज में विवाह केवल दो दिलों ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। आप जिस परिवार की बहू बनने वाली हैं, अपने भावी पति से वहां के सदस्यों के बारे में भी जानने की कोशिश करें। त्योहार जैसे खास अवसरों पर सभी सदस्यों को फोन करके बधाई देना न भूलें।

-ऐसी मुलाकातों में लडके फिजिकल इंटीमेसी  के लिए बहुत ज्यादा  आतुर होते हैं, पर आपको संयम से काम लेते हुए खुद अपनी सीमाएं निर्धारित करनी चाहिए। यह न भूलें कि अभी आपकी शादी नहीं हुई है। भारतीय समाज में लडकियों के लिए उनकी वर्जिनिटी  आज भी बहुत मायने रखती है।

-अपने भावी पति से मिलने के लिए आप कहां जा रही हैं, इसकी जानकारी आपके पेरेंट्स  को जरूर होनी चाहिए। वहां पहुंचने के बाद भी अपने घर वालों से फोन पर बात जरूर करें।

-मुलाकात के लिए किसी सुनसान जगह के बजाय चहल-पहल वाले रेस्तरां का चुनाव करें। शाम को ज्यादा देर तक घर से बाहर रुकना भी सुरक्षित नहीं है।

-सोशल नेटवर्किग साइट्स  के जरिये अपनी हर मुलाकात का स्टेटस और फोटो अपडेट  करने की ्रगलती न करें। निजी जीवन की सभी बातों को सार्वजनिक करना उचित नहीं है। इससे बेवजह आपके परिचितों-रिश्तेदारों को गॉसिपिंग का बहाना मिल जाता है और भविष्य में आपके रिश्ते पर इसका बुरा असर पड सकता है।

लडकों के लिए

-अगर आपकी होने वाली जीवनसंगिनी शर्मीली है तो अपनी हलकी-फुलकी बातचीत से उसे सहज महसूस करवाना आपकी जिम्मेदारी है। बातचीत के शुरुआती दौर में आप उसे अपनी रुचियों और शौक के बारे में बताएं।

-परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में भावी पत्नी को जरूर बताएं क्योंकि आने वाले समय में उसे भी आपके साथ मिलकर ये सारी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

-आपका परिवार अपनी नई बहू से क्या उम्मीदें रखता है, इस बात की जानकारी उसे भी होनी चाहिए। उसे ये बातें कई मुलाकातों में थोडा-थोडा करके बताएं। अगर आप एक ही बार उसके सामने अपेक्षाओं की लंबी-चौडी लिस्ट रख देंगे तो वह घबरा जाएगी।

-अगर वह न पूछे तो भी उसे अपनी फूड हैबिट के बारे में जरूर बताएं क्योंकि आने वाले समय में आपके खानपान का ध्यान उसे ही रखना होगा।

-आम तौर पर लडकियों को केयरिंग  नेचर वाले लडके बहुत पसंद आते हैं। अगर आपमें स्वाभाविक रूप से यह गुण है तो बहुत अच्छी बात है। अगर ऐसा नहीं है तो धीरे-धीरे अपने व्यवहार में शालीनता लाने की कोशिश करें।

-यह सोचना गलत है कि लडकियां बाहरी व्यक्तित्व के बजाय लडकों के आंतरिक गुणों को ज्यादा  अहमियत देती हैं। अपने पहनावे और बॉडी  लैंग्वेज  को लेकर पूरी तरह सजग रहें। स्मार्ट लडके लडकियों को निश्चित रूप से प्रभावित करते हैं।

-अपनी बातचीत के दौरान उससे कोई ऐसा ऊटपटांग सवाल न पूछें, जिससे उसे शर्मिदगी या असहजता  महसूस हो। अगर आप धैर्यपूर्वक समझने की कोशिश करेंगे तो उसके व्यक्तित्व से जुडी ढेर सारी बातें आपको बिना पूछे ही आसानी से मालूम हो जाएंगी।

-उससे उसके परिवार के बारे में भी जानने की कोशिश करें क्योंकि किसी भी इंसान के व्यक्तित्व पर उसके माहौल का गहरा असर पडता है।

-हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ-न-कुछ उसूल रखता है, जिन पर वह किसी हाल में समझौता करने को तैयार नहीं होता। आप जिन मुद्दों पर अपनी राय नहीं बदल सकते उनके बारे में होने वाली पत्नी को जरूर बताएं। मिसाल के तौर पर अगर आपका मानना है कि शादी के बाद लडकियों को केवल घर संभालना चाहिए तो यह बात उसे पहले ही बता दें।

-अपनी जॉब प्रोफाइल, आर्थिक स्थिति और बचत के बारे में भी उसे जरूर बताएं।

-अपनी फीआंसी को अपने दोस्तों के बारे में भी बताएं। इससे आप यह जान सकेंगे कि वह कितनी सामाजिक है।

-अगर आपको ऑफिस से घर लौटने में अकसर देर होती है तो इसकी जानकारी उसे पहले से ही दे दें, ताकि वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहे।

-अगर अतीत में कभी आपका ब्रेकअप  हो चुका है तो इसके बारे में अपनी भावी पत्नी को जरूर बताएं, ताकि इसकी वजह से भविष्य में आपके संबंध खराब  न हों।

विनीता

सखी प्रतिनिधि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.