Move to Jagran APP

सरप्राइज गिफ्ट है जिंदगी

क्रिएटिविटी को जिंदगी का आधार मानने वाले ऐक्टर तनुज वीरवानी के लिए मेहनत से हासिल की गई सफलता ही सबसे अहम है। वे अपनी मां रति अग्निहोत्री के लाडले हैं।

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 12:46 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 12:46 PM (IST)
सरप्राइज गिफ्ट है जिंदगी

'लव यू सोनियो' और 'पुरानी जींस' में बतौर ऐक्टर कास्ट हुए तनुज उससे पहले कई फिल्म निर्देशकों को असिस्ट कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें 'वन नाइट स्टैंड' में भी देखा गया। उसके अलावा उनका अपना बैनर 'पिन ड्रॉप वायलेंस' है, जिसके तहत वे शॉर्ट मूवीज बनाते हैं। पेश हैं उनसे हुई मुलाकात में मिले रैपिड फायर क्वेश्चंस के जवाब।

loksabha election banner

1. बी.कॉम. के बाद एडवरटाइजिंग क्यों?

मैं बहुत क्रिएटिव हूं। शुरू से ही मुझे कॉमिक्स पढना बहुत पसंद था। मैं काफी शौक से स्केच बोड्र्स भी बनाया करता था। इसीलिए एडवरटाइजिंग के क्षेत्र ने मुझे आकर्षित किया।

2. पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट

ऑस्ट्रेलिया

3. ड्रीम रोल

वास्तविक घटनाओं पर आधारित कहानियों के अलावा एक्शन और वायलेंस से भरपूर किरदार निभाना चाहता हूं।

4. किन ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेज के साथ काम करना चाहते हैं?

ऐक्टर्स - फरहान अख्तर और रणबीर कपूर, ऐक्ट्रेसेज - आलिया भट्ट और दीपिका

5. जिंदगी क्या है?

शानदार और अविश्वसनीय लमहों की खूबसूरत यात्रा।

6. स्ट्रगल और सफलता के मायने?

सफलता हासिल करने के लिए स्ट्रगल करना बहुत जरूरी होता है।

7. फैंस के प्रति आपका नजरिया?

सोशल मीडिया की बदौलत फैंस से आसानी से जुडा रहता हूं। मैं लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने को उत्सुक रहता हूं।

8. किससे डरते हैं आप?

जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। लोगों को दर्द में देखना ही मेरे लिए सबसे ज्यादा दुखदायी और डरावना है।

9. आपके लिए सबसे आसान और सर्वश्रेष्ठ परिधान?

ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट। इसमें मैं बहुत जंचता भी हूं।

10. अपनी लाइफ पार्टनर में किन गुणों को तवज्जो देंगे?

उनमें सच्चाई हो, सबके साथ सामंजस्य बिठाना आता हो और मेरी अच्छी दोस्त हों।

11. आपका पसंदीदा टाइम पास?

मुझे वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है। घंटों उसमें व्यस्त रह सकता हूं।

12. दोस्तों को आपमें क्या पसंद है?

मैं बेहद आउटगोइंग हूं और मेरे दोस्तों को मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद आता है।

13. स्कूल और कॉलेज में कैसे थे आप?

जैसा आज हूं, उससे बिलकुल अलग। स्कूल में तो बहुत इंट्रोवर्ट था, कॉलेज में कुछ बेहतर हुआ। अब मैं जिंदगी को समझ चुका हूं और उसे जीना जानता हूं।

14. खुद को परिभाषित करिए।

मैं बिलकुल क्रेजी और फन लविंग हूं। एक शब्द में कहा जाए तो अप्रत्याशित भी हूं।

15. सलेब्रिटी होना कैसा लगता है?

बहुत अच्छा क्योंकि इससे मुझे नए लोगों को जानने और समझने का मौका मिलता है।

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.