Move to Jagran APP

दुनिया इन दिनों

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के लुजान जू के अंदर लोग न सिर्फ बेखौफ होकर शेरों के करीब चले जाते हैं बल्कि उनकी सवारी भी करते हैं।

By Edited By: Published: Sat, 20 Aug 2016 09:49 AM (IST)Updated: Sat, 20 Aug 2016 09:49 AM (IST)
दुनिया इन दिनों
दुनियाइनदिनों यहां शेरों का नहीं है खौफ अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के लुजान जू के अंदर लोग न सिर्फ बेखौफ होकर शेरों के करीब चले जाते हैं बल्कि उनकी सवारी भी करते हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक जू में शुमार इस चिडिय़ाघर के अंदर लोग शेरों की सवारी करने, उनके साथ फोटो खिंचाने और उन्हें खिलाने-पिलाने के लिए आते हैं। यहां सवारी के लिए एक व्यक्तिको 1600 रुपये देने पडते हैं। अटैक न करने के सवाल पर जू अधिकारियों का कहना है कि शेर खूंखार होते हैं लेकिन यहां उन्हें शांत रहने और अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। आसमान में उडेंगे 'टैक्सी ड्रोन्स' अमेरिका में ऐसे ड्रोन्स को ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है, जो इंसानों को ट्रांस्पोर्ट करने में सक्षम हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक छोटा पर्सनल हेलिकॉप्टर है, जो केवल सिंगल पैसेंजर को ले जाने में सक्षम है। 2016 में पहली बार इसे सामने लाया गया। ऑटोनॉमस फ्लाइंग व्हीकल बिजली से चलता है। एक-दो घंटे की चार्जिंग से सी-लेवल पर एक पैसेंजर के साथ 23 मिनट तक उड सकता है। इसके साथ थोडा बहुत सामान भी रखा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसका वजन 100 किलोग्राम तक हो सकता है। इसे उडाने के लिए पैसेंजर को बस अपने फोन के ऐप में डेस्टिनेशन एंटर करना है। इसके बाद ड्रोन खुद ही रूट नैवीगेट करने में सक्षम है। यह किसी भी डेस्टिनेशन तक फ्लाई कर सकता है। लैंडिंग करने पर इसके पंख फोल्ड हो जाते हैं और यह सिंगल पार्किंग स्पेस के भीतर आ सकता है, जो किसी कार की डिजाइन सा हो। फिलहाल अभी कंपनी ने इस व्हीकल का केवल एक नमूना ही तैयार किया है। 40 किलो के पत्थर का राज दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स चीन के जिलिन सिटी में रहने वाले 54 साल के कोन्ग यान हैं। ये अपने सिर पर कंक्रीट का पत्थर रखकर टहलते हैं, जिसकी वजह से उनकी तसवीरें सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रही हैं। कोन्ग यान ने बताया कि वह रोजाना संकरी से संकरी गलियों में भी इस 40 किलो वजनी पत्थर को सिर पर रखकर चलते हैं। इससे उनका वजन लगभग 30 किलो तक कम हो गया। उन्होंने कहा कि मैंने 3 साल पहले इस तरीके से एक्सरसाइज करना शुरू किया था। तब मेरा वजन 115 किलो था लेकिन ऐसा करने से मेरा वेट 30 किलो कम हो गया। कोन्ग ने बताया कि जब मैं ये एक्सरसाइज करता हूं तो ज्य़ादातर लोग हैरत से देखते हैं। 16 फीट लंबे मगरमच्छ के साथ मस्ती ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में मगरमच्छ के साथ स्त्रियों के स्विमिंग करने की दिलचस्प फोटोज सामने आई हैं। सिर्फ एक प्लास्टिक कवर के जरिये यहां स्त्रियां 16 फीट लंबे मगरमच्छ के पास तैरती हुई दिखती हैं। कई जानकार बताते हैं कि आमतौर पर ये मगरमच्छ हमला नहीं करते लेकिन किसी भी वक्त इनके स्वभाव में अंतर आ सकता है। ऐसी स्थिति में ऐसा करना बेहद रिस्की माना जाता है। मगरमच्छ के साथ खेलती हुई स्त्री की फोटो इंस्टाग्राम पर सामने आई, जहां इसे काफी शेयर किया गया। इसके बाद अन्य सोशल साइट पर भी फोटो वायरल हो गई। इस फोटो पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं, कई लोग इसके लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.