Move to Jagran APP

खुशियों पर हमारा भी हक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरण सखी ने शैक्षिक संस्थानों और संगठनों के साथ मिल कर कई कार्यक्रम आयोजित किए। प्रस्तुत है उनकी एक झलक।

By Edited By: Published: Tue, 04 Apr 2017 03:10 PM (IST)Updated: Tue, 04 Apr 2017 03:10 PM (IST)
खुशियों पर हमारा भी हक

स्त्री होने का मतलब यह नहीं है कि वे शारीरिक रूप से कमजोर हैं। जरूरत सिर्फ उनके भीतर छिपी क्षमताओं को पहचानने की है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरण सखी ने शैक्षिक संस्थानों और संगठनों के साथ मिल कर कई कार्यक्रम आयोजित किए। प्रस्तुत है उनकी एक झलक।

loksabha election banner

अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है लेकिन इसके लिए उसे सही टेकनीक अपनानी होगी। सबसे पहले जरूरी है, खुद पर विश्वास, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और शारीरिक व मानसिक रूप से ताकतवर महसूस करने की कूवत। कुछ यही संदेश लडकियों को देने की कोशिश की जागरण सखी ने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये। फरवरी और मार्च महीने में अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रमों के तहत जागरण सखी ने संस्था स्लैप (स्ट्रीट लेवल अवेयरनेस प्रोग्राम) के साथ मिल कर दिल्ली के अलग-अलग कॉलेजों में लडकियों को आत्म-रक्षा के गुर सीखने को प्रेरित किया। स्लैप संस्था की डायरेक्टर मृगांका डडवाल ने यह खास ट्रेनिंग देने के लिए फ्रांस के ट्रेनर्स को आमंत्रित किया।

सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों में भी बहुत उत्साह दिखा। लडकियों ने चॉक से बनाए गए चित्रों के जरिये स्त्री-सशक्तीकरण को दर्शाने की कोशिश की। लडकों ने एक रैंप वॉक किया। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें स्त्री सुरक्षा, सम्मान और अस्मिता को सुनिश्चित करने वाले नारे लिखे गए थे। इसके बाद ट्रेनर्स ने सभी को सेल्फ डिफेंस टेकनीक्स सिखाईं। एक ओर लडकों ने पुशअप्स किए तो लडकियों ने प्लैंक्स के जरिये अपनी शारीरिक क्षमता को प्रदर्शित किया। ग्रेटर नोएडा की शिव नाडर यूनिवर्सिटी (एसएनयू) और गाजियाबाद के संस्थान आईएमटी में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा के स्वाति एग्म एंटरप्राइजेस में मैनेजिंग डायरेक्टर शशि नागिया की मौजूदगी में महिला कर्मचारियों के लिए केक काटा गया और उन्हें महिला दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें जागरण सखी की प्रतियां भी वितरित की गर्ईं। नोएडा के रेस्तरां दूसरी महफिल में जागरण सखी ने इस दिन स्पेशल फील करवाने के लिए स्त्रियों को प्रति ऑर्डर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिलवाया।

जागरण सखी ने इंडिपेंडेंट थॉट के साथ मिल कर नोएडा के स्वावलंबन केंद्र में भी महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पाइपलाइन डिविजन) के डायरेक्टर श्री अनीश अग्रवाल की पत्नी रश्मि अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इंडिपेंडेंट थॉट की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रंजना श्रीवास्तव ने महिलाओं और बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर पर विमेन इन पब्लिक सेक्टर्स (विप्स) के सदस्य, इंडियन ऑयल के अधिकारी और एचएसए लीगल फर्म के एडवोकेट्स व टीम सदस्य भी भारी संख्या में उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.