Move to Jagran APP

11 चीजें बैग में रखें हमेशा

लड़कियां अपने साथ एक दुनिया लेकर चलती हैं। उनके पर्स में न सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स बल्कि इमर्जेंसी में काम आने वाले कई सामान भी होते हैं। उनके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें बैग में होनी चाहिए जो आपात स्थिति में काम आ सकें।

By Edited By: Published: Wed, 25 Jan 2017 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2017 04:39 PM (IST)
11 चीजें बैग में रखें हमेशा
लडकियों के बैग में मॉयस्चराइजर, लिप ग्लॉस, मस्कारा, एसपीएफ क्रीम जैसी चीजों अवश्य होती हैं। इसके अलावा भी कुछ चीजों हैं, जिन्हें बैग में रखना जरूरी है। जानिए क्या हैं वे। हेयरपिन्स-सेफ्टीपिन्स : पहले स्त्रियां अपने कुर्ते या चूडिय़ों में सेफ्टी पिन्स लगाए रहती थीं ताकि किसी इमर्जेंसी में काम आ सकेंगे। छोटी सी यह सेफ्टी पिन सुरक्षा का एहसास भी कराती है। जरूरत भर कैश : आजकल कैशलेस की बात बहुत की जा रही है, इसके बावजूद पर्स में थोडा कैश जरूरी है। जहां आप हों, जरूरी नहीं कि वहां आसपास एटीएम मशीनें लगी हों या वे सही चल रही हों। इसलिए रोज घर से निकलते हुए अपना वॉलेट जरूर चेक करें कि उसमें पर्याप्त कैश है या नहीं। स्नैक्स : मार्केट में हों या कॉलेज में, कई बार भूख लगती है और आसपास खाने को कुछ नहीं होता। ऐसे में स्नैक्स काम आते हैं। अपने बैग में भुने चने, बिस्किट्स, फ्रूट्स और पानी की बॉटल रखना न भूलें। चार्जर : मोबाइल के बिना आजकल काम नहीं चलता। बैटरी अबाउट टु डाई... जैसा स्टेटस डालने से बचना चाहते हैं तो एक हैंडी पोर्टेबल चार्जर भी बैग में जरूर रखें। कॉटन, टिश्यू पेपर और बैंडएड : लंबे पसीने भरे और चिपचिपे दिनों के लिए ये तीनों चीजें जरूरी हैं। कॉटन या बैंडएड केवल चोट या कट लगने की स्थिति में ही काम नहीं आता। नए फुटवेयर्स पहनने से कई बार पैरों में छाले पड जाते हैं। इससे बचने के लिए जूतों में कॉटन लगाएं या हील्स पर बैंडएड लगा दें। पैर सुरक्षित रहेंगे। कार्डहोल्डर : छोटा सा यह होल्डर बडे काम की चीज है। मेट्रो कार्ड, डेबिट, आई कार्ड या पैन कार्ड रखने के लिए अगर होल्डर हो तो सारी चीजें एक जगह पर सुरक्षित रहती हैं। जरूरत पडऩे पर आसानी से मिल जाती हैं। पिपर्ड पाउचेज : बैग में तीन पिपर्ड पाउचेज रखें। एक में मेकअप प्रोडक्ट्स और फस्र्टएड की चीजें, दूसरे में रसीदें और जरूरी कागज, तीसरे में कैश और कीमती चीजें। इससे जरूरत पडऩे पर सभी चीजें आसानी से मिल सकेंगी। मिरर : यूं तो आजकल सेलफोन का फ्रंट कैमरा भी मिरर का काम करने लगा है लेकिन तसल्ली से चेहरे को देखना हो तो अपने पर्स में पॉकेट मिरर जरूर रखें। विजिटिंग काड्र्स : किसी से पहली मुलाकात में अपना लंबा-चौडा परिचय देने के बजाय विजिटिंग कार्ड थमा दिया जाए तो काम काफी आसान हो जाता है। पेपर स्प्रे : विपरीत स्थिति में फंसने पर पेपर स्प्रे एक दमदार औजार है। यह बचाव का मौका देता है, साथ ही मन का डर खत्म कर आत्मविश्वास भी प्रदान करता है। आज के समय में हर लडकी के पर्स में ऐसे औजार जरूरी हैं। माउथफ्रेशनर : हर पांच-छह घंटे में टूथपेस्ट और ब्रश का इस्तेमाल करना तो संभव नहीं लेकिन अपने बैग में माउथ फ्रेशनर रखना न भूलें। सौंफ, इलायची जैसी चीजें भी सांसों को महकाए रखेंगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.