Move to Jagran APP

कुछ कहते हैं सितारे

झेन गुरु ओशो कहते हैं, प्रकाश खोजना हो तो अपने भीतर खोजो। अगर उसे बाहर खोजोगे तो अंधकार ही मिलेगा और भटकते रह जाओगे। अपने प्रकाश ख़्ाुद ही बनो।

By Edited By: Published: Tue, 05 Apr 2016 04:33 PM (IST)Updated: Tue, 05 Apr 2016 04:33 PM (IST)
कुछ कहते हैं सितारे

मेष

loksabha election banner

(मार्च 21-20 अप्रैल)

इस महीने आप दायित्वों, नियमों और परंपराओं से बंधा हुआ महसूस करेंगे। ख्ाुद को नकारात्मक ऊर्जा और माहौल से घिरा हुआ पाएंगे, उससे दूर रहने की कोशिश करें। कोई झूठा और चालाक व्यक्ति गलत भावना के साथ आपसे जुडने की कोशिश कर सकता है, उससे दूर रहें या निडर होकर उसका सामना करें। कठिन परिस्थितियों में न घबराएं, जिदगी में संतुलन बनाने के लिए थोडा समय और स्पेस दें। निजी रिश्तों में उदार रहेंगे। बिजऩेस में हुईं गलतियों को दोहराने के बजाय उनसे सीखते हुए आगे बढेंगे। महीने के अंत तक स्थितियां बदलेंगी, सकारात्मक माहौल से आपके अंदर रचनात्मकता का संचार होगा। योग और ध्यान करने से बेहतर महसूस करेंगे।

शुभ अंक 10, शुभ रंग सैफ्रन

वृष

(अपै्रल 21 से 21 मई)

निजी रिश्तों में आप पूरी निडरता से प्राथमिकताओं और मान्यताओं के लिए खडे रहेंगे। बैसाखी की धूमधाम के बीच आप हलका और ख्ाुश महसूस करेंगे। रिश्तों और कार्यक्षेत्र में आजादी को अहमियत देते हैं। अपनी रचनात्मकता और भावों को नए तरीकों से प्रस्तुत करेंगे, प्रतिस्पर्धा की स्थिति में भी शांत बने रहेंगे। नया अवसर आपके लिए नई राहें खोलेगा। यात्रा पर जाने से बंधे-बंधाए रूटीन में बदलाव आएगा। जिम्मेदारियों को दूसरों में बांट कर उन्हें आगे बढने के मौके देंगे, इससे उनकी क्षमताओं को भी बल मिलेगा। मेडिटेशन, एक्सरसाइज और डांस थेेरेपी से बहुत फायदा होगा। आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर रुझान बढेगा।

शुभ अंक 6, शुभ रंग फॉरेस्ट ग्रीन

मिथुन

(मई 22-21 जून)

बिजऩेस प्लैन्स बनाने में भाग्य आपका साथ निभाएगा। इनकम बढने से प्रॉपर्टी में नए और बेहतरीन इन्वेस्टमेंट्स कर सकेंगे। बिजऩेस में त्रिकोणीय पार्टनरशिप फायदेमंद साबित होगी पर निजी रिश्तों में ऐसे संबंध नुकसानदायक रहेंगे। एक महत्वपूर्ण असाइनमेंट को पूरा करने के बाद आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं। परिजनों और दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कोई अनजान व्यक्ति कार्यक्षेत्र में आपकी जगह लेने की कोशिश कर सकता है, उससे सचेत रहें। स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देने के लिए यह सर्वोच्च समय है। अपने ज्ञान, अनुभव, भावनाओं और विशेषज्ञता को दूसरों के साथ बांटें।

शुभ अंक 9, शुभ रंग लोटस पिंक

कर्क

(जून 22-21 जुलाई)

निजी रिश्तों में ख्ाुशी और व्यवसाय में तरक्की हासिल करेंगे। जिंदगी के बहाव के साथ आगे बढते जाएं, वह आपको सकारात्मकता की ओर ले जाएगी। ध्यान और आत्मविश्लेषण से निजी रिश्तों में भरोसा कर पाएंगे, उसी से कार्यक्षेत्र में भी नए अवसर मिलेंगे। किसी बेहद ख्ाास रिश्ते में अपनत्व, समझदारी और सहयोग की उम्मीद करेंगे। बैसाखी का त्योहार परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का अवसर देगा। रचनात्मक कार्य आपको संतुष्टि देंगे। अपने ख्ाास गुणों से लोगों के बीच लोकप्रिय होंगे। लोगों को अपने निश्छल और दोस्ताना व्यवहार से जीत लेते हैं, ध्यान रखें कि कोई आपका फायदा न उठा पाए। शॉपिंग और छोटी सी वेकेशन से आपको आराम मिलेगा।

शुभ अंक 1, शुभ रंग लोटस पिंक

सिंह

(जुलाई 23-23 अगस्त)

इस महीने ऊर्जा और कमल से भरे गोल्डन कप्स आपका स्वागत करेंगे, जिनसे निजी रिश्तों में प्यार और रोमैंस खिल उठेगा। दोस्तों और परिवार के काफी करीब हैं, उनकी िफक्र करेंगे। पुराने दोस्तों या बिजऩेस पार्टनर्स से मुलाकात हो सकती है। बैसाखी के आसपास आपको कुछ प्रतिष्ठित अवसर मिलेंगे। कई दिलचस्प लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे। बेहद ख्ाुश और रिलैक्स महसूस करेंगे, घर एवं कार्यक्षेत्र में संतुलन बना रहेगा। किसी ख्ाास व्यक्ति के साथ छोटे से अवकाश पर जाएंगे। प्राकृतिक आबोहवा आपको ऊर्जावान बनाएगी। रचनात्मक और सुरुचिपूर्ण व्यवसाय आपको समृद्धि दिलाएंगे। खानपान और भावनाओं में अति से बचें।

शुभ अंक 2, शुभ रंग येलो

कन्या

(अगस्त 24-23 सितंबर)

इस महीने आप नकारात्मकता से घिरे रहेंगे, इससे आपकी बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता प्रभावित होगी। संतुलित दृष्टिकोण अपनाए जाने तक यह परेशानी और नाउम्मीदी बरकरार रहेगी। स्वास्थ्य का ख्ायाल रखें, सोच-समझकर निवेश करें। अगर किसी से उधार लिया हो तो लौटा सकते हैं। इससे निश्चिंत महसूस करेंगे। अपने साथ काम करने वालों की जरूरतों पर विशेष ध्यान देंगे और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहेंगे भी। ध्यान और आत्मविश्लेषण से अपनी कमियों को पहचान कर उनमें सुधार करेंगे। परिजन और बच्चे सहयोग देंगे, उनके साथ क्वॉलिटी समय बिताएंगे। सकारात्मक नजरिये से विकास होगा।

शुभ अंक 9, शुभ रंग क्रीमी व्हाइट

तुला

(सितंबर 24-23 अक्टूबर)

सकारात्मक बदलाव और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स आपको व्यस्त किंतु ख्ाुश रखेंगे। परिवार के साथ तो आप समय बिताना पसंद करते ही हैं, पर अब ख्ाुद के लिए भी वक्त निकालेंगे। काड्र्स में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक उन्नति नजऱ आ रही है। ऊर्जा और उमंग से परिपूर्ण रहेंगे। निवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑफिस और घर की भी नए सिरे से सजावट करेंगे। निजी रिश्तों और पारिवारिक आयोजनों के लिए यह समय बेहद मुफीद है। यात्रा के लिए कहीं जा सकते हैं, भले ही ऑफिस ट्रिप पर ही जाएं। शॉपिंग और दोस्तों के लिए वक्त निकालेंगे। ध्यान करेंगे, जिससे शांति की अनुभूति होगी। उसके माध्यम से ख्ाुद को पहचानेंगे।

शुभ अंक 7, शुभ रंग सी ब्ल्यू

वृश्चिक

(अक्टूबर 24-22 नवंबर)

इस महीने व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स और रिश्तों में ऊर्जा और प्रबलता महसूस करेंगे। निर्णय जल्दी लेते हैं, सुनहरे अवसरों को हाथ से नहीं जाने देते हैं। आपकी ऊर्जा से कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपसे घबरा सकते हैं या नाराज हो सकते हैं। हालांकि कुछ आपका साथ मिलने से गौरवान्वित भी महसूस करेंगे। आपमें अहं हो सकता है, लेकिन दोस्तों व परिवार के साथ आप उदार रहते हैं। जरूरत पडने पर सबका साथ निभाते हैं। जब तक आपमें इच्छाशक्ति है, आपको आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। कोई बु•ाुर्ग व्यक्ति आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर सकता है। जिम्मेदारियों की अधिकता से अपने करीबियों को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। आप जो भी करते हैं, उसके प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं।

शुभ अंक 5, शुभ रंग रेड

धनु

(नवंबर 23-23 दिसंबर)

कार्यक्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग ऊर्जा, विचार और बैकग्राउंड वाले लोग साथ मिलकर काम करेंगे जिससे बडी सफलता हासिल होगी। सभी समान उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं, पर आप स्वतंत्र निर्णय ले पाने में सक्षम रहेंगे। परिजनों की अपनी प्राथमिकताएं हैं, पर जरूरत पडने पर सब एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। किसी निजी अनुभव के बाद आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। आप कई तरह के लोगों से मिलेंगे और उनके विचारों का सम्मान करेंगे। मानसिक तनाव से दूर रहें, वर्ना स्वास्थ्य समस्या से घिर सकते हैं। प्रतिबंधों और सीमाओं में ख्ाुद को न बांधें, निरंतर आगे बढते रहना ही सही है। भविष्य के लिए योजनाएं बनाएं।

शुभ अंक 4, शुभ रंग एमरेल्ड ग्रीन

मकर

(दिसंबर 24-20 जनवरी)

इस महीने कार्यक्षेत्र में गंभीर, निजी रिश्तों में भावनात्मक और व्यावसायिक योजनाओं में रहस्यात्मक रहेंगे। बिना किसी को प्रतीत करवाए आप परिस्थितियों और लोगों का अपने स्वार्थ के लिए फायदा उठाएंगे। आपके सहकर्मी आप पर भरोसा नहीं कर पाएंगे, उन्हें लगता है कि वे आपको समझ नहीं सकते। धीरे-धीरे आपका ज्ञान और हुनर देखकर वे आपसे प्रभावित होंगे। कोई परिचित नवयुवक या आपका बेटा किसी स्वतंत्र राह पर निकलने वाला है। निजी रिश्तों में छिपी भावनाएं बांटेंगे। परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। किसी से पहली बार मिलते ही अपना प्रभाव उस पर छोडेंगे। बच्चों के साथ किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं। पालतू पशुओं का ख्ायाल रखेंगे।

शुभ अंक 4, शुभ रंग पीकॉक ?ल्यू

कुंभ

(जनवरी 21-19 फरवरी)

आप जमीन से जुडे हुए हैं। कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में प्रयोगात्मक रहेंगे। अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय ऊर्जा को अपनी योजनाओं में शामिल करेंगे। पुरानी समस्याओं पर नए सिरे से विचार करेंगे, सकारात्मक और रचनात्मक तरीकों से उन्हें सुलझा सकेंगे। ख्ाुद से जुडे लोगों को आप आगे बढने के लिए प्रेरित करेंगे, उनकी क्षमताओं को बल देंगे। काड्र्स में दोस्तों के साथ यात्रा नजऱ आ रही है। अपनी फिटनेस दिनचर्या और खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। उम्र में आपसे छोटा कोई व्यक्ति किसी भावनात्मक पहलू पर आपको सही सलाह दे सकता है। रिश्तों मे सच्चा कमिटमेंट बनाए रखें, यथार्थ में जिएं।

शुभ अंक 5, शुभ रंग ब्राउन

मीन

(फरवरी 20-20 मार्च)

पारिवारिक रिश्तों को निभाने हुए काफी जज्बाती हो सकते हैं। नए विचारों और व्यावसायिक अवसरों से आप बहुत जल्दी सम्मोहित हो जाएंगे पर लंबे समय तक उनमें अपनी रुचि नहीं बनाए रख पाएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी झूठे व्यक्ति के कारण आपके प्लैन्स बिगड सकते हैं, उससे सचेत रहें। बच्चे या माता-पिता अचानक ही आपसे मिलने आ सकते हैं। अपनी इमेज में बदलाव लाने के लिए नया स्टाइल अपनाएंगे। पुरानी आदतों और व्यवहार को बदलते हुए कुछ नयापन लाएंगे। आपका सामाजिक जीवन बेहद व्यस्त रहने वाला है, मे•ाबान और मेहमान दोनों की भूमिका निभाएंगे। करीबी रिश्तों में अत्यधिक भावुक न हों। ध्यान करने से शांत और संतुलित रहेंगे।

शुभ अंक 15, शुभ रंग टरकॉयज

मां प्रेम ऋतंभरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.