Move to Jagran APP

व्यक्तिगत समस्याएं

मैं 20 साल का स्टूडेंट हूं। जानना चाहता हूं कि क्या नींद में डिस्चार्ज होना ग़्ालत है? मेरे साथ दो-तीन बार ऐसा हुआ है, जिससे मैं परेशान हो गया। क्या यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है?

By Edited By: Published: Tue, 02 Feb 2016 02:50 PM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2016 02:50 PM (IST)
व्यक्तिगत समस्याएं

मैं 20 साल का स्टूडेंट हूं। जानना चाहता हूं कि क्या नींद में डिस्चार्ज होना ग्ालत है? मेरे साथ दो-तीन बार ऐसा हुआ है, जिससे मैं परेशान हो गया। क्या यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है?

loksabha election banner

ए.डी., गोरखपुर

यह एक सामान्य स्थिति है, जो प्युबर्टि के दौर में आमतौर पर सबके साथ होती है। सिक्रीशन लंबे समय तक जमा हो जाए तो नींद या सपने में डिस्चार्ज हो सकता है। इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। इसका मतलब है कि आप सेक्सुअली हेल्दी हैं और ऐसा होना सामान्य प्रक्रिया है।

मेरी उम्र 28 साल है। अरेंज्ड मैरिज हुई है। समस्या यह है कि पत्नी सिर्फ 19 साल की हैं और सेक्स संबंधों के प्रति उनके मन में अरुचि और भय है। क्या उम्र का फासला होने के कारण ऐसा है? क्या इस वजह से सेक्स संबंध बाधित हो सकते हैं?

डी.आर., नागपुर

मानसिक-शारीरिक वजहों से ऐसा हो सकता है। लेकिन उम्र का सेक्सुअल डिज्ाायर्स से कोई संबंध नहीं है। पत्नी के प्रति स्नेह जताएं और उनके मन में भरोसा जगाएं। उनके साथ समय बिताएं और दोस्ती करें, इससे उनमें एहसास पनपने लगेंगे। सेक्सुअल फीलिंग्स उम्र के हर दौर में होती हैं। पत्नी को खुलने का मौका दें और उन्हें ऐसा माहौल दें कि वे सेक्स संबंधों के लिए प्रेरित हों।

मैं 32 साल का हूं। चार वर्ष पूर्व मेरे टेस्टिस के ऊपरी हिस्से की सर्जरी हुई है। मैं इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से ग्रस्त हूं। जांच में स्पर्म काउंट भी कम निकला है। कृपया बताएं कि स्पर्म काउंट कैसे बढाए जा सकते हैं?

एन.पी., हैदराबाद

आपके सवाल से समस्या स्पष्ट नहीं हो रही है। आप प्रीमच्योर इजैक्युलेशन या ओलिगोस्पर्मिया से ग्रस्त हो सकते हैं। यदि अर्ली डिस्चार्ज आपकी समस्या है तो इसे दवाओं और एक्सरसाइज्ा से दूर किया जा सकता है। स्पर्म काउंट की समस्या ज्य़ादा बडी है तो भी दवाओं का सहारा लेना पडेगा। इसके लिए आपको सही सलाह जांच के बाद ही दी जा सकती है। आप नज्ादीकी यूरोलॉजिस्ट से जांच करा लें, ताकि समस्या का सही कारण पता चले।

मैं 29 साल की हूं। अगले वर्ष मेरी शादी होने वाली है। मुझे पिछले दो वर्ष से डिप्रेशन की समस्या है, जिसके लिए मुझे एंटी डिप्रेज्ोंट्स लेने पडे हैं। इसके अलावा मुझे ब्लड प्रेशर की समस्या भी है, जिसके लिए रोज्ा माइल्ड दवाएं ले रही हूं। जानना चाहती हूं कि आगे इन दवाओं के इस्तेमाल से सेक्स संबंधों या प्रेग्नेंसी में परेशानी तो नहीं आएगी?

एम.के., दिल्ली

अभी तक ऐसा कोई आंकडा नहीं सामने आया है, जिससे पता चल सके कि एंटी डिप्रेज्ोंट्स लेने से फीमेल फर्टिलिटी प्रभावित होती हो। हाइपर टेंशन या डिप्रेशन से पीडित हैं तो लो लिबिडो या डिज्ाायर्स की समस्या हो सकती है और प्रेग्नेंसी और प्रसव में परेशानियां आ सकती हैं। बेहतर होगा, शादी से पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह लें और कंप्लीट गाइनी चेकअप करा लें।

मैं 30 वर्षीय नौकरीपेशा व्यक्ति हूं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या है, जो दवाओं और एक्सरसाइज्ा से भी ठीक नहीं हो रही है। डॉक्टर्स को दिखा चुका हूं। पत्नी कंसीव करना चाहती हैं। मुझे कौन सी जांचें करानी चाहिए?

डी.एन., रोहतक

ऐसा लगता है कि अभी तक आप किसी सही एक्सपर्ट से नहीं मिले हैं। इस विशेष समस्या के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट से मिलने की ज्ारूरत है, जो आपकी जांच करके बता सकता है कि आपकी असल समस्या क्या है। समस्या पता चलने के बाद ही सही ट्रीटमेंट मिल सकेगा।

मेरी शादी को चार साल होने जा रहे हैं। मेरी उम्र 29 साल है। पिछले दो साल से प्रेग्नेंसी की कोशिशें चल रही हैं, मगर अब तक सफलता न मिल सकी। मेरी मेडिकल रिपोट्र्स ठीक हैं, पर पति का स्पर्म काउंट कम है। पति इलाज कराने में भी झिझकते हैं। उन्हें कैसे समझाऊं? क्या हम कोई अन्य विकल्प चुन सकते हैं? आइवीएफ के लिए हमारे पास बजट नहीं है।

बी.एम., रांची

आपके पत्र से प्रतीत होता है कि आपके पति डॉक्टर को दिखाने और जांच कराने के इच्छुक नहीं हैं। आपको उन्हें किसी तरह तैयार करना होगा। यह आप दोनों की निजी समस्या है, जिसे आप ही सुलझा सकते हैं, क्योंकि भविष्य में इससे आपके रिश्तों पर असर पड सकता है। किसी विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट की सलाह लें और उनका इलाज शुरू करवाएं।

मेरी उम्र 38 वर्ष है और पत्नी 32 वर्ष की हैं। हमारी एक बेटी है जो पांच साल की होने वाली है। दूसरी बार पत्नी प्रेग्नेंट तो हुईं लेकिन दो महीने में ही मिसकैरेज हो गया। अब वह कंसीव करना चाहती हैं, लेकिन मैं इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से जूझ रहा हूं। दो वर्र्षों में मेरा वज्ान भी काफी बढ गया है, जिससे मुझे हाइ ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई है। डॉक्टर ने स्मोकिंग-एल्कोहॉल छोडऩे की सलाह दी, जिसे मैंने लगभग छोड दिया है। डाइट में भी बदलाव किया है लेकिन ब्लड प्रेशर कभी लो हो जाता है तो कभी हाइ। क्या हाइ बीपी के कारण इरेक्शन प्रॉब्लम हो सकती है? हम बच्चा चाहते हैं, बताएं कि क्या करूं?

एम.के.,बरेली

हाइ ब्लड प्रेशर और स्मोकिंग की लत से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो सकती है। अगर आपने स्मोकिंग छोड दी है तो अब आपको बीपी कंट्रोल करने के लिए स्पेशलिस्ट से मिलकर दवा लेनी चाहिए। बीपी कंट्रोल होने के बाद ही समस्या में सुधार होगा। इसके बाद भी इरेक्शन की समस्या रहती है तो यूरोलॉजिस्ट से मिल कर जांच करवाएं, तभी सही ट्रीटमेंट मिल सकेगा। सेक्स पर कायम है जेंडर मतभेद

हाल के वर्षों में सामाजिक रूप से जेंडर्स के मतभेद काफी मिटे हैं, लेकिन सेक्स जैसे विषय पर आज भी उनकी सोच ज्ाुदा है। वॉशिंगटन डीसी में हुए सर्वे के मुताबिक स्त्री-पुरुष के बीच सेक्स की नैतिकता को लेकर बहुत मतभेद है। सबसे ज्य़ादा फर्क है पोर्नोग्राफी को लेकर। एक ओर 43 प्रतिशत पुरुष इसे सही मानते हैं तो केवल 25 फीसद स्त्रियां ही इस पर सहमति जताती हैं। केवल 5 प्रतिशत स्त्रियां विवाहेत्तर संबंधों को सही मानती हैं, जबकि 12 फीसद पुरुष मानते हैं कि इससे फर्क नहीं पडता। लेकिन तलाक के बारे में 75 फीसद स्त्रियों का मानना है कि यह सामाजिक रूप से स्वीकार्य है, वहीं केवल 67 प्रतिशत पुरुष ही इसे स्वीकार्य मानते हैं।

डॉ. राजेन्द्र यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.