Move to Jagran APP

घर को दें वॉर्म लुक

अगर इस सर्द मौसम में आप अपने घर को वॉर्म लुक देना चाहती हैं तो घर में थोड़ा बदलाव करें। फर्नीचर प्लेसिंग, रंगों और एक्सेसरीज में थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट घर के पूरे लुक को बदल देगा।

By Edited By: Published: Wed, 09 Nov 2016 11:15 AM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2016 11:15 AM (IST)
घर को दें वॉर्म लुक
सर्दी के मौसम में सबसे ज्य़ादा वक्त जहां बीतता है, वह है घर। ऐसे में घर को वॉर्म रखना एक मुश्किल काम लगता है। इंटीरियर में छोटे-छोटे बदलाव कर इस टास्क को आसानी से कम मेहनत और खर्च में पूरा किया जा सकता है। वॉल कलर्स सर्दी और गर्मी का अंतर रंगों से ही स्पष्ट होता है। जहां गर्मी में हलके रंगों का इस्तेमाल अच्छा लगता है, वहीं सर्दियों में वॉर्म और ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं। इसलिए अगर इस सीजन घर में पेंट करा रहे हों तो वॉर्म शेड्स या वुड कलर्स चुनें। ये घर में गर्मी का एहसास दिलाते हैं, साथ ही इनसे घर डार्क भी नहीं लगता। इसके अलावा रेड, ऑरेंज या येलो के इस्तेमाल से भी घर में ऊर्जा का संचार होता है। इस बात का खयाल रखें कि आप दो कंट्रास्ट रंग एक साथ न लगाएं, जैसे कि एक ही रंग के हलके और गहरे शेड्स आपके कमरे को हार्ड लुक दे सकते हैं, जिससे कमरा उदासीन सा लगने लगता है। लाइटिंग जब बात लाइटिंग की हो तो आप अपने कमरे को टास्क और एक्सेंट लाइटिंग से वॉर्म रख सकते हैं। इसके अलावा रूम को खूबसूरत और वॉर्म रखने के लिए फ्लोर और वॉल लाइटिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।फ्लोरेसेंट बल्व की जगह टंगस्टन बल्ब का इस्तेमाल करें क्योंकि यह कमरे को वॉर्म लुक देता है। डार्क परदे घर में गर्माहट महसूस करने के लिए डार्क शेड के परदे लगाएं। इससे गर्मी का एहसास होता है। वैसे भी परदे किसी कमरे का लुक बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हर सीजन में मौसम के अनुकूल बदलाव करने से घर को नया रंग-रूप मिलता है। ध्यान रहे कि परदों का रंग घर के पूरे इंटीरियर, खासतौर पर वॉल पेंट्स को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ होना चाहिए। कालीन और रग्स पैरों को गर्म रखने के लिए घर में कार्पेट बिछाएं। आजकल बाजार में कई रंग, डिडाइन, पैटर्न, साइज व आकार के कार्पेट उपलब्ध हैं। ध्यान रहे कि आप जो भी कार्पेट खरीदें, वह घर की मौजूदा शैली और रंग के अनुसार ही हो। घर के सोफे, बेड और डाइनिंग टेबल के सामने भी रग्स बिछाने से पैर गर्म रहेंगे। चटकीले रंगों के कालीन और रग्स से सिंपल कमरे भी शानदार दिखने लगते हैं। सेंटेड कैंडल्स ऐसे कैंडल्स चुनें जो आपके घर के डेकोर को कॉम्प्लिमेंट करें। किसी एक कॉर्नर पर होल्डर्स में इन्हें लगाएं या प्लेट या बोल में सजाएं। घर में फायरप्लेस हो तो उसके आसपास कॉफी टेबल, रग्स और दो-तीन कुर्सियां डालें या कॉर्नर्स पर कैंडल्स जलाएं। कैंडल्स घर को गर्माहट का एहसास देंगी। लाइट सेंटेड कैंडल्स या फ्रेगरेंट स्टिक्स का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे घर में खुशनुमा माहौल बना रहता है। फूलों का रखें खयाल सर्दियों के रंग-बिरंगे फूल घर को नैचरल खुशबू देते हैं और उसे कलरफुल भी बनाते हैं। बेहिचक घर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में इनका इस्तेमाल करें। रजनीगंधा और रंग-बिरंगे ग्लैडियोलस सर्दियों की शान हैं। रजनीगंधा की भीनी-भीनी खुशबू पूरे घर को महका देगी। प्लांटर्स को ब्राइट कलर्स से पेंट कर नया लुक दें। सर्दियों में जरा भी नमी कम होने पर पौधे मुरझाने लगते हैं इसलिए इन्हें पानी देना न भूलें। फूल प्रकृति का एहसास दिलाते हैं। अगर इनसे एलर्जी हो तो आर्टिफिशियल फ्लावर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। रखें इनका ध्यान -घर में रोशनी के लिए पर्याप्त इंतजाम करें। इंतजाम कुछ ऐसा हो कि घर में न तो रोशनी की कमी रहे और न ही ठंडी हवा अंदर आ पाए। ध्यान रखें कि परदे बहुत भारी न हों वरना आपके घर में रोशनी सही मात्रा में नहीं पहुंच सकेगी। -इस सीजन अपने घर में बोल्ड और ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें। आपके आशियाने को खूबसूरत बनाने में इनकी बडी भूमिका है। अगर आप कार्पेट इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो केवल लकडी के चमकते हुए फर्श से भी घर का रूप बदल सकती हैं। -घर के इंटीरियर की आधी कहानी इसके फर्नीचर से बयां होती है। जरूरी नहीं कि फर्नीचर महंगा हो, तभी अच्छा होगा। बाजार में कम दाम में भी अच्छा फर्नीचर मिल जाएगा। आपका ध्यान इस पर केंद्रित होना चाहिए कि फर्नीचर देखने में आकर्षक हो, घर के बाकी इंटीरियर से मेल खाता हो, साथ ही सिंपल व आरामदायक हो फर्नीचर ऐसा होना चाहिए जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सके। कई बार फर्नीचर की अलग-अलग प्लेसिंग करने से भी लुक बदल जाता है। इसलिए समय-समय पर कमरों की सेटिंग चेंज करते रहें। -घर में फालतू, पुराना व टूटा-फूटा सामान या फर्नीचर न रखें। इससे घर का इंटीरियर निखर कर नहीं आएगा, साथ ही यह बेवजह जगह खराब करेगा। जितना ज्य़ादा सामान होगा, घर को ठीक रखने में उतनी ही दिक्कत होगी। -अगर डाइनिंग टेबल ऐसी है, जिसकी कुर्सियों पर फोम और फैब्रिक लगा हो तो सर्दियों में यह गर्माहट का एहसास देगी। इस पर डिजाइनर कवर लगा सकती हैं। कुर्सियों पर सिल्क का फैब्रिक भी जाडों के दिनों में गर्माहट देता है। -भारतीय घरों में अमूमन फायर प्लेस का इस्तेमाल नहीं होता। आप चाहें तो आर्टिफिशियल फायर प्लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। घर को जितना गर्म, आरामदायक और ब्राइट रखेंगे, वह उतना ही खुशनुमा दिखेगा। तो अब देर किस बात की! अपने बजट के अनुसार सर्दियों का घर सजाइए। आपके घर का नया रूप आपके और घर के लिए नए साल का बेहतरीन और खुशनुमा तोहफा साबित होगा। संगीता सिंह इनपुट्स : इंटीरियर डिजाइनर नोमिता कोहली, विसमा एट्रिया इंटीरियर्स

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.