Move to Jagran APP

QA : आईवीएफ

मां बनना दुनिया का सबसे सुंदर सपना है, कई बार परेशानियों के चलते बहुत सी स्त्रियां इस सुख को प्राप्त नहीं कर पाती।आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. शोभा गुप्ता आपके सभी प्रश्नों का जवाब देंगी।

By Edited By: Published: Fri, 12 Aug 2016 01:06 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2016 01:06 PM (IST)
QA : आईवीएफ
मैं 27 वर्षीया विवाहिता हूं। मेरी शादी को दो साल हो चुके हैं। हमारे बीच लगभग रोज ही संबंध बनते हैं लेकिन अभी तक मैं कंसीव नहीं कर पाई हूं। ससुराल वाले मुझसे नाराज हैं। मैं बहुत परेशान हूं, समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं। सुनीता, रायबरेली क्या आपने अपनी और पति की सभी जरूरी जांचें करवा ली हैं? आपकी ट्यूब एवं आपके पति के शुक्राणुओं की जांच से पता लग सकता है कि कमी कहां पर है। इसके साथ यह जरूर देख लें कि अंडा सही समय पर बनता है या नहीं। आप चाहें तो अपनी रिपोर्ट हमें भी भेज सकती हैं। परेशान होने की बात नहीं है, आजकल हर समस्या का समाधान मौजूद है। मैं 30 वर्षीय कामकाजी स्त्री हूं। शादी को चार साल होने वाले हैं, लेकिन मैं अभी तक मां नहीं बन पाई। मेरे पति की रिपोर्ट नॉर्मल है। मैंने एक स्त्री रोग विशेषज्ञा को दिखाया था। उन्होंने दूरबीन से जांच के बाद बताया कि मेरी दोनों ट्यूब्स बंद हैं। उन्होंने कह दिया था कि कुछ नहीं हो सकता लेकिन मैंने एक सर्जन से बात की तो उसने कहा कि ब्लॉक ट्यूब को खोला जा सकता है। क्या यह सच है? अगर हां तो मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं मां बनने का सुख उठा पाऊंगी? निर्मला, अहमदाबाद बंद ट्यूब को खुलवाने की कोशिश में बच्चा ट्यूब में फंस जाता है। इसके बजाय आप टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया की सहायता ले सकती हैं। यह बंद ट्यूब वालों के लिए उत्तम इलाज है। इससे आप आसानी से मां बनने का सुख उठा सकती हैं। मेरी उम्र 35 वर्ष है। मेरी शादी को एक साल हो चुका है पर मैं अभी संतानसुख से वंचित हूं। मैंने स्त्री रोग विशेषज्ञा से जांच करवाई थी, सीटी स्कैन में पता चला कि मेरे यूट्रस के चारों तरफ बडे-बडे फाइब्रॉयड्स हैं जिससे मुझे गर्भधारण में समस्या आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि यूट्रस निकालना पडेगा। मैं ऐसा करवाना नहीं चाहती हूं। आप ही सलाह दें। शिवानी, पटना बहुत सारी रसोली होने पर गर्भधारण में दिक्कत आती है। लैप्रोस्कोपिक म्योमेक्टोमी के जरिये रसोली निकल जाती है, फिर आप आईवीएफ के माध्यम से मां बन सकती हैं। जिन स्त्रियों की बच्चेदानी पहले ही निकल चुकी हो, वे सरोगेसी से संतानसुख प्राप्त कर सकती हैं। मेरी उम्र 29 वर्ष है। शादी को दो साल हुए हैं। समस्या यह है कि 2-3 माह से मुझे यूरिन के लिए बार-बार जाना पड रहा है। संबंध बनाने के बाद अकसर हलकी ब्लीडिंग होती है जो एक दिन में ठीक भी हो जाती है। दर्द नहीं होता लेकिन कभी-कभी जलन होती है। मैं कंसीव करना चाहती हूं। सलाह दें। गीता सिंह, जमशेदपुर आप यूरिन कल्चर टेस्ट करवाएं और कुशल स्त्री रोग विशेषज्ञा से अपना इलाज करवाएं। पानी अधिक मात्रा में पिएं। आपको यूटीआई की समस्या हो सकती है। ठीक होने के बाद ही गर्भधारण के बारे में सोचें। हमारी शादी को चार साल हो चुके है। मेरी और मेरे पति की रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और ट्यूब्स भी खुली हुई हैं। मुझे थाइरॉयड प्रॉब्लम थी जो अब अंडर कण्ट्रोल है। काफी इलाज करवाने के बाद भी मैं कंसीव नहीं कर पा रही। कृपया सुझाव दें। मोनिका अरोडा, हरदोई आपको यह पता करना होगा कि आपका अंडा समय पर बनता है या नहीं। आप 2-3 बार आईयूआई करवा कर देख लें। इसमें अंडे के फूटने के समय वीर्य गर्भाशय में डाला जाता है। कोई समस्या होने पर मदर्स लैप के क्लिनिक में आकर जांच करवा सकती हैं। मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। शादी के बाद चार साल तक तो हमने फैमिली प्लैनिंग के बारे में कुछ सोचा ही नहीं था। बाद में फैमिली के प्रेशर के चलते जब हमने परिवार आगे बढाने के बारे में सोचा तो कंसीव करने में समस्या आ रही है। डॉक्टर्स ने हम दोनों का चेकअप किया तो जांचों में सब नॉर्मल आया। उसके बावजूद मैं कंसीव नहीं कर पा रही हूं। ऐसे में हमें क्या करना चाहिए? क्या आईवीएफ से कोई मदद मिल सकेगी? सोनिया, हाथरस सबसे पहले तो यह चेक करवाइए कि सारे टेस्ट्स में आपकी ट्यूब खुली है या नहीं। ट्यूब खुली होने पर आप दो बार आईयूआई करवा सकती हैं। आईवीएफ तकनीक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आईवीएफ में भ्रूण मशीन में तैयार कर गर्भाशय में डाला जाता है। इसमें इंजेक्शन दिए जाते हैं और स्त्री के अंडों का मिलान पति के शुक्राणुओं से करवाया जाता है। इस पूरी प्रकिया में लगभग डेढ लाख का खर्च आएगा। जल्द ही किसी आईवीएफ एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.