Move to Jagran APP

आईवीए

मां बनना दुनिया का सबसे सुंदर सपना है लेकिन कई बार परेशानियों के चलते बहुत सी स्त्रियां इस सुख को प्राप्त नहीं कर पाती हैं।

By Edited By: Published: Wed, 07 Sep 2016 11:34 AM (IST)Updated: Wed, 07 Sep 2016 11:34 AM (IST)
आईवीए
मां बनना दुनिया का सबसे सुंदर सपना है लेकिन कई बार परेशानियों के चलते बहुत सी स्त्रियां इस सुख को प्राप्त नहीं कर पाती हैं। अगर आप भी इस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं तो हमारी आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. शोभा गुप्ता आपके सभी प्रश्नों का जवाब देंगी। मैं 35 वर्षीया विवाहिता हूं। मेरी शादी को 4 साल हो चुके हैं। मुझे कंसीव करने में समस्या हो रही है। मुझे ओकेजनल स्मोकिंग की आदत है। उसके अलावा कोई और लत नहीं है। कहीं मुझे उसी की वजह से तो समस्या नहीं हो रही है? मैं आईवीएफ तकनीक की मदद से गर्भधारण करना चाहती हूं। क्या यह संभव है? सुजाता शर्मा, अजमेर कंसीव करने के लिए स्मोकिंग तो आपको छोडऩी पडेगी वर्ना प्रेग्नेंसी पर उसका नकारात्मक प्रभाव पडेगा। अगर आपके पति स्मोक करते हों तो उन्हें भी यह आदत छोडऩी होगी। आपकी उम्र अधिक हो चुकी है इसलिए गर्भधारण जल्दी करना जरूरी है। इसके लिए आप आईवीएफ का सहारा ले सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपनी रिपोट्र्स मुझे मेल कर दें। मेरी उम्र 33 वर्ष है। मैं दिखने में काफी दुबली-पतली हूं। शादी के बाद मैंने एक बार कंसीव किया था पर तब मेरा मिसकैरिज हो गया था। उसके बाद से मैं तमाम कोशिशों के बावजूद कंसीव नहीं कर पाई। क्या मैं दोबारा कंसीव कर सकती हूं या मेरे लिए आईवीएफ अपनाना ही बेहतर रहेगा। मैं बहुत परेशान हूं। कृपया उचित सलाह दें? पारखी अग्रवाल, बरेली आप अपनी ट्यूब्स की जांच करवा लें। उसके अलावा पति का सीमेन टेस्ट भी करवा लें। अगर सब ठीक हो तो आईयूआई के दो चांस ले सकती हैं वर्ना आईवीएफ की सहायता लें। आप परेशान न हों। नई तकनीकों की सहायता से हर तरह की समस्या का समाधान संभव है। मेरी उम्र 31 वर्ष है। मैं 2 बार आईवीएफ करवा चुकी हूं। मैं और मेरे पति सभी जरूरी टेस्ट्स करवा चुके हैं जिनकी रिपोट्र्स भी नॉर्मल हैं, फिर भी दोनों बार सफलता नहीं मिली। मैंने सुना है कि दो बार असफल होने पर तीसरी बार आईवीएफ तकनीक का सहारा नहीं लिया जा सकता है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं। कृपया मेरी समस्या का उचित समाधान बताएं। अमृता, देहरादून आईवीएफ की सफलता दर हर सेंटर के हिसाब से अलग-अलग होती है। उसमें दवाइयों, तकनीक और जांच का फर्क पडता है। जहां से भी आईवीएफ करवा रही हों, उस हॉस्पिटल के बारे में सारी जानकारी पहले से जुटा लेनी चाहिए। यह पता कर लेना चाहिए कि अब तक वहां कितने केस वाकई सफल रहे हैं, कई बार अथॉरिटी गलत जानकारी मुहैया करवा देती है जिससे लोग बातों में आ जाते हैं। निराश न हों, अगर आईवीएफ तकनीक असफल हो रही है तो आप आईसीएसआई की सहायता भी ले सकती हैं। मैं 32 वर्षीया विवाहित स्त्री हूं। मुझे आईवीएफ करवाना है। मैंने सुना है कि कई बार यह प्रक्रिया असफल भी हो जाती है, ऐसा क्यों होता है? मुझे किस तरह की सावधानियां बरतनी होंगी? दिल्ली या एनसीआर के किस हॉस्पिटल में इस ट्रीटमेंट को करवाना सही रहेगा और इसमें कितना ख्ार्चा आएगा? राशि गुप्ता, गाजियाबाद आप किसी भी ऐसे सेंटर में आईवीएफ करवा सकती हैं जहां की सफलता दर अच्छी हो। हर सेंटर में खर्च अलग होता है। यह वहां के डॉक्टर की फीस, जांचों और अन्य चीजों पर निर्भर करता है। दिल्ली में कई अच्छे आईवीएफ सेंटर्स हैं। आप अच्छी तरह से जांच-पडताल कर ही कोई निर्णय लें। चाहें तो लोगों का फीडबैक पता कर सकती हैं। इस पूरे प्रॉसेस के दौरान डॉक्टर द्वारा दिए गए हर निर्देश का सही से पालन करना चाहिए। किसी को बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है तो किसी को कुछ और। जितना खुश व सकारात्मक रह सकती हैं, रहें। मन में अनावश्यक तनाव न रखें। मेरी उम्र 36 साल है। एक बार आईवीएफ करा चुकी हूं, लेकिन सफलता नहीं मिली। शायद स्ट्रेस और वजन आडे आ जाता है। क्या आईवीएफ कराने से पहले वजन और डाइट को लेकर खास सावधानी बरतनी चाहिए? अधिक उम्र और विफलता की वजह से मेरे मन में तनाव भी बहुत ज्यादा रहता है। मोहना सिंह, भागलपुर आईवीएफ प्रक्रिया फेल होने के कारण कई स्त्रियों को मानसिक तनाव हो जाता है। इससे भी कई परेशानियां होती हैं। तनाव में निकलने वाले हॉर्मोन्स की वजह से भ्रूण ठीक तरीके से चिपक नहीं पाता है। आप मदर्स लैप में स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ आईवीएफ ट्राई कर सकती हैं। खानपान बैलेंस्ड रखें और खुश रहें। तनावरहित और खुश रहने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इससे आईवीएफ के सफल होने की गारंटी भी बढ जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.