Move to Jagran APP

अपनाएं शॉर्ट हेयर, न अपनाएं पिक्सी हेयर लुक

मेकअप और हेयरस्टाइल दोनों ही ऐसे पहलू हैं जिस पर बारी़की से ध्यान देना ़जरूरी है। बालों की स्टाइल बहुत अच्छी हो और उसके साथ मेकअप डल हो तो दूसरों का ध्यान आपकी ओर नहीं जाएगा। हेयरस्टाइल आपकी पर्सनैलिटी को सूट करनी ़जरूरी है।

By Edited By: Published: Mon, 01 Oct 2012 04:18 PM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2012 04:18 PM (IST)
अपनाएं शॉर्ट हेयर, न अपनाएं पिक्सी हेयर लुक

बालों की स्टाइल आपको एक खास पहचान देती है। हेयरस्टाइल में जरा-सा फेरबदल आपके पूरे रूप को बदल देता है। लेकिन कोई हेयरस्टाइल अपनाने से पहले अपने चेहरे का आकार और बालों की िकस्म का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बालों की लंबाई चाहे जितनी हो लेकिन वह आप पर सूट करे यह जरूरी है। खास तौर पर शॉर्ट हेयर कट कराने से पहले यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि वह आपको स्मार्ट बना रहा है या अजीब लग रहा है। यहां मेकअप एंड हेयर स्टाइलिस्ट यतन अहलुवालिया बता रहे हैं कि शॉर्ट हेयर कट के साथ आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

prime article banner

तनुश्री दत्ता अपनाएं

बाल:  तनुश्री पर यह हेयरस्टाइल बहुत सूट कर रही है। उन्होंने बडी चतुराई से बालों को संवारा है। गले तक शॉर्ट हेयर कट और साइड पार्टिग उनके गोल चेहरे को अंडाकार दर्शा रही है। माथे पर फ्रिंज रखने से नैचरल लुक लग रहा है। हेयर सीरम लगाकर बालों पर बाहर की ओर सॉफ्ट कर्ल किया है। सामने के बालों को भीतर की तरफ फोल्ड किया है। फिर फिंगर से सेट किया है। बेहद साफ-सुथरी हेयरस्टाइल दिख रही है।

चेहरा: तनुश्री इस लुक में बहुत नैचरल और आकर्षक लग रही हैं। उनकी तरह मेकअप करने के लिए चेहरा साफ करने के बाद मिनरल फेस पाउडर लगाएं। इसके बाद लाइट पीच शेड का ब्लशर लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें।

आंखें:  कोमल रूप देने के लिए आंखों पर ब्राउन कलर का काजल लगाया है। पलकों पर आइलाइनर से पतली रेखा बनाई। बरौनियों को आकर्षक बनाने के लिए ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाया है।

होंठ:  होंठों पर कैमियो पिंक क्रीमी मैट फिनिश लिपस्टिक लगाई है।

लारा दत्ता न अपनाएं

बाल:  लारा दत्ता का चेहरा गोलाकार और भरा हुआ है। ऐसे में हेयर कट बेहद शॉर्ट पिक्सी होने के कारण चेहरा चौडा नजर आ रहा है। अगर वह माथे के एक साइड पर फ्रिंज को सेट करतीं और सामने के बालों को स्ट्रेट करके कान को ढंक लेतीं तो बेहद ख्ाूबसूरत और आकर्षक नजर आतीं। बाहर की तरफ क‌र्ल्स लेने के बजाय भीतर की तरफ रोल करके वे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल नजर आतीं।

चेहरा: आइज और लिप्स मेकअप लाइट होने के कारण चेहरे पर ताजगी नहीं दिख रही है। हालांकि उन्होंने पिंक ब्लशर का इस्तेमाल करके मेकअप को संभालने की कोशिश की है।

आंखें: पलकों पर गोल्ड शैडो लगाया है, जो चेहरे की रंगत के साथ मिल गया है। इसके साथ अगर वह डार्क रेड या चेरी रेड लिपस्टिक लगातीं तो बहुत स्मार्ट नजर आतीं।

जरूरी बात:

* आंखों के आसपास के काले घेरों को छिपाने के लिए सामान्य कंसीलर या फाउंडेशन प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामान्य कंसीलर से सही इफेक्ट नहीं आएगा। इसके लिए प्योर येलो कंसीलर को मेकअप के साथ अच्छी तरह मिक्स करके लगाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.