Move to Jagran APP

शादी में फैशन का तड़का

जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है शादी। प्यार, उल्लास, मौज-मस्ती के इस माहौल को ताउम्र यादों में बसाए रखती हैं शादी की रोचक रस्में। संगीत, हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन तक पांच दिनों के आयोजनों में क्या पहनें और कैसा मेकअप करें, बता रहे हैं एक्सपट्र्स। तो तैयार हो जाएं सखी के साथ अपने बिग डे को और स्पेशल बनाने के लिए।

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 01:43 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 01:43 PM (IST)
शादी में फैशन का तड़का

जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है शादी। प्यार, उल्लास, मौज-मस्ती के इस माहौल को ताउम्र यादों में बसाए रखती हैं शादी की रोचक रस्में। संगीत, हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन तक पांच दिनों के आयोजनों में क्या पहनें और कैसा मेकअप करें, बता रहे हैं एक्सपट्र्स। तो तैयार हो जाएं सखी के साथ अपने बिग डे को और स्पेशल बनाने के लिए।

loksabha election banner

संगीत प्यार का

शादी से पहले संगीत का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आज के दिन कंफर्ट और फ्लोइंग लुक को प्राथमिकता दें। ताकि आप अपनी पार्टी को आराम से एंजॉय कर सकें।

स्टाइलिंग/मेकअप

वधू के लिए : अगर दिन का फंक्शन है तो लाइट पिंक, पीच, सिंदूरी कलर को चूज करें और अगर फंक्शन रात का है तो डार्क कलर भी पहन सकती हैं। इस सीजन शेरवानी लहंगा और कुर्ता विद लहंगा चलन में है। बालों को अपने फेसकट के हिसाब से सेट करवाएं और मेकअप में स्मोकी आइज और लाइट लिप कलर से लुक को कंप्लीट करें।

वर के लिए : आप इंडो वेस्टर्न लुक, चूडीदार पायजामे के साथ कुर्ता या फिर फॉर्मल लुक के लिए सूट भी चूज कर सकते हैं। कलर में मिक्स मैच का ध्यान ज्ारूर रखें।

हल्दी है ख्ाास

हल्दी की रस्म दुल्हा-दुलहन दोनों के लिए बहुत ख्ाास होती है। हल्दी शुभ का प्रतीक है। माना जाता है कि यह वर-वधू को सौभाग्य प्रदान करती है। साथ ही यह एंटीसेप्टिक है, संक्रमणों से बचा कर चेहरे को नया निखार भी देती है।

स्टाइलिंग/मेकअप

वधू के लिए : हल्दी के दिन इसी रंग के कपडे चुने। शिफॉन या जॉर्जेट की येलो-ऑरेंज या नियॉन कलर की साडी के साथ सी ग्रीन कलर की गोटेदार चूनर मैच करें और आप चाहें तो पाकिस्तानी सूट भी पहन सकती हैं। फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के अनुसार ही लगाएं। इस दिन आपको चेहरे पर बेस बनाने की जरूरत नहीं है। मेकअप करते समय आंखों पर डार्क मेकअप से बचें। लाइट कलर के लिप शेड्स को प्राथमिकता दें। हल्दी की रस्म ज्य़ादातर दिन में होती है इसलिए बहुत ज्य़ादा तडक-भडक से बचें।

वर के लिए : भावी वर के लिए भी हल्दी का दिन बहुत अहम होता है। इस दिन के लिए सिल्क के धोती पैंट्स और कुर्ते का चयन अच्छा रहेगा। चूंकि हल्दी का दिन है इसलिए ऑरेंज, येलो और अर्थी ब्राउन रंग के कपडे पहनें। कुर्ते के साथ आप वेस्ट कोट या जैकेट को टीमअप कर सकते हैं। बालों को जेल से सेट करके सिंपल लुक दें और स्पाइक करने से बचें। भावी दुल्हन की ही तरह आपके चेहरे पर ग्लो होना भी जरूरी है, इसलिए चेहरे और हाथ-पैरों का क्लीनअप अच्छी तरह कराएं।

रंग लाएगी मेहंदी

मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, ससुराल में उतना ही प्यार मिलेगा.... ऐसी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। बॉलीवुड में भी मेहंदी को लेकर अनगिनत गाने बने हैं। खुशरंग हिना जैसी ही हो आपकी ज्िांदगी।

स्टाइलिंग/मेकअप

वधू के लिए : मेहंदी का दिन हंसी-मज्ााक और मौज-मस्ती का होता है, इसलिए इस दिन ज्य़ादा भारी परिधान पहनने से बचें। मेहंदी के दिन पारंपरिक हरे रंग को चुनने की जगह लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन करें। ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर इस सीजन फैशन पर छाए हुए हैं। इस दिन लहंगे और साडी के ब्लाउज की स्लीव्स का ध्यान रखें। छोटे या फिर कट स्लीव्स का चयन करें। आंखों पर डार्क लाइनर लगाएं और पलकों पर मस्कारा लगाना न भूलें। लिप शेड्स में ऑरेंज और वाइन आप पर ख्ाूब खिलेगा। अपने लुक को ख्ाूबसूरत हील्स पहनकर कंप्लीट करें।

वर के लिए : मेहंदी की प्रथा सदियों से चली आ रही है। यह वर के लिए भी उतना ही महत्व रखती है, जितना वधू के लिए। इस दिन आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल चूज करें ताकि परंपरा और फंक्शन दोनों का आनंद ले सकें। रंगों में सफेद, गोल्डन और लाइट ब्राउन को प्राथमिकता दें। कुर्ता स्टाइल की शर्ट को डिज्ााइनर जैकेट के साथ टीम अप करें। हाफ शेव्ड् लुक इस दिन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

अरमानों की रात

शादी के दिन तो सारी नजरें दुल्हा-दुलहन की झलक पाने को बेताब होती हैं। इसलिए कोई भी कसर न छोडें मगर नए एक्सपेरिमेंट करने से बचें। इस बात का ध्यान रखें कि आप सौम्य और शालीन दिखें।

स्टाइलिंग/मेकअप

वधू के लिए : आज के दिन पूरी तरह कॉन्फिडेंट रहें और नैचरल लुक पर ज्यादा ध्यान दें। पारंपरिक रंगों जैसे- मरून, रेड, ऑरेंज, डार्क पिंक कलर के लहंगे चुनें। गोल्डन कलर के लहंगे के साथ ज्य़ादा भारी एक्सेसरीज पहनने से बचें। रेड और मरून कलर के लहंगे पर ज्ारदोजी का काम बहुत फबता है। चेहरे की चमक बढाने के लिए मॉयस्चराइजर में लिक्विड हाइलाइटर या थोडा सा शिमर मिलाकर लगाएं। रेड कलर की लिपस्टिक इस दिन को ख्ाास बनाने के लिए काफी है। इस दिन वॉटरप्रूफ मेकअप कराने की कोशिश करें।

वर के लिए : वेल्वेट का कपडा इस वेडिंग सीजन फैशन सिंबल बन रहा है। प्लेन मरून वेल्वेट शेरवानी पर गोल्डन की बारीक कढाई बहुत सुंदर लगती है। मरून कुर्ते के साथ सिल्क के सफेद चूडीदार को मैच करें। सामने के पैनल पर थ्री डी एंब्रॉयडरी वाले बंद गले के कुर्ते को भी आप चूडीदार या पठानी सलवार के साथ मैच कर सकते हैं। आज के दिन बालों के साथ कोई भी एक्सपेरिमेंट न करें। इन्हें सिंपल ही रहने दें। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अपनी स्किन से मैच करता लिक्विड फाउंडेशन लगाएं।

साथ है जनमों का

शादी के बाद ससुराल में आपका पहला दिन..., पार्टी, मस्ती और जागे हुए अरमान। आज की पार्टी के लिए आप कुछ नया लुक ट्राई करें जो न तो ज्य़ादा हेवी हो और न ही ज्य़ादा लाइट।

स्टाइलिंग/मेकअप

वधू के लिए : आज के दिन थोडा ग्लैमरस नजर आने के लिए ड्रमैटिक लुक अपनाएं। आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल के गाउन रिसेप्शन पार्टी के लिए वधू की पहली पसंद बन रहे हैं। ड्रेस का कलर चुनते समय आप प्रयोग कर सकती हैं। पर्पल-ग्रीन, रेड-ग्रीन,

रस्ट-ग्रीन का कॉम्बिनेशन अच्छा रहेगा। मेकअप में पेस्टल और न्यूड कल्र्स

को चुनें।

वर के लिए : आज के दिन आप वेस्टर्न आउटफिट्स को आराम से कैरी कर सकते हैं। फॉर्मल लुक भी इस दिन को काफी सूट करता है। ब्लैक, ब्राउन, रॉयल ब्लू और ग्रे कलर आपके इस

दिन को ख्ाास बनाने के लिए तैयार हैं। फॅार्मल कपडों के साथ फॉर्मल जूते

ही अच्छे लगते हैं। अपने लुक को स्टाइलिश और सिंपल रखने का

प्रयास करें।

प्रस्तुति - वंदना यादव

फैशन डिजाइनर- अंजू मोदी, फाल्गुनी-शेन, ज्योत्सना तिवारी, शांतनु निखिल, देवारून, पल्लवी पटौडी

मेकअप आर्टिस्ट - अनिल कुमार, रंजना निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.