Move to Jagran APP

बीच पर पहनिए साड़ीनी

बीच पर पहने जाने वाले रजॉर्टवेयर्स अब डेलीवेयर्स की श्रेणी में जगह बना रहे हैं। खास तरीकों से रजॉर्टवेयर को पार्टीवेयर बनाया जा सकता हैं। बिकिनी का नया अवतार साड़ीनी भी हिट स्टाइल बन चुका है। सखी से जानिए रेजॉर्ट वेयर्स से जुड़े खास ट्रेंड्स के बारे में।

By Edited By: Published: Mon, 03 Jun 2013 11:24 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2013 11:24 AM (IST)
बीच पर पहनिए साड़ीनी

पुरानी डिजाइन के रेजॉर्टवेयर और बीचवेयर पहनते-पहनते बोर हो गई हैं, तो इस बार साडीनी ट्राई कीजिए। साडी और बिकिनी के कॉम्बिनेशन वाला यह परिधान आपको एकदम अलहदा लुक देगा। इस सीजन रेजॉर्टवेयर्स में ऐसे ही कई खास प्रयोग नजर आ रहे हैं। साथ ही ऐसे रेजॉर्टवेयर्स भी आ रहे हैं जिन्हें डेलीवेयर्स के तौर पर भी आसानी से पहना जा सकता है। रेजॉर्टवेयर ढीले-ढाले परिधान होते हैं, जिन्हें बिकिनी के ऊपर पहना जाता है। इन दिनों जॉर्जट और क्रेप के रेजॉर्टवेयर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। काफ्तान स्टाइल रेजॉर्टवेयर तो हर फिजीक की स्त्री पर फबते हैं। ये एंकललेंथ, मैक्सी लेंथ और शॉर्ट लेंथ में उपलब्ध हैं। इस बारे में बताती हैं फैशन डिजाइनर अनुराधा रामम,काफ्तान स्टाइल रेजॉर्टवेयर हर फिजीक की स्त्री पर सूट करते हैं। बल्की फिजीक वाली स्त्रियों के लिए तो काफ्तान स्टाइल रेजॉर्टवेयर बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि इसमें आपका बॉडी फ्रेम नजर नहीं आता है। बल्की फिजीक वाली स्त्रियों को रेजॉर्टवेयर्स के इस्तेमाल से जुडा एक विशेष टिप देती हैं फैशन डिजाइनर प्रेरणा, बल्की फिजीक वाली स्त्रियों को मल्टीकलर रेजॉर्टवेयर पहनने से बचना चाहिए। उन्हें शिफ्ट ड्रेस स्टाइल वाले रेजॉर्टवेयर पहनने चाहिए जो ओवरऑल एक ही कलर के होते हैं। ऐसी महिलाओं पर नॉट ड्रेसेज भी अच्छी लगेंगी। इन ड्रेसेज में गले के पीछे नॉट लगाकर हॉल्टर स्टाइल में ड्रेस को कैरी किया जाता है।

loksabha election banner

काफ्तान स्टाइल रेजॉर्टवेयर की ही तरह रैप एराउंड रेजॉर्टवेयर का चलन भी बढा है। जिनकी मदद से आप स्टाइलिश अंदाज में लोअर बॉडी कवर कर सकती हैं। रेजॉर्टवेयर्स में जिप्सी स्टाइल की लॉन्ग बोहमियन ड्रेसेज और लूज पजामा जैसे परिधान भी खासे पसंद किए जा रहे हैं।

रेजॉर्टवेयर्स में डिजाइनर्स ने कई खास प्रयोग भी किए हैं। ऐसा ही एक खास प्रयोग किया है फैशन डिजाइनर शिवन एंड नरेश ने। इनका डिजाइन किया हुआ रेजॉर्टवेयर साडीनी साडी और बिकिनी दोनों का मिला-जुला रूप है। इसका फैब्रिक सनस्क्रीन और बॉडी ऑयल रेजिस्टेंट भी है जिस वजह से यह बीचवेयर के रूप में परफेक्ट है। वहीं डिजाइनर फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल की डिजाइन की हुई साडीनी को पेटीकोट की जगह हॉट पैंट के साथ पहना जाता है।

रेजॉर्टवेयर से जुडे एक नए चलन के बारे में बताती हैं फैशन डिजाइनर अनुराधा रामम, रेजॉर्टवेयर के केयरफ्री अंदाज ने इसे कैजुअल होमवेयर के रूप में चर्चित बना दिया है। अगर आप घर पर रेजॉर्टवेयर पहने हैं और अचानक कुछ दोस्त आ जाएं तो आप बिना चेंज किए ही बाहर जा सकती हैं।

रेजॉर्टवेयर को कैजुअलवेयर में कन्वर्ट करने का एक खास तरीका फैशन डिजाइनर प्रेरणा भारद्वाज बताती हैं, लूज रेजॉर्टवेयर को बेल्ट के इस्तेमाल से फिटेड लुक दिया जा सकता है। अगर रेजॉर्टवेयर में बोल्ड प्रिंट हैं तो उसके साथ स्लीक बेल्ट पहनें। वहीं अगर एक रंग का रेजॉर्टवेयर है, तो कंट्रास्ट कलर की ब्रॉड बेल्ट अच्छी लगेगी।

आप चाहें तो रेजॉर्टवेयर को पार्टीवेयर में भी कंवर्ट कर सकती हैं। इसका तरीका बताते हैं फैशन डिजाइनर ध्रुव एंड पल्लवी, डीप नेकलाइन और फ्लोई स्लीव्स वाले असिमिट्रिकल रेजॉर्टवेयर को ज्यूल्ड बेल्ट जैसी एक्सेसरीज और स्टोन ज्यूलरी के साथ टीम करके पार्टीवेयर के रूप में भी पहना जा सकता है।

बीच पर जाने से पहले..

0 सनस्क्रीन जरूर लगाएं

0 कुछ एक्स्ट्रा कपडे कैरी करना न भूलें

0 आरामदायक, नैचरल फैब्रिक से बने कपडे पहनें, सिंथेटिक कपडे पहनने से बचें

0 कपडों में ब्लिंग न हो

0 कपडे वहीं पहनें, जिन्हें पहन कर आप कंफर्टेबल हों

रेजॉर्टवेयर संग एक्सेसरीज

0 रस्सी स्टाइल ज्यूलरी

0 सिल्वर क्वाइन, बीड्स जैसे अटैचमेंट्स वाली ज्यूलरी

0 स्टोन ज्यूलरी

0 बडे आकार के पेंडेंट

0 टोट बैग, बाथरूम स्लिपर्स

0 फंकी नेकपीसेज

0 स्का‌र्व्स

0 हैट्स

0 प्लास्टिक ज्यूलरी

0 स्लॉकी झोला स्टाइल बैग

रेजॉर्टवेयर कलर्स

इन-लाइम, फूशिया, फिरोजी, ऑफ व्हाइट, रॉबिन ब्ल्यू, ऑरेंज, नियॉन, एक्वा

आउट-ब्राउन, ग्रे

स्मार्ट ऑप्शन है पेपलम बिकिनी

अगर आप बीच में बिकिनी पहनने में असहज महसूस करती हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं। फैशन डिजाइनर अनुराधा रामम बताती हैं, इन दिनों पेपलम बिकिनी खूब पसंद की जा रही है। इस बिकिनी में फ्रिल्स होते हैं जिस वजह से असहजता नहीं महसूस होती। आप अटैच्ड शॉ‌र्ट्स वाली बिकिनी भी चुन सकती हैं। चाहें तो बिकिनी पहनने के बाद कमर पर बडे आकार का स्कार्व तिरछा कर बांध सकती हैं। यह स्टाइलिश भी लगेगा और आपका वेस्ट एरिया भी कवर करेगा। एक और खास विकल्प के बारे में बताती हैं फैशन डिजाइनर प्रेरणा भारद्वाज, जो स्त्रियां टू पीस बिकिनी पहनने में असहज महसूस करती हैं, उनके लिए लायक्रा का जंपसूट एक स्मार्ट ऑप्शन है। इस विशेष जंपसूट को पहन कर आप स्विम भी कर सकती हैं।

ज्योति द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.