Move to Jagran APP

क्या कहता है आपका स्टाइल मीटर

हर साल की तरह इस साल भी कॉलेजों में फैशन के नए-नवेले अंदाज देखने को मिल रहे हैं। प्रयोगधर्मी कैंपस स्टूडेंट्स भी अपने लुक के जरिये ख़्ाुद को व्यक्त करने के तरी़के गढ़ रहे हैं। सखी के इस अंक में 12 कॉलेज स्टूडेंट्स के लुक्स का विश्लेषण कर रहे हैं फैशन डिजाइनर जैंजुम गाडी व उर्वशी कौर और मेकअप एंड स्टाइलिंग एक्सपर्ट निर्मल रंधावा एवं मोहित विज।

By Edited By: Published: Tue, 01 Apr 2014 06:02 PM (IST)Updated: Tue, 01 Apr 2014 06:02 PM (IST)
क्या कहता है आपका स्टाइल मीटर

फै शन

loksabha election banner

एक्सपर्ट एनालिसिस: दीपिका के परिधान उनके फिजीक पर सूट नहीं कर रहे हैं। ये उन्हें उनकी उम्र से ज्यादा मैच्योर लुक दे रहे हैं। उनके कुर्ते की हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स उनकी बॉडी को दो प्वाइंट्स पर डिवाइड कर रही है।

ग्रूमिंग टिप्स: दीपिका को अपने परिधानों के प्रिंट्स का चुनाव बेहद सावधानी से करना चाहिए। उनके फिजीक पर छोटे-छोटे ऑलओवर प्रिंट्स वाला ट्यूनिक स्टाइल कुर्ता अच्छा लगेगा। इस कुर्ते को वह पलाजो स्टाइल पजामा के साथ कंबाइन कर सकती हैं। उन्हें ऐसे परिधान चुनने चाहिए जो उनके थाइ एरिया को छुपाएं। इस लुक के साथ लेदर बैग की जगह इंडियन झोला स्टाइल बैग ज्यादा सूट करेगा।

मेकअप टिप्स

एक्सपर्ट एनालिसिस : दीपिका की आंखें छोटी हैं इसलिए उन्हें निचली बरौनियों पर मोटा लाइनर लगाना चाहिए। उन्हें अपनी नाक और जॉलाइन पर ध्यान देने की जरूरत है। वी शेप की आइब्रोज उनके लुक को एन्हेंस करेंगी।

मेकअप : उन्हें होंठों के लिए पेस्टल और आंखों के लिए शार्प कलर्स चुनने चाहिए।

हेयरस्टाइल : दीपिका पर लेयर कट्स अच्छे लगेंगे। सेंटर क्राउन एरिया पर बाउंस देने के लिए वह सेंटर पफ बना सकती हैं।

कॉलेज पार्टी के लिए : सेंटर पफ के साथ प्रेसिंग हेयर। साथ ही मोटा आइलाइनर, मस्कारा और आइवरी कलर बेस रूप में निखार लाएंगे।

सात्विक आहूजा

फै शन

एक्सपर्ट एनालिसिस : सात्विक की जींस का कलर उनके फेडेड कैनवस शूज के साथ बाखूबी मेल खा रहा है। स्लिंग बैग का चुनाव भी लुक के हिसाब से परफेक्ट है। टर्टल नेकलाइन वाली टी-शर्ट चलन से बाहर है और उन पर सूट नहीं कर रही है।

स्टाइलिंग टिप्स

सात्विक को अपने िफजीक को सूट करती हुई नेकलाइन वाली टी-श‌र्ट्स का चुनाव करना चाहिए।

ग्रूमिंग टिप्स

एक्सपर्ट एनालिसिस : सात्विक को अपनी हेयरस्टाइल बदलनी चाहिए। यह हेयरस्टाइल उन पर सूट नहीं कर रही है।

स्टाइलिंग टिप्स : क्राउन एरिया और बैक पर स्पाइक्स अच्छे लगेंगे। स्किन और हेयर के लिए लोरियल मैट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वह इररेडिसेंट रिफ्लेक्ट के साथ लोरियल शेड नंबर 6.62 डार्क ब्लॉन्ड कलर करा लें तो बहुत स्मार्ट नजर आएंगे।

कॉलेज पार्टी के लिए : कलर गोल्डन कलर स्प्रे के बाद बैक और क्राउन एरिया पर मेसी स्पाइक्स उनके लुक को एन्हेंस करेंगी।

पदमा

फै शन

एक्सपर्ट एनालिसिस: पदमा स्टाइलाइजिंग के मामले में यूं तो काफी डेयरिंग हैं। लेकिन यहां उन्होंने एकसाथ कई प्रयोग कर लिए हैं। चेकशर्ट, ब्राइट कलर्ड जींस, स्ट्राइप्ड बैग और टैन कलर्ड बूट्स जैसे कई लाउड एलिमेंट्स एकसाथ प्रयोग किए गए हैं।

ग्रूमिंग टिप्स: पदमा को लुक में बैलेंस क्रिएट करना सीखना चाहिए। लुक में एक या दो एलीमेंट लाउड हो सकते हैं। जैसे, इस ब्राइट जींस के साथ व्हाइट शर्ट और टैन लेदर स्लिंग बैग ज्यादा अच्छा लगेगा।

मेकअप टिप्स

एक्सपर्ट एनालिसिस : चेहरे को ओवल शेप देने के लिए कान से चीक्स तक कॉन्टूर लगाना चाहिए। उन पर पीच, पिंक और रेड शेड्स अच्छे लगेंगे। उनका माथा चौडा है इसलिए उन्हें बैक पफ से बचना चाहिए।

मेकअप : उन पर आइवरी शेड का मीडियम कवरेज वाला लिक्विड फाउंडेशन सूट करेगा। आंखों पर ब्ल्यू शेड अच्छे लगेंगे।

हेयरस्टाइल : पदमा पर सेमी क‌र्ल्स बहुत अच्छे लगेंगे। इसके अलावा साइड पार्टिंग करके बालों को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ टक भी कर सकती हैं।

कॉलेज पार्टी के लिए : लाइट लिक्विड फाउंडेशन बेस, नैचरल पीच ब्लशर और ग्लॉसी लिप उनके लुक में एक्स फैक्टर ऐड करेंगे।

गौरव

फै शन

एक्सपर्ट एनालिसिस: गौरव के फिजीक पर कुर्ता-जींस का कॉम्बिनेशन बेहद कूल लग रहा है। लेकिन उन्हें अपने परिधानों की फिटिंग पर और ध्यान देने की जरूरत है। गौरव की जींस का कलर उनके लुक को एन्हेंस कर रहा है।

ग्रूमिंग टिप्स: उन्हें अच्छी फिटिंग वाला कुर्ता और वेस्टकोट चुनना चाहिए। फंकी परिधान भी उन पर अच्छे लगेंगे।

गूमिंग टिप्स

एक्सपर्ट एनालिसिस : गौरव की बियर्ड अच्छी है, लेकिन बाल दोनों साइड्स से थोडे छोटे होने चाहिए तभी कंप्लीट स्मार्ट दिखेंगे। उनके बालों को टेक्सचराइजिंग की जरूरत है। इसके लिए वे लोरियल एक्वॉ ग्लॉस जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टाइलिंग टिप्स : लॉन्ग स्पाइक्स उन पर बेस्ट लगेगी। चाहें तो ब्लॉन्ड कलर से बालों में स्पेशल इफेक्ट दे सकते हैं।

कॉलेज पार्टी के लिए : बालों को आयरन करके हेयर वैक्स लगाएं।

इला श्रीवास्तव व ज्योति द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.