Move to Jagran APP

दिलकश ड्रेसेज

वन शोल्डर, शर्ट, एलडब्ल्यूडी और गिंघम ड्रेसेज इन दिनों खासी चलन में हैं। इसके अलावा बॉडीकॉन, स्केटर, एलबीडी आदि के कद्रदान भी कम नहीं हैं। इनके चयन के तरीके और इनके साथ एक्सेसरीज के कॉम्बिनेशन के बारे में बता रही हैं फैशन डिजाइनर दिव्या एन.।

By Edited By: Published: Thu, 26 Mar 2015 12:47 AM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2015 12:47 AM (IST)
दिलकश ड्रेसेज

वन शोल्डर, शर्ट, एलडब्ल्यूडी और गिंघम ड्रेसेज इन दिनों खासी चलन में हैं। इसके अलावा बॉडीकॉन, स्केटर, एलबीडी आदि के कद्रदान भी कम नहीं हैं। इनके चयन के तरीके और इनके साथ एक्सेसरीज के कॉम्बिनेशन के बारे में बता रही हैं फैशन डिजाइनर दिव्या एन.।

loksabha election banner

गिंघम ड्रेस

यह औसत लंबाई और वजन वाली स्त्रियों पर बख्ाूबी सूट करती हैं। लाइटवेट वूवेन कॉटन से बनी इस ड्रेस में व्हाइट बेस पर डार्क कलर के चेक प्रिंट्स होते हैं। इस फ्लेयर्ड ड्रेस को पहन कर रेक्टैंग्युलर फिजीक वाली स्त्रियां कर्वी नजर आ सकती हैं।

स्केटर ड्रेस

इसे क्लबवेयर के रूप में पहनना ठीक रहता है। पीयर बॉडी टाइप वाली स्त्रियों को इसे नहीं पहनना चाहिए। अगर आप बोल्ड ड्रेसिंग की आदी नहीं हैं तो रिवीलिंग और टाइट स्केटर ड्रेस न चुनें।

बॉडीकॉन ड्रेस

ग्लैमरस लुक पाने के लिए गहरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्यूलरी पहनें। वहीं फॉर्मल लुक पाने के लिए इस ड्रेस के साथ टेलर्ड ब्लेजर पहनें। इसे शेपवेयर के ऊपर पहनें। ट्राइएंग्युलर बॉडी टाइप वाली स्त्रियों को इस प्रकार की ड्रेस नहीं पहननी चाहिए।

शर्ट ड्रेस

शर्ट से प्रेरित यह ड्रेस इस सीजन की सबसे चर्चित ड्रेसेज में से एक है। रोमैंटिक लुक चाहती हैं तो रेड, कोरल, ग्रीन, ब्ल्यू जैसे किसी रंग की और स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो स्ट्राइप्ड प्रिंट्स या पैटन्र्ड फैब्रिक वाली शर्ट ड्रेस का चयन करें। एपल फिजीक वाली स्त्रियों को संकरी पॉकेट वाली स्ट्रेट कट शर्ट ड्रेसेज पहननी चाहिए। इससे उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा लंबा और संकरा नजर आएगा। ड्रॉप वेस्ट, डबल हाइ स्लिट्स और प्लेफुल कॉलर वाली शर्ट ड्रेसेज काफी पसंद की जा रही हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ हेवी ज्यूलरी या मेकअप से परहेज करें।

वन शोल्डर ड्रेस

यह बेहद एलीगेंट और सेंसुअल लुक देती हैं। अगर लंच डेट पर जा रही हैं तो सॉफ्ट रोमैंटिक कलर्स की वन शोल्डर ड्रेस का चयन करें। वहीं अगर आप शाम की पार्टी में जा रही हैं तो ब्राइट कलर्स वाली वन शोल्डर ड्रेस पहनें। ज्यूलरी के तौर पर छोटे इयररिंग्स के साथ स्टेटमेंट रिंग या इयर कफ के साथ हेवी वर्क वाली हील्स कैरी कर सकती हैं। चौडे कंधों और गरदन वाली स्त्रियों को यह ड्रेस पहनने से बचना चाहिए। इसके साथ कोई जैकेट या शॉल कैरी न करें।

लिटिल व्हाइट ड्रेस

इसे फॉर्मल और कैजुअल- दोनों तरह के अवसरों पर पहना जा सकता है। कई फैब्रिक्स से बनी लिटिल व्हाइट ड्रेस (एलडब्ल्यूडी) भी चलन में है। इसका चयन करते समय अपने फिजीक और कॉम्प्लेक्शन का ध्यान जरूर रखें। एक्सेसरीज कम से कम

कैरी करें। फन लुक क्रिएट करने के लिए आप इस ड्रेस के साथ कलरफुल शूज कैरी कर सकती हैं।

लिटिल ब्लैक ड्रेस

इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के अवसरों पर पहना जा सकता है। इसे पहनते वक्त ऑलओवर ब्लैक लुक की मोनोटोनी ब्रेक करने के लिए आप वाइब्रेंट कलर्ड ज्यूलरी या बेल्ट कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस 'वॉर्डरोब मस्ट हैव' है।

मैक्सी ड्रेस

समान कलर/प्रिंट पैटर्न वाली मैक्सी ड्रेस चुनें। ध्यान रहे कि यह आपकी बॉडी को कई हिस्सों में न बांट दे। उम्दा मटीरियल वाली फ्लोई मैक्सी ड्रेस का चयन करें। बहुत टाइट या एंकल लेंथ से छोटी मैक्सी ड्रेस पहनने से बचें। इसे ओपेन टो हील्स के साथ कंबाइन करें।

पेपलम ड्रेस

यह कई तरह की होती है जैसे- गैदर्ड, फ्लेयर्ड, असिमिट्रिकल आदि। अपने फिजीक को सूट करती हुई पेपलम ड्रेस चुनें। मोनोक्रोम पेपलम ड्रेस बेहद एलीगेंट लुक देती है। इसके साथ स्टेटमेंट ज्यूलरी कैरी करें। क्लच और स्ट्रैपी हील्स इसे कॉम्प्लिमेंट करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.