Move to Jagran APP

प्ले विद फ्लोरल

गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही मार्केट में फ्लोरल प्रिंट्स छा गए हैं...। फ्लोरल प्रिंट्स की ख़्ाासियत यह है कि वे कभी ट्रेंड से आउट नहीं होते। इस सी•ान भी वे लौटे हैं लेकिन थोड़े से ट्विस्ट के साथ।

By Edited By: Published: Thu, 31 Mar 2016 04:22 PM (IST)Updated: Thu, 31 Mar 2016 04:22 PM (IST)
प्ले विद फ्लोरल

इन दिनों फैशन की गलियों में फ्लोरल प्रिंट्स ख्ाासे छाए हुए हैं। इस सीज्ान फ्लोरल प्रिंट से सजे मलमल, कॉटन, लिनेन का जलवा रहेगा। यह बॉटेनिकल लुक के नाम से बेहद पसंद किया जा रहा है। दरअसल फ्लोरल प्रिंट्स में आप बोल्ड लुक भी कैरी कर सकते हैं और शालीन भी दिख सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट की ख्ाासियत यह भी है कि यह फेमिनिन होने के साथ हर तरह के कॉम्प्लेक्शन पर फबता है।

loksabha election banner

इस सीज्ान फ्लोरल प्रिंट के साथ काफी नए प्रयोग किए गए हैं। इस बार फूलों के साथ पत्तियां भी होंगी। गोल्ड, सिल्वर और सिल्क थ्रेड एंब्रॉयडरी से फ्लोरल्स को हाइलाइट किया जाएगा।

इस बार डिज्ााइंस में ट्रडिशनल कट्स देखने को मिलेंगे। यह हर तरह की बॉडी टाइप पर अच्छे लगते हैं। इसके साथ ही चर्चित डिज्ााइनर्स अपने-अपने अंदाज्ा में फ्लोरल मोटिफ का उपयोग इंडियन और वेस्टर्न ड्रेसेज्ा में कर रहे हैं। सबसे ज्य़ादा चलन में हैं गुलाब के फूल, जिसे लगभग हर डिज्ााइनर ने अपनाया है। रेशम के धागे, ज्ारी, ज्ारदोज्ाी से लेकर मेटल वर्क के ज्ारिये फूलों से परिधान को सजाया जा रहा है। कढे हुए लिबास हों या फिर मॉडर्न कट्स वाले गाउन, हर जगह फूलों की बहार छाई हुई है।

फ्लोरल को थ्रीडी डाइमेंशन प्रिंट के साथ भी लाया गया है। यह काफी कुछ 70 के दशक में चलने वाले ट्रेंड से मेल खाता हुआ है।

ज्य़ादातर फ्लोरल प्रिंट्स व्हाइट बेस पर होने के कारण गर्मियों के लिहाज्ा से उपयुक्त हैं। उमस भरी गर्मियों के दिनों में आपके कपडों पर खिले गुलाब, चंपा, सूरजमुखी के फूल और उडती तितलियां आंखों को सुकून देने के साथ ही आपके आसपास के माहौल को भी तरोताज्ाा रखेंगे। प्रिंट का सिलेक्शन आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से कर सकती हैं। स्लिम-ट्रिम होने पर जहां बडे फ्लोरल प्रिंट्स आपको बोल्ड लुक देंगे, वहींओवरवेट स्त्रियों पर छोटे फ्लोरल प्रिंट्स के कपडों का चुनाव ठीक रहेगा। फ्लोरल प्रिंट की साडी, ईवनिंग गाउन, सलवार-कमीज्ा और शॉर्ट कुर्ती या स्कर्ट को प्लेन मटीरियल के साथ मिक्स एंड मैच करके भी पहना जा सकता है। फ्लोरलब्लेज्ार भी इन दिनों ट्रेंड में हैं।

प्रस्तुति : संगीता सिंह

इनपुट्स: मनीष मल्होत्रा, मृणालिनी सेन, निशांत झा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.