Move to Jagran APP

मेकअप-फैशन की जुगलबंदी

आम दिनों से हटकर लुक अपनाने के लिए फेस्टिव सीजन सबसे उपयुक्त समय है। युवाओं को ऐसे ही मौकेका इंतजार रहता है। सखी ने चार युवाओं के फिजीक और कॉम्प्लेक्शन को ध्यान में रखकर क्रिएट किए खास लुक्स।

By Edited By: Published: Mon, 03 Nov 2014 11:29 AM (IST)Updated: Mon, 03 Nov 2014 11:29 AM (IST)
मेकअप-फैशन की जुगलबंदी

मेकअप ट्रेंड्स

loksabha election banner

नियॉन कलर्स इस समय काफी चलन में हैं। ये बोल्ड कलर्स होते हैं। इसके अलावा इस समय डबल शेड्स आई मेकअप को काफी तरजीह दी जा रही है। ऐसा मेकअप विशेष अवसरों पर एथनिक वेयर्स के साथ खूब फबता है, लेकिन इनके साथ बाकी मेकअप न्यूट्रल या नैचरल ही पसंद किया जा रहा है। आंखों को आकर्षक बनाने के लिए मस्कारा और काजल का इस्तेमाल जरूर करें।

एथनिक परिधानों ने किया कमाल

(जूही गुप्ता, 19 साल)

मैं एथनिक परिधान बहुत कम पहनती हूं। लेकिन सखी के मेकओवर में जब मैंने इस सीजन के लेटेस्ट एथनिक वेयर्स पहने तो मुझे कॉन्फिडेंस आया कि मैं इन्हें प्रभावी ढंग से कैरी कर सकती हूं।

मेकअप का पहला अनुभव

(नितेश गुप्ता, 21 साल)

मेरी स्किन ऑयली है। मैंने कभी फेसवॉश तक इस्तेमाल नहीं किया, पर मेकअप बेस लगाने का अनुभव ही अलग रहा। मैं सोचता था मेकअप सिर्फ लडकियों के लिए होता है। पर इसका महत्व पता चल गया। लगभग चार घंटे तक चेहरे पर पसीना व चिपचिपापन नजर नहीं आया। इससे मुझे खास अवसर के लिए तैयार होने का आइडिया मिल गया।

फैशन ट्रेंड्स

इस सीजन रेड और ब्लैक जैसे क्लासिक कलर्स के अलावा रॉयल ब्ल्यू, पर्पल और ऑरेंज जैसे वाइब्रेंट कलर्स ट्रेंड में हैं। बांधनी और ब्लॉक प्रिंट्स का चलन भी जोरों पर है। परिधानों के साथ विंटेज झुमके या मांग टीका कैरी करें। वहीं लडकों के लिए इस फेस्टिव सीजन में वाइब्रेंट कलर्स के परिधान अच्छा विकल्प हैं। एक्सेसरीज के ओवरडू से बचें।

बढ गया आत्मविश्वास

(सुरम्या, 19 साल)

मेरे बाल लंबे हैं इसलिए मुझे लगता था कि मैं हेयरस्टाइल में अधिक प्रयोग नहीं कर सकती। लेकिन वन साइड फ्रिजेज और क्राउन पफ से मेरा लुक ही बदल गया। नियॉन और शिमरी आईशैडो के साथ लाइट लिपस्टिक लगाने से भी मेरा कॉन्फिडेंस बढा है। सच बात यह है कि मुझे पता नहीं था कि आई मेकअप मस्कारा के बिना अधूरा होता है। साथ ही मिनिमल लुक के लिए भी काजल और मस्कारा जरूरी हैं।

खुद पर फबने वाले कलर्स जाने

(अनुराग पाण्डेय, 24 साल)

मैं थिएटर स्टूडेंट हूं और प्ले में हिस्सा लेते समय मुझे तरह-तरह के लुक्स अपनाने होते हैं। लेकिन व्यक्तिगत जिंदगी में मैं ड्रेसिंग को लेकर बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करता। फेस्टिव लुक से संबंधित सखी के मेकओवर फोटोशूट के दौरान मैंने इस सीजन के नए सेमी फॉर्मल लुक वाले परिधान पहने। इन्हें पहनकर मुझे समझ में आया कि कौन से कलर्स मुझ पर अच्छे लगते हैं।

स्टोर: मैक्स, फोटो: एस पी सिंह, को-ऑर्डिनेशन: इला श्रीवास्तव और ज्योति द्विवेदी (मेकअप आर्टिस्ट इशिता तनेजा और फैशन ब्रैंड रंगरीति के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा से बातचीत पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.