Move to Jagran APP

वही चुनें जो हो परफेक्ट

शादी की खरीदारी में नाइटवेयर्स की बड़ी भूमिका है।पार्टनर के साथ बेहतरीन शुरुआत करना चाहती हैं तो नाइटवेयर्स चुनने में समझदारी बरतें।शॉपिंग में किस बात का रखें ध्यान बता रही है सखी।

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 02:44 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 02:44 PM (IST)
वही चुनें जो हो परफेक्ट
रोमैंटिक जिंदगी का आगाज खूबसूरत होना चाहिए लेकिन इसे कंफर्टेबल भी होना चाहिए, तभी साथ के हसीन सफर का लुत्फ उठाया जा सकता है। कॉन्फिडेंस और कंफर्ट लेवल को बनाए रखने के लिए चुनें सही नाइटवेयर्स तभी रोमैंस का अंदाज-बयां अलग होगा। ताकि रहें कंफर्टेबल हर किसी का अपना स्टाइल स्टेटमेंट होता है। सिंपल या सॉफिस्टिकेटेड, विंटेज या मॉडर्न...। नाइटवेयर्स चुनते वक्त ध्यान रखें कि रात के ये परिधान ग्लैमरस तो हों लेकिन कंफर्टेबल भी हों। बेहतर होगा कि पहले उन्हें ट्राई कर लें। इनका फैब्रिक, लेस, इलास्टिक, हुक्स और नॉट्स चेक करें और देखें कि इनसे आपको और आपके पार्टनर को परेशानी तो नहीं होगी। फैब्रिक और कलर्स इनरवेयर्स और नाइटवेयर्स से आपकी पर्सनैलिटी का भी पता चलता है। फैब्रिक, डिजाइन और कलर्स का चुनाव करते हुए अवसर और मौसम का भी ध्यान रखें। हनीमून पर जा रही हों तो सैटिन, नेट या लेस फैब्रिक आकर्षक दिखेंगे। गर्म जगह जा रही हों तो सैटिन न चुनें। इसी तरह हनीमून पर व्हाइट या क्रीम जैसे सोबर कलर्स के बजाय रेड, मरून या ब्लैक ट्राई कर सकती हैं। किसी ठंडी जगह पर जा रही हैं तो ट्रेंडी वेल्वेट गाउन खरीदें। जो भी लें, उसे कॉन्फिडेंस से कैरी कर सकती हैं या नहीं, यह भी ध्यान रखें। अगर फैब्रिक अच्छा न हो, रंग आपके स्वभाव के अनुकूल न हो, कंफर्ट लेवल कम हो तो आप सहज महसूस नहीं कर सकेंगी और हनीमून का पूरा लुत्फ नहीं उठा सकेंगी। जरूरतें अलग-अलग हर किसी का कद, वजन या शरीर का ढांचा अलग होता है। उसी के अनुसार सबकी जरूरतें भी होती हैं। नाइटवेयर्स खरीदते हुए भी इन बातों का ध्यान रखें। टोंड और फिट बॉडी टोंड है तो ऑफ शोल्डर या वन शोल्डर बेस्ट ऑप्शन है। कॉर्सेट से शरीर का अपर और लोअर हिस्सा उभरेगा। टोंड बॉडी शेप के लिए लेसेज वाले नाइट गाउन बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर फिट हैं और कमर सही शेप में है तो आप लकी हैं क्योंकि ऐसे शरीर पर हर तरह के नाइटवेयर्स फबते हैं। फिट और टोंड बॉडी शेप वालों को ऐसे नाइट गार्मेंट्स का चयन करना चाहिए, जिनमें उनका वेस्ट एरिया उभरे। इसके लिए क्रॉप टॉप या बेल्ट गाउन का चुनाव करें। स्लिम हों अगर दुबली-पतली लडकियों को फिटेड स्पैगेटी पहननी चाहिए। इससे उनका बस्ट एरिया उभरेगा। पैर और थाइज टोंड हैं तो शॉर्ट लेंथ नाइटगाउन स्लिम थाइज को हाइलाइट करेंगे। ट्रांस्पेरेंट मटीरियल आपको ग्लैमरस लुक प्रदान करेगा। स्पैगेटी स्ट्रेप्स कॉलर बोंस और डेलिकेट शोल्डर्स को और भी खूबसूरत दिखाएंगे। ऐसी लडकियों को पेस्टल शेड्स का चयन करना चाहिए, ताकि वे यूथफुल दिखें, साथ ही फेमिनिन लुक भी मिले। कुछ और भी जानें अगर आपके कंधे कम चौडे लेकिन हिप्स हेवी हैं तो ऐसे नाइटवेयर्स का चुनाव करें, जो बस्ट एरिया पर तो फिट हों लेकिन नीचे से फ्लोई हों। ऐसे लोगों को थोडी डीप नेकलाइन पहननी चाहिए, ताकि उनके कंधे चौडे दिखें और शरीर के भारी हिस्से पर नजर न जाए। थाइज को डार्क कलर के सी- थ्रू फैब्रिक से छिपाएं, जैसे स्लिट वाली लॉन्ग मैक्सी। ट्रेंड का रखें ख्याल नाइटगाउंस या हनीमून पेयर खरीदते हुए ट्रेंड का ध्यान रखें। इसके लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स सर्च करें और मार्केट सर्वे करें। वैसे पोल्का डॉट, लेस वाली ड्रेसेज, शीयर फैब्रिक के नाइटवेयर्स कभी फैशन से आउट नहीं होते। इन्हें बेफिक्र होकर खरीद सकती हैं। ये बेहद खूबसूत लगते हैं। अपने बॉडी टाइप का ध्यान रखते हुए ही इन्हें खरीदें, तभी सही नाप और लुक मिल सकेगा। इलफिटेड नाइटगाउंस या इनरवेयर्स शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, साथ ही इनमें कंफर्ट का एहसास भी नहीं होता। संगीता सिंह इनपुट्स : डिजाइनर प्रशांत मांझी और अद्वेता सिंह

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.