शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
सकारात्मक सोच देती है खुशी

Publish Date:Wed, 30 Nov 2016 05:29 PM (IST)
कई टेलीविज़न विज्ञापनों, धारावाहिकों, फिल्मों और रैंप शोज़ में अपना जलवा बिखेर चुकीं ऐक्ट्रेस यामी गौतम आने वाले समय में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म काबिल में नज़र आएंगी। उसके अलावा 'सरकार' और 'आगरा का डाबरा' जैसी फिल्मों में भी उनके अहम किरदार हैं।
मॉडल और ऐक्ट्रेस यामी गौतम बॉलीवुड के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम की फिल्मी दुनिया में भी जाना-पहचाना नाम हैं। धारावाहिक 'चांद के पार चलो' से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। उसके बाद वे 'राजकुमार आर्यन' और 'यह प्यार न होगा कम' जैसे टीवी शोज में भी नजर आई थीं। 2012 में उन्होंने फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना थे। छूना है ऊंचाइयों को फिल्म 'विकी डोनर' के बाद दर्शकों ने उन्हें 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर', 'सनम रे', 'जुनूनियत' और 'टोटल सियापा' जैसी फिल्मों में देखा था। वे अपने इस सफर के बारे में बताती हैं, 'मेरी रुचि सिर्फ पढऩे-लिखने में थी, ऐक्टिंग के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। एक बार मुंबई से पापा के फ्रेंड्स चंडीगढ आए हुए थे, जिन्होंने मेरी फोटोज कुछ टीवी प्रोडक्शन हाउसेज को भेज दी थीं। वहां से ऑडिशन के लिए कॉल आने पर मैं पहली बार मुंबई गई थी। सेलेक्ट होने के बाद मुझे अपनी पढाई बीच में छोडऩी पडी थी। मेरा मानना है कि सफलता पाने जितना ही महत्वपूर्ण उस तक पहुंचने वाला सफर भी होता है। मैं हमेशा अपने मन की करती हूं। जब तक मैं किसी काम को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत न रहूं, उसे शुरू नहीं करती हूं।' संकोची है व्यवहार 20 वर्ष की उम्र से इंडस्ट्री में सक्रिय यामी बेहद संकोची स्वभाव की हैं। किताबी दुनिया उन्हें ज्यादा रास आती है। स्कूल-कॉलेज के दिनों में भी उनकी किसी से कोई खास दोस्ती नहीं थी। अपने लाइफ पार्टनर के मुद्दे पर वे बेहद साफ राय व्यक्त करती हैं। उनका कहना है, 'मेरे लाइफ पार्टनर का स्वभाव मुझसे बिलकुल अलग होना चाहिए। मैं बहुत शांत व शर्मीली की लडकी हूं। मैं चाहूंगी कि मेरा पार्टनर ऐसा न हो क्योंकि उसे मुझे मेरे शेल से बाहर निकालना होगा। अभी तक मेरी जिंदगी में कोई नहीं आया है और इस फैसले को लेकर मैं कभी कोई जल्दबाजी भी नहीं दिखाना चाहती।' परिवार है सब कुछ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी का बचपन चंडीगढ में गुजरा था। परिवार के साथ के बिना कुछ भी संभव नहीं होता है। वह किसी की भी सबसे बडी ताकत होता है। पंजाबी फिल्म डायरेक्टर मुकेश गौतम की बेटी यामी खुद को परिवार के मामले में बहुत खुशनसीब मानती हैं। अपनी मां के साथ उनकी बॉण्डिंग बहुत मजबूत है। वे बताती हैं, 'मेरी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। मेरे लिए वो मेरी दुनिया हैं। वे जिंदगी के हर मोड पर मेरा सपोर्ट करती हैं और मैं अपनी हर बात उनके साथ शेयर जरूर करती हूं।' उनकी बहन सुरीली गौतम पंजाबी फिल्म 'पावर कट' में नजर आई थीं। कॉन्ट्रोवर्सी से जुडा नाता फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग के समय उनका नाम को स्टार पुलकित सम्राट के साथ जोडा गया था, जिसके बाद पुलकित और उनकी बीवी श्वेता रोहिरा के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। हालांकि, यामी इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई होने से साफ इंकार करती हैं। उनका कहना है, 'फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की अफवाहें उडऩा बहुत आम है और इनसे मेरे करियर या परिवार पर कोई फर्क नहीं पडता है। मुझे पता है कि सच क्या है और मेरे लिए उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं।' सखी फीचर्स