Rajasthan News: विधायक के बेटे ने फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बताया गया कि रोहित हाल ही में यूथ कांग्रेस के जिला‎ उपाध्यक्ष बना है। एक कार्यक्रम में अपने दो‎ साथियों के साथ खड़िया ने नाचते हुए‎ जमकर फायरिंग की। यह वीडियो‎ खुद रोहित खड़िया ने अपने अपने इंटरनेट मीडिया‎ प्लेटफार्म पर शेयर किया है।