Udaipur News: उदयपुर को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने में साझेदार बनेगा आईआईएमयू, देश भर से आवेदन मांगे
आईआईएम उदयपुर शहर को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने में साझेदार बनने जा रहा है। इसके लिए उसने एस्पायरलैब्स एक्सेलरेटर के साथ साझेदारी की है जो इनक्यूबेशन सेंटर फिनीलूप प्लास्टिक लैब के माध्यम से उदयपुर को प्लास्टिक कचरा मुक्त शहर बनाने पर काम करेगा।