चेंजिंग रूम में सिक्योरिटी गार्ड ने बनाया महिला का VIDEO, रहीमुद्दीन की हुई कुटाई; मोबाइल से खुलेंगे पुराने कांड
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में एमआरआई कराने आई महिला का चेंजिंग रूम में वीडियो बनाने के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने कपड़े बदलते समय गार्ड को वीडियो बनाते देखा और शोर मचाया। पुलिस ने रहीमुद्दीन का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि क्या उसने पहले भी ऐसे वीडियो बनाए हैं।

जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान के बड़े अस्पतालों में शुमार जोधपुर का मथुरादास माथुर अस्पताल भी सुरक्षित नहीं है यहां सुरक्षा कर्मचारी ही अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाने लगे हैं। यहां के सरकारी अस्पताल में एमआरआई करने पहुंची एक महिला के साथ शर्मनाक घटना हुई है। एमआरआई से पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन ने उसका वीडियो बना लिया।
आरोपी रहीमुद्दीन अब्बासी हिरासत में
बताया जा रहा है कि उसने चेंजिंग रूम में पहले से मोबाइल ऑन करके रखा था, जिस पर महिला की नजर पड़ने पर उसने हल्ला कर परिजनों को बुलाया। मौजूद लोगों ने आरोपी की पिटाई की, फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी उदयमंदिर निवासी रहीमुद्दीन अब्बासी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी यहां ठेका कार्मिक के रूप में नोकरी कर रहा था।
महिला चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी
पुलिस ने बताया कि एमडीएम अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती महिला मरीज के भाई की ओर से रिपोर्ट दी गई है । इसमें बताया गया कि महिला को न्यूरो संबंधित शिकायत थी। डॉक्टर ने एमआरआई लिखी थी जिस पर उसे रात को एमआरआई सेंटर ले गए थे, वहां एमआरआई से पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी , उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन ने उसका वीडियो बना लिया । महिला की नजर कैमरे पर पड़ने पर उसने हल्ला किया तब परिजन और अस्पताल में मौजूद अन्य स्टाफ पहुंचा और मामले का खुलासा हुआ।
मोबाइल की हो रही जांच
सूचना मिलते ही अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी का स्टाफ पहुंचा और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर शास्त्री नगर थाना ले गए। थानाधिकारी शास्त्रीनगर के अनुसार आरोपी रहीमुद्दीन का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है । आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि भी उसके मोबाइल क्या और भी ऐसे वीडियो हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।