Rajasthan: राजस्थान में गोकशी के बाद मांस बेचते दो गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार
राजस्थान में डींग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गो मांस बेचते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 40 किलो मांस तराजू और पशु की हत्या करने वाले औजार जब्त किए हैं। थाना अधिकारी के मुताबिक मुखबिर से गोकशी कर मांस बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में डींग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गो मांस बेचते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अंधेरे में गोकशी के बाद बेचने के लिए मांस थैलियों में पैक कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 40 किलो मांस, तराजू और पशु की हत्या करने वाले औजार जब्त किए हैं। थाना अधिकारी के मुताबिक मुखबिर से गोकशी कर मांस बेचने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार हो गए, जबकि एक नाबालिग सहित दो पकड़ा गया। पुलिस ने मेडिकल टीम से जांच कराने के बाद मांस को दफना दिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।