Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, सीवरेज टैंक में गिरने से तीन मजदूरों की मौत; एक अस्पताल में भर्ती
पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल के अनुसार कोटा के बालिता गांव में मंगलवार शाम को राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के तहत बने सीवरेज टैंक की चार मजदूर सफाई कर रहे थे। पांच मजदूर टैंक के बाहर खड़े थे।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के कोटा में सफाई करते समय चार मजदूर 25 फीट गहरे सीवरेज टैंक में गिर गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। एक घायल मजदूर को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मजदूरों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। मृतक मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल में रखवा कर उनके स्वजनों को सूचना दी गई है।
सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा
पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल के अनुसार, कोटा के बालिता गांव में मंगलवार शाम को राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के तहत बने सीवरेज टैंक की चार मजदूर सफाई कर रहे थे। पांच मजदूर टैंक के बाहर खड़े थे। सफाई कर रहे मजदूरों की अंदर से कोई हलचल नजर नहीं आई तो बाहर खड़े मजदूरों ने अधिकारियों को सूचना दी।
Jaipur News: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, उछलकर गिरा 15 फीट दूर; मौत
तीन मजदूरों की मौत, एक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बाद में नीचे देखा गया तो चारों मजदूर अचेत अवस्था में पड़े थे। दो मजदूरों को टैंक में उतारकर चारों मजदूरों को रस्सी के सहारे बांध कर बाहर निकाला गया। इनमें से तीन मजदूरों कमल (25), गलियां (24), क्रिरे सिंह (20) की मौत हो चुकी थी। वहीं, अहमद गंभीर रूप से घायल था। उन्होंने कहा कि मृतक मजदूर मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के रहने वाले थे। इससे अधिक जानकारी इनके बारे में नहीं मिल सकी है। तीनों मृतक यहां परिवार सहित रहते थे। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।