Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बिजयनगर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड के दरिंदों को हुई जेल, हिंदू लड़कियों से पढ़वाते थे कलमा

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:53 PM (IST)

    बिजयनगर के बहुचर्चित नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को पॉक्सो अदालत ने रिकांड अवधि पूरी होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। इन चारों आरोपितों में सोहेल मंसूरी रेहानअफराज और मोहम्मद लुकमान शामिल हैं। सभी चारों आरोपियों की पुलिस अभिरक्षा अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट अजमेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

    Hero Image
    बिजयनगर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड के दरिंदों को हुई जेल (जेएनएन)

     जागरण संवाददाता, अजमेर। बिजयनगर के बहुचर्चित नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को पॉक्सो अदालत ने रिकांड अवधि पूरी होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। इन चारों आरोपितों में सोहेल मंसूरी, रेहान,अफराज और मोहम्मद लुकमान शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजयनगर कांड को लेकर जनता में जबरदस्त रोष

    सभी चारों आरोपियों की पुलिस अभिरक्षा अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट अजमेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। उधर, बिजयनगर कांड को लेकर जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है। हर दिन ब्यावर व अजमेर जिले से जुड़े विभिन्न कस्बों में केकड़ी, पीसांगन, गुलाबपुरा, सरवाड़, नसीराबाद बंद का आयोजन किया जा रहा है।

    लोक सकल हिन्दू समाज में जागरूकता रैलियां निकाल रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष जसवंत गुर्जर नेतृत्व में सर्व समाज ने नसीराबाद बंद के दौरान उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों को सख्त सजा की मांग की। यही आवाज ब्यावर में बंद के दौरान उठी।

    स्थानीय निकाय के एक्शन से हड़कंप...

    बिजयनगर नगरपालिका के अधिशाषी आधिकारी प्रतापसिंह के नेतृत्व में हुई कार्यवाही के अन्तर्गत आरोपी रियाज मोहम्मद के घर के बाहर के अतिक्र‌मण को जेसीबी से हटा दिया गया। इसी प्रकार शहर के कुछ रेस्टोरेंट (कैफे) मालिकों का भी अतिक्रमण हटाया गया है। 25 फरवरी को ही पालिका ने कब्रिस्तान के एक गेट को सील कर दिया। इस गेट को नियमों के विरुद्ध बनाया गया था।

    ब्लैकमेल कांड से जुड़े 11 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए‌ गए हैं। पालिका प्रशासन एक-एक कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है। फिलहाल उन्हीं निर्माणों पुर बुलडोजर चलाया जा रहा है जो पूरी तरह अवैध है। पालिका को शिकायतें मिली है कि जामा मस्जिद परिसर में भी बिना अनुमति के भी दुकानें बना ली पाई हैं।

    मस्जिद कमेटी से दस्तावेज मांगे

    मस्जिद परिसर में भी हुए निर्माण को लेकर मस्जिद कमेटी से दस्तावेज मांगे गए हैं। पालिका की इस कार्यवाही से बिजयन‌गर में हडकंप मचा बिजयनगर स्थानीय निकाय ने भी इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। अजमेर में भी हिन्दू संगठनों ने सुनील दत्त जैन के नेतृत्व में बैठक कर इस विषय सकल हिन्दू समाज से चर्चा की और कार्य योजना का निर्णय किया।

    अदालत को कहा जरूरत हुई तो फिर मांगेंगे प्रोडेक्शन.....

    लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि पुलिस ने माना कि अनुसंधान में फिलहाल इन चारों को जरूरत नहीं है। इसलिए अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारियों ने अदालत को बताया कि इन चारो मुख्य आरोपियों की अन्य मुलजिमों से क्रास जांच के लिए जरूरत पड़ने पर इन्हें बाद में प्रोडक्शन वारंट पर मांग लिया जाएगा।

    ब्लैकमेल कर लड़कियों को कलमा पढ़वाने को कृत्य भी किया

    लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार के अनुसार अनुसंधान अधिकारी ने अदालत को बताया कि इन चारों आरोपियों ने छात्राओं के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया है। आरोपित किशोरियों को मोबाइल देकर लालच में लेते थे तथा उन्हें कैफे और रेस्टोरेंट में बुला कर उनसे अनैतिक गतिविधियां करते थे।

    आरोपियों ने छात्राओं को ब्लैकमेल कर उन्हें कलमा पढ़वाने को कृत्य भी किया। उन्हें गाड़ियों में ले जाते थे। अनुसंधान अधिकारी ने कहा कि बालिकाओं से गेंग रेप जैसी बात सामने नहीं आई है। आगे अनुसंधान में ऐसा ज्ञात होता है तो फिर से पूछताछ की जाएगी।

    ब्लैकमेल कांड के सभी आरोपी समुदाय विशेष के हैं

    गौरतलब है कि ब्लैकमेल कांड के सभी आरोपी समुदाय विशेष के हैं। आरोप है कि हिन्दू लड़कियों को टारगेट कर प्रेमजाल में फंसाकर देहशोषण किया गया। अब तक 6 स्कूली छात्राओं ने बयान दर्ज करवाए हैं। समुदाय विशेष के गिरोह में 25 से भी ज्यादा लड़के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक पूर्व पार्षद सहित अब तक 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन नाबालिग हैं।

    अश्लील वीडियो फोटो खींचकर देह शोषण कर रहे थे आरोपी

    आरोप है कि बदमाश प्रवृत्ति के लड़कें पहले हिन्दू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते और फिर अश्लील वीडियो फोटो खींचकर देह शोषण कर रहे थे साथ ही उन्हें कलमा पढ़ाने व उनका धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे।