Move to Jagran APP

स्पेशल रेलगाड़ियों की संचालन अवधि जून 2019 तक बढ़ाई गई

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल गाड़ि़यों की संचालन अवधि जून 2019 तक विस्तार कर दिया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 01:09 PM (IST)Updated: Thu, 27 Dec 2018 01:09 PM (IST)
स्पेशल रेलगाड़ियों की संचालन अवधि जून 2019 तक बढ़ाई गई
स्पेशल रेलगाड़ियों की संचालन अवधि जून 2019 तक बढ़ाई गई

अजमेर, (जेएनएन)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल गाड़ि़यों की संचालन अवधि जून 2019 तक विस्तार कर दिया गया है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09721, 09722, जयपुर.उदयपुर.जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में 01 जनवरी 19 से 30 जून 19 तक 181 ट्रिप विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 09601, 09602 मावली.मारवाड़ जं.मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से 01 जनवरी 19 से 30 जून 19 तक 181 ट्रिप एवं मारवाड़ जं. से 02 जनवरी 19 से 01 जुलाई 19 तक 181 ट्रिप का विस्तार किया गया है।

गौरतलब है कि उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे। रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बे भी बढ़ाए हैं।

जानकारी के अनुसार यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये उनकी सुविधा के मध्यनजर अजमेर मंडल से सम्बंधित गाड़ी संख्या 19601 व 19602 उदयपुर.न्यूजलपाईगुडी.उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 05 जनवरी 19 से 26 जनवरी 19 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 07 जनवरी 19 से 28 जनवरी 19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ़, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22473 व 22474, बीकानेर.बान्द्रा टर्मिनस.बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 31 दिसम्बर 18 से 28 जनवरी 19 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 01 जनवरी 19 से 29 जनवरी 19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 22475 व 22476, हिसार.कोयम्बटूर.हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 03 जनवरी 19 से 31 जनवरी 19 तक एवं कोयम्बटूर से 05 जनवरी 19 से 02 फरवरी 19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं।

इस बढ़ोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगांव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 22987 व 22988, अजमेर.आगराफोर्ट.अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 जनवरी 19 से 31 जनवरी 19 तक 01 थर्ड एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाड़ी संख्या 12981 व 12982, दिल्ली सराय.उदयपुर. दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 01 जनवरी 19 से 31 जनवरी 19 तक एवं उदयपुर से 03 जनवरी 19 से 01 फरवरी 19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गांव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.