Move to Jagran APP

राजस्थान में चोरी करने वाली महिला गिरोह की छह सदस्य गिरफ्तार Jaipur News

Woman Arrested in theft case. राजस्थान के जयपुर में चोरी करने वाली महिला गिरोह की छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 07:20 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 07:20 PM (IST)
राजस्थान में चोरी करने वाली महिला गिरोह की छह सदस्य गिरफ्तार Jaipur News
राजस्थान में चोरी करने वाली महिला गिरोह की छह सदस्य गिरफ्तार Jaipur News

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ध्यान बंटाकर राहगीर और खरीदारी करने वाली महिलाओं के बैग में चीरा लगाकर नकदी व कीमती सामान चुराने वाली यूपी की महिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह महिला जेबतराश को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग को पकड़ने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को ऐसी संभावित जगहों पर साड़ी पहनाकर व बैग देकर खरीदारी करने का जाल बिछाया गया। इसमें यह गैंग फंस गई और वे पकड़ी गई। गैंग में शामिल महिलाओं से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि शहर के कई इलाकों में यूपी की महिला चोर गैंग सक्रिय है।

loksabha election banner

डीसीपी नार्थ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं में रेशमा कुरैशी (28) बापू नगर अहमदाबाद, फैजवी खां (20) शहजादी कुरैशी (25) और शहाना(25) व जैनब (20) निवासी बरेली, यूपी और सन्नो (25) निवासी आगरा यूपी की रहने वाली है। एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के मुताबिक जयपुर के ऋषि गालव नगर निवासी सुनील कुमार जागा और उनकी पत्नी 30 जुलाई को साड़ी खरीदने पुरोहित जी का कटला बड़ी चौपड़ गए थे। वहां हनुमान मंदिर के पास अर्जुन मेचिंग सेंटर पर साड़ी खरीद रहे थे, तभी बुरका पहने दो औरतें वहां पहुंची।

उन्होंने सुनील की पत्नी के हाथ में टंगे बैग के चीरा लगाकर पर्स में रखे 12 सौ रुपये, सोने की चेन व अंगूठी चुरा ली। ये महिलाएं मौके से भागने लगी, तभी भनक लगने पर दंपत्ति ने हल्ला मचा दिया और लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़कर माणकचौक थाने में सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए। इसमें जेबतराशी करते गैंग नजर आ रही थी। इसके बाद थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़, एसआई महिराम व एएसआई हरिओम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में महिला पुलिसकर्मी ममता, माया व सुमनलता को भी शामिल किया। इन्हें संभावित जगहों पर साड़ी पहनाकर व हाथ में बैग देकर भेजा जैसे ही इस गैंग ने महिला पुलिसकर्मी के बैग में चीरा लगाने का प्रयास किया और वे पकड़ी गईं। 

यह भी पढ़ेंः नशीला पेय पिलाकर कारें चुनाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.