Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: कोटा में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 05:32 PM (IST)

    Rajasthan तेज रफ्तार लग्जरी कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। परिवार के मुखिया दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी बीनू और बेटा रमेश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    Hero Image
    कोटा में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के कोटा में गुरुवार देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार लग्जरी कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। परिवार के मुखिया दिनेश (45) की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी बीनू और बेटा रमेश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश कोटा शहर की सब्जी मंडी में ठेला लगाता था। घटना से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार सुबह नयापुरा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा कर मामला शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद कार चालक फरार

    हादसे में मारे गए व्यक्ति के रिश्तेदार दिलखुश ने बताया कि एमबीएस अस्पताल के सामने फुटपाथ पर दिनेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहा था। देर रात करीब एक बजे तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार ने दिनेश, बीनू बाई और रमेश को रौंद दिया। हादसे में दिनेश की मौत के पर ही मौत हो गई। आसपास सो रहे अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जब तक कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उप अधीक्षक कालूराम ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया। कार चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, जयपुर राजमार्ग पर बिलाड़ा के निकट जुड़ली फाटक के पास देर रात हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। सभी चूरु के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से दो को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है। घटना देर रात 1:00 बजे की है। यहां बोलेरो ट्राली से टकरा गई। बोलेरो में कुल नौ लोग सवार थे। नौ लोगों में से छह लोगों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए हैं।