अजमेर, राज्य ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 आगामी 12 से 15 फरवरी को आयोजित करेगा। आयोग के सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी अभ्यर्थी को 5 फरवरी 23 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त करनी होगी।

अभ्यर्थी को समय रहते डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र

आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी लाना होगा।

कोविड 19 नियमों का भी पालन करना होगा जरूरी

सचिव अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोविड 19 नियमों का भी पालन करना जरूरी होगा। 12 फरवरी 23 को ग्रुप ए के लिए सुबह 10 से 12 की पारी में जी के और साइकोलॉजी शिक्षा तथा दोपहर 2 से 4 बजे की पारी में ग्रुप बी के लिए जी के व साइकोलॉजी शिक्षा का पेपर होगा। 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे की पारी में ग्रुप ए के लिए सोशल साइंस ढाई से पांच बजे की पारी में हिन्दी की परीक्षा होगी।

ग्रुप बी के अभ्यर्थियों के लिए 1114 फरवरी को सबुह 10 से साढे बारह बजे की पारी में साइंस की परीक्षा व ढाई से पांच बजे की पारी में संस्कृत की परीक्षा होगी। 15 फरवरी को ग्रुप बी के लिए ही सुबह 10 बजे की पारी में गणित की तथा दोपहर ढाई बजे की पारी में इंग्लिश की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- Fact Check: यूएई के शहर का नाम 'अल हिंद' रखने के पीछे नहीं है हिंदुस्तान से कोई लेना-देना

यह भी पढ़ें- New Income Tax Slab 2023: अगर पर्याप्त कटौती है तो ओल्ड स्कीम आपके लिए बेहतर, नहीं तो नई स्कीम में ही फायदा

Edited By: Ashisha Singh Rajput