जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सात जिलों में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर एवं कोटा जिलों में पुलिस ने कार्रवाई कर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा एवं मृतक आनंदपाल सिंह की गैंग के 652 बदमाशों को 350 स्थानों से गिरफ्तार किया है।

सात जिलों के 2920 पुलिसकर्मियों ने रविवार सुबह एक साथ बदमाशों के ठिकानों पर छापेमार कर गैंगस्टर पर लगाम लगाने की कोशिश की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक के पास वो बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिली, जो आनंदपाल इस्तेमाल करता था।

आनंदपाल की करीब चार पहले पुलिस के साथ मुठभेड में मौत हो गई थी। रविवार सुबह पांच बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई प्रांरभ की,जो साढ़े दस बजे खत्म हुई। बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, चूरू के पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अपनी टीमों के साथ एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापे मारे।

छापेमारी में बड़ा हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह पकड़ा गया। राजसिंह बीकानेर में गजनेर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से पुलिस को छह पिस्टल, 44 बुलेट और एक बुलेट प्रूफ जैकेट मिली है। राजू सिंह आनंदपाल का पुराना साथी रहा हैं। राजू के पास जो बुलेट फ्रूफ जैकेट मिला है। एक लाख के इनामी गैंगस्टर रोहित गोदारा का साथी हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत भी पकड़ा गया। रामावत के पास से पिस्टल और बुलेट मिली।

इसी तरह लारेंस के साथी कुलदीप और आशीष भी गिरफ्तार किए गए हैं। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस का सोच है कि अपराधी खुली हवा में सांस नहीं लेना चाहिए। अपराधी अगर बाहर है तो वह अपराध करेगा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के मुकदमों को एक साथ जोड़कर कर न्यायालय के सामने रखा जाएगा। इससे उन्हें जमानत नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। इनमें कोटा में 247,जोधपुर में 100,उदयपुर में 125,बीकानेर में 42 और श्रीगंगानगर में 52,चुरू में 18 एवं हनुमानगढ़ में 48 बदमाशों को पकड़ा गया है। श्रीगंगानगर में गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 22 लारेंस गैंग में शामिल हैं।

Edited By: Devshanker Chovdhary