Move to Jagran APP

Rajasthan: मंत्री अशोक चांदना ने जलालत भरे पद से मांगी मुक्ति, सीएम गहलोत बोले- काम के तनाव में दिया बयान

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने सीएम को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर दीजिए। मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दीजिएगा क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 09:04 AM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 11:27 AM (IST)
Rajasthan: मंत्री अशोक चांदना ने जलालत भरे पद से मांगी मुक्ति, सीएम गहलोत बोले- काम के तनाव में दिया बयान
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने सीएम को किया ट्वीट।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान की गहलोत सरकार की एकबार फिर किरकिरी हुई है। खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार रात ट्वीट कर सीएम से उन्हें पद से मुक्त करने की बात कही है। चांदना ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर दीजिए। मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दीजिएगा, क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं। दरअसल, चांदना अपने विभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य सचिव रांका के हस्तक्षेप के कारण कई दिनों से नाराज चल रहे हैं।

loksabha election banner

वहीं अब इस मामले में सीएम गहलोत ने कहा कि मंत्री चांदना काम के बहुत दबाव में है। और काम के तनाव में आकर ही यह बयान दिया गया होगा। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह इसको लेकर मंत्री से जल्द बात करेंगे।

प्रताप सिंह खाचरियावास बोले, सुलझा लेंगे मामला

मामले को तूल पड़ता देख राजस्थान के दूसरे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सीएम इस मामले पर बात करेंगे और नाराजगी दूर करेंगे। अशोक चांदना के ट्वीट को गंभीरता से लेना पार्टी की जिम्मेदारी है। मैं चांदना से व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा। 

विभाग के अधिकारी नहीं मान रहे निर्देश

विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देश नहीं मानने से नाराज चांदना ने गुरुवार रात ट्वीट किया और सीएम गहलोत को टैग किया। चंदना राजस्थान सरकार में खेल और युवा मामले, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि रांका को लेकर पहले भी कुछ मंत्री और विधायक नाराजगी जता चुके हैं।

कांग्रेस नेता गणेश गोगरा ने हाल ही में दिया इस्तीफा

पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता गणेश गोगरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है और स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों द्वारा उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

सतीश पूनिया बोले-2023 के रुझान आने लगे

इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, "जहाज डूब रहा है...2023 के रुझान आने शुरू हो गए हैं।" राज्य की नौकरशाही में राजनीतिक उथल-पुथल चिंता का विषय है क्योंकि राज्यसभा चुनाव नजदीक हैं जहां हर वोट महत्वपूर्ण है।

Koo App

राजस्थान में स्किल डेवलपमेंट और यूथ अफेयर्स मंत्री अशोक चांदना जी ने अपने पदभार को " जलालत" भरा बताते हुए गहलोत जी से मुक्त करने की मांग की है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे युवा द्वारा ये शब्द कहना कांग्रेस सरकार को सामंतवादी साबित करता है। युवा मामलों के मंत्री यदि जलालत का अनुभव कर रहे हैं तब राज्य के युवाओं का सोचिए? #Rajasthan

View attached media content - Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) 26 May 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.