Move to Jagran APP

Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले, सवाल उठाना सचिन पायलट का भी अधिकार

Ashok Gehlot In Jodhpur. उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 01:44 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 02:13 PM (IST)
Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले, सवाल उठाना सचिन पायलट का भी अधिकार
Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले, सवाल उठाना सचिन पायलट का भी अधिकार

जोधपुर, संवाद सूत्र। Ashok Gehlot In Jodhpur. राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि केवल विपक्ष ही सवाल खड़े नहीं कर सकता। सत्ता के लोग भी सवाल कर सकते हैं, यह उनका अधिकार है। सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। यह पद भी गरिमामय है, इसलिए यह उनका अधिकार भी है।

loksabha election banner

गहलोत ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में जिन बच्चों की मौत हुई है, वे उस अस्पताल के नहीं थे बाहर के थे। उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत इस मामले को तूल दिया गया। मामले को फैलाने और प्रदेश की बदनामी के लिए दिल्ली से मीडिया बुलाया गया।

गौरतलब है कि पायलट ने कोटा में हुई नवजातों की मौत के मामले में सरकार द्वारा जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई थी। राजस्थान में टिड्डी दलों के आतंक पर केंद्र सरकार को घेरते हुए गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिनों जोधपुर आए, लेकिन टिड्डी हमले को लेकर उन्होंने एक बात भी नहीं कही। जबकि उस समय भी राज्य सरकार ने टिड्डी दल के हमले को लेकर समूचे पश्चिमी राजस्थान की स्थिति से अवगत करवाया जा चुका था।

वहीं, अपनी ही सरकार के कामकाज के तरीकों से नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में 36 दिन में 113 बच्चों की मौत सहित अन्य अस्पतालों के हालात को लेकर अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहरा चुके पायलट सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।

सोनिया गांधी के निर्देश पर पायलट कोटा का दौरा कर के आए और उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करनी होगी। पायलट बच्चों की मौत सहित अन्य मामलों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट हमारे उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हैं। दोनों पद महत्वपूर्ण है। पायलट खुलकर अपने सुझाव दें। हम उन पर अमल करेंगे।

यह भी पढ़ेंः साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज में डूबी गहलोत सरकार खरीदेगी 200 करोड़ का विमान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.