Move to Jagran APP

राहुल गांधी बोले, पीएम मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं

Rahul Gandhi in Rajasthan. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 01:57 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 06:08 PM (IST)
राहुल गांधी बोले, पीएम मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं
राहुल गांधी बोले, पीएम मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं

नरेन्द्र शर्मा, सूरतगढ़/बूंदी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने सूरतगढ़ और बूंदी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ देश बांटने की विचारधारा है तो दूसरी तरफ भाईचारा, प्यार और लोगों को जोड़ने की विचारधारा है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में पीएम नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे है, एक प्राइवेट हवाईजहाज वालों का और दूसरा गरीबों, किसानों एवं बेरोजगारों का है। इस देश का झंडा एक है तो हिंदुस्तान भी एक होना चाहिए। मोदी के हिंदुस्तान में सिर्फ अमीर लोग ही सपने देख सकते हैं। अपने न्यूनतम आय के वादे की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी। देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी गरीबों को मिटाना चाहते हैं, कांग्रेस गरीबी को मिटाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के बाद जीएसटी को खत्म कर एक सरल टैक्स लागू किया जाएगा। उन्होंने सत्ता में आने पर बेरोजगारों को लोन,रोजगार के साधन उपलब्ध कराने और किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा भी किया।

पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख नहीं आया, रोजगार छिन गए, गब्बर सिंह टैक्स आ गया, उल्टा मोदी लोगों की जेब से छीनकर पैसे नीरव मोदी जैसों को दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए काले धन वालों की मदद की गई। उन्होंने कहा कि मोदी चौकीदार जरूर हैं, लेकिन आम लोगों के नहीं हैं। वे नीरव मोदी और अनील अंबानी के चौकीदार हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने कभी किसान और बेरोजगार के चौकीदार देखा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा पर मोदी ने संसद में भाषण दिया। मोदी ने कहा कि मनरेगा सबसे बेकार योजना है। मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी जनता से गड्ढा खुदवाती है। उन्हें मनरेगा समझ नहीं आई, उन्हें ये भी नहीं पता कि जब यूपीए की सरकार थी, तब मनरेगा ने, भोजन के अधिकार ने, किसान कर्जमाफी ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।

अमित शाह और जेटली को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में 750 करोड़ रुपये बदल लिए। उनके बेटे का व्यापार 50 हजार रुपये से 750 करोड़ रुपये का बन गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली के खाते में मेहुल चौकसी ने पैसे डाले। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने भी इस मौके पर संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.