Rajasthan Crime: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में दाखिल युवती से निजी एम्बुलेंस सहायक ने किया दुष्कर्म
उसके साथ आया रिश्तेदार अस्पताल में ही मिले निजी एम्बुलेंस सहायक राजेश नामक युवक से पुराना परिचय निकलने पर उसके भरोसे युवती को छोड़ कर अन्यत्र काम से च ...और पढ़ें

अजमेर, संवाद सूत्र। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंची महिला से कथित निजी एम्बुलेंस सहायक द्वारा ही दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस व्रताधिकारी छवि शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना है कि पुलिस ने संदिग्ध आरोपी युवक राजेश को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार अजमेर के ही पहाड़गंज क्षेत्र की रहने वाली युवती सामान्य बीमारी के उपचार के लिए अपने रिश्तेदार के साथ जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंची थी। यहां आपातकालीन यूनिट में उसे भर्ती कर ड्रिप लगाई गई थी। इस दौरान उसके साथ आया रिश्तेदार अस्पताल में ही मिले निजी एम्बुलेंस सहायक राजेश नामक युवक से पुराना परिचय निकलने पर उसके भरोसे युवती को छोड़ कर अन्यत्र काम से चला गया। बताते हैं कि वही निजी एम्बुलेंस सहायक पीड़ित युवती की जांच कराने के बहाने उसे अन्यत्र ले गया था।
उलटे—सुलटे कपड़े पहना कर अस्पताल ले आया
घटना का तब पता चला जब युवती के परिवारजन पुन: हॉस्पिटल पहुंचे तो युवती के पहने हुए कपड़े उलटे—सुलटे थे। पूछताछ मेें युवती ने बेहोशी की अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म किया जाना बताया। घटना का खुलासा होने पर हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले से परिवारजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि कथित दुष्कर्मी राजेश हॉस्पिटल परिसर में नजदीक ही युवती को कही ले गया जब वह युवती की जांच कराने के बहाने गया था। फिर जल्दबाजी में उसे उलटे—सुलटे कपड़े पहना कर अस्पताल ले आया।
पुलिस पुख्ता जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी
डिप्टी पुलिस अधिकारी छवि शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संदिग्ध दुष्कर्मी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटनास्थल की तस्दीक कराया जाना भी शेष है। हॉस्पिटल के आपातकालीन यूनिट में उपस्थित स्टाफ का कहना है कि यहां युवती को भर्ती नहीं किया गया था। उसे प्राथमिक राहत देने के लिए ड्रिप लगाई गई थी। हॉस्पिटल में किसी तरह का दुष्कर्म नहीं हुआ। पुलिस सभी पुख्ता जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी।
अजमेर केंद्रीय कारागार का बजा सायरन; हुई मॉक ड्रिल..
अजमेर, जयपुर रोड स्थित केंद्रीय कारागार का सायरन मंगलवार दोपहर अचानक बजने लगा। सायरन बजने के साथ ही कारागार में तैनात पुलिस आरक्षी में दौड़—भाग शुरू हो गई। कारागार परिसर में चहुंओर सतर्कता बढ़ गई। संबंधित अधिकारियों की गाड़ियां भी करागार पहुंचने लगी। बताया गया कि हाल ही में राजस्थान की एक जेल से स्टील की थाली का औजार व कम्बल की रस्सी बनाकर फरार हुए तीन कैदियां की घटना से सबक लेते हुए अजमेर कारागार में मॉकड्रिल को अंजाम दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।