कोटा, राजस्थान। राजस्थान के बारां जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक अपनी ही लिव-इन पार्टनर की 13 साल की बेटी के साथ एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने कहा कि राजस्थान के बारां जिले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति को अपने लिव-इन पार्टनर की 13 वर्षीय बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग गर्भवती हो गई है।

आरोपी की पहचान केदार सिंह के रूप में हुई है और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

छाबड़ा पुलिस थाने के एसएचओ राजेश मीणा ने कहा कि सिंह शराबी था और करीब आठ से नौ महीने से लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और यौन शोषण कर रहा था।

करीब 11 महीने पहले लड़की की मां की मौत हो गई और उसके कुछ समय बाद ही आरोपी ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: वसुंधरा राजे पहुंची डूंगरपुर जिले के चितरी गांव, ग्रामीणों के बीच पहुंचकर की स्कूटी की सवारी

यह भी पढ़ें- उदयपुर में बजरंग दल के संयोजक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस

Edited By: Babli Kumari