Move to Jagran APP

Udaipur News: दिल्ली की तरह कार चालक ने युवक को दो सौ मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

लोगों से पैसा मांगकर गुजर-बसर करने वाले इस युवक को तेज रफ्तार आल्टो कार ने अपनी चपेट में लिया और दो सौ मीटर दूर आयुर्वेद हॉस्पिटल तक उसे घसीटकर ले गया। उसे घायल समझकर स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान निकल गई।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraPublished: Mon, 06 Feb 2023 11:07 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 11:07 PM (IST)
Udaipur News: दिल्ली की तरह कार चालक ने युवक को दो सौ मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत
कार चालक एक युवक को दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

उदयपुर, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में जिस तरह अंजली नामक युवती को कार घसीटकर ले गई, उसी तर्ज की एक घटना उदयपुर में भी सामने आई है। बीती रात की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला तो इसका पता चला। जिसमें कार चालक एक युवक को दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की इस घटना में मौत हुई उसकी पहचान हेमराज के रूप में हुई, जो मालदास स्ट्रीट में बैठा रहता था।

loksabha election banner

सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला आया सामने

लोगों से पैसा मांगकर गुजर-बसर करने वाले इस युवक को तेज रफ्तार आल्टो कार ने अपनी चपेट में लिया और दो सौ मीटर दूर आयुर्वेद हॉस्पिटल तक उसे घसीटकर ले गया। उसे घायल समझकर स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। हादसे के 2 दिन बाद सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही इसका पता चला कि उसकी मौत इस वजह से हुई। उससे पहले लोग और पुलिस यही समझ रही थी कि वह किसी अज्ञात वाहन की टकराकर गिर गया होगा।

घंटाघर थाना पुलिस ने बताया कि हेमराज की मौत के बाद उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह सीसारमा क्षेत्र का रहने वाला था लेकिन माता-पिता की मौत के बाद पिछले कई महीनों से इसी बाजार में रह रहा था।

सीसारमा में उसकी मौसी मांगीबाई रहती है, जिसने बताया कि हेमराज भीख मांगकर ही गुजारा करता था। परिवार में कोई नहीं होने पर वह अपने घर भी नहीं आता था। आर्थिक हालात अच्छी नहीं होने से उसने अंतिम संस्कार किए जाने से भी इंकार कर दिया।

जिसके बाद बैकुण्ठ सेवा संस्थान ने उसका अंतिम संस्कार कराया था। इधर, पुलिस कार के नंबर के आधार पर उसके चालक का पता लगा रही है। इधर, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कार के घसीटे जाने से उसके गले और पेट के हिससों में इतनी गहराई से चोट आई कि उसकी पसलियां तक टूट गई थीं।

छाती और सिर पर भी गहरी चोट थी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में अंजली नामक एक युवती को एक कार चालक कई किलोमीटर तक घसीटकर ले गया और उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान में पेट्रोल पंप पर लगी आग का करीब 3 साल पुराना वीडियो हालिया आर्थिक संकट के नाम पर वायरल

यह भी पढ़ें- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.